ETV Bharat / state

सावधान! लॉकडाउन का किया उल्लंघन तो बजेगा अलार्म - लॉकडाउन का उल्लंघन

यूपी के वाराणसी जिले में युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया ने कोविड-19 स्मार्ट पुलिस अलर्ट डिवाइस का आविष्कार किया है. यह डिवाइस सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन होने पर अलार्म बजाने लगेगा. साथ ही नजदीकी थाने या चौकी में पुलिस को फोन कर सूचना भी देगा.

varanasi news
कोविड-19 स्मार्ट पुलिस अलर्ट डिवाइस.
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 6:03 PM IST

वाराणसी: कोविड-19 ने आज पूरे विश्व के अधिकांश बड़े देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. अधिकांश देशों में लॉकडाउन लागू है और इसका पालन करवाने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही है. वहीं कुछ लोग हैं कि मान ही नहीं रहे, जिसके चलते बीमारी बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए वाराणसी के युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया ने कोविड-19 स्मार्ट पुलिस अलर्ट डिवाइस तैयार किया है. जो लॉकडाउन तोड़ने वालों को देखते ही अलार्म बजाने लगेगा. साथ ही नजदीकी थाने या चौकी को फोन कर पुलिस को भी सूचना दे देगा.

श्याम चौरसिया ने कोविड-19 स्मार्ट पुलिस अलर्ट डिवाइस का अविष्कार किया.

पहले भी कर चुके हैं कई अविष्कार
श्याम चौरसिया हमेशा से ही एक से बढ़कर एक जुगाड़ू चीज बनाते रहते हैं. लिपस्टिक गन हो या फिर गोली चलाने वाले झुमके, ऐसे कई अविष्कार श्याम कर चुके हैं. अब उन्होंने कोविड-19 स्मार्ट पुलिस अलर्ट डिवाइस का अविष्कार किया है. यह डिवाइस महज दो से ढाई हजार रुपये के खर्च में बनाया गया है. इसमें मोबाइल बैटरी, सेंसर और पंखे के कुछ पार्ट्स और कुछ तकनीकी उपकरणों का उपयोग कर बनाया गया है. यह बैटरी से संचालित होता है.

सेंसर भीड़ को महसूस कर बजाएगा अलार्म
श्याम का कहना है कि इसका फायदा यह होता है कि जब भी एक से ज्यादा लोग इकट्ठा होते हैं. तब इसमें लगा सेंसर वाइब्रेशन को महसूस कर उसे सेंस करता है. सबसे पहले इसमें लगा अलार्म बजना शुरू होता है. उसके बाद भी जब 10 सेकेंड तक भीड़ नहीं हटती तो डिवाइस में लगे दो सिम कार्ड खुद से एक्टिव होते हैं और इसमें सेव किए गए नंबर पर कॉल करने लगते हैं.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: एक्स-रे शीट से बनाया फेस स्क्रीन कवर, लागत महज 60 रुपये

पुलिस को खुद ही करेगा कॉल
डिवाइस में लगी सिम के एक्टिव होने पर यह नजदीकी थाने या 112 नंबर पर कॉल कर देगा. इसमें इन नंबरों के अलावा और भी नंबर सेव कर सकते हैं. फिलहाल श्याम के इस जुगाड़ू डिवाइस के तैयार होने के बाद इनके मोहल्ले के लोग डिवाइस के डर से दूरी ही बनाकर रह रहे हैं.

वाराणसी: कोविड-19 ने आज पूरे विश्व के अधिकांश बड़े देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. अधिकांश देशों में लॉकडाउन लागू है और इसका पालन करवाने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही है. वहीं कुछ लोग हैं कि मान ही नहीं रहे, जिसके चलते बीमारी बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए वाराणसी के युवा वैज्ञानिक श्याम चौरसिया ने कोविड-19 स्मार्ट पुलिस अलर्ट डिवाइस तैयार किया है. जो लॉकडाउन तोड़ने वालों को देखते ही अलार्म बजाने लगेगा. साथ ही नजदीकी थाने या चौकी को फोन कर पुलिस को भी सूचना दे देगा.

श्याम चौरसिया ने कोविड-19 स्मार्ट पुलिस अलर्ट डिवाइस का अविष्कार किया.

पहले भी कर चुके हैं कई अविष्कार
श्याम चौरसिया हमेशा से ही एक से बढ़कर एक जुगाड़ू चीज बनाते रहते हैं. लिपस्टिक गन हो या फिर गोली चलाने वाले झुमके, ऐसे कई अविष्कार श्याम कर चुके हैं. अब उन्होंने कोविड-19 स्मार्ट पुलिस अलर्ट डिवाइस का अविष्कार किया है. यह डिवाइस महज दो से ढाई हजार रुपये के खर्च में बनाया गया है. इसमें मोबाइल बैटरी, सेंसर और पंखे के कुछ पार्ट्स और कुछ तकनीकी उपकरणों का उपयोग कर बनाया गया है. यह बैटरी से संचालित होता है.

सेंसर भीड़ को महसूस कर बजाएगा अलार्म
श्याम का कहना है कि इसका फायदा यह होता है कि जब भी एक से ज्यादा लोग इकट्ठा होते हैं. तब इसमें लगा सेंसर वाइब्रेशन को महसूस कर उसे सेंस करता है. सबसे पहले इसमें लगा अलार्म बजना शुरू होता है. उसके बाद भी जब 10 सेकेंड तक भीड़ नहीं हटती तो डिवाइस में लगे दो सिम कार्ड खुद से एक्टिव होते हैं और इसमें सेव किए गए नंबर पर कॉल करने लगते हैं.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: एक्स-रे शीट से बनाया फेस स्क्रीन कवर, लागत महज 60 रुपये

पुलिस को खुद ही करेगा कॉल
डिवाइस में लगी सिम के एक्टिव होने पर यह नजदीकी थाने या 112 नंबर पर कॉल कर देगा. इसमें इन नंबरों के अलावा और भी नंबर सेव कर सकते हैं. फिलहाल श्याम के इस जुगाड़ू डिवाइस के तैयार होने के बाद इनके मोहल्ले के लोग डिवाइस के डर से दूरी ही बनाकर रह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.