ETV Bharat / state

वाराणसी के तुलसी घाट गंगा में स्नान के चार युवकों के साथ हादसा, एक की मौत - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

वाराणसी के तुलसी घाट पर गंगा स्नान के दौरान चार युवक डूब गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने जैसे-तैसे तीन युवकों को बचाया जबकि घटना में एक की मौत हो गई.

ETV BHARAT
तुलसी घाट गंगा
author img

By

Published : May 1, 2022, 10:35 PM IST

वाराणसी : काशी के भेलूपुर थाना अंतर्गत तुलसी घाट पर प्रयागराज से बनारस स्नान करने आए पांच युवक गंगा में डूबने लगे. जैसे-तैसे नाविकों ने चार युवकों को बचा लिया पर एक युवक की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही गोताखोर मौके पर पहुंचे और गंगा से युवक के शव को निकाला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय के बीएसई प्रथम वर्ष का छात्र टिंकू कुशवाहा अपने साथी रितेश श्रीवास्तव, विष्णु सोनी, सौरभ श्रीवास्तव, राज कुशवाहा के साथ रविवार को प्रयागराज से तुलसीघाट गंगा स्न्नान करने आया था. बताया जाता है कि स्नान के दौरान अचानक टिंकू गहरे पानी में डूबने लगा. उसके साथी उसे बचाने गए तो वह भी डूबने लगे. घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे चार युवकों को डूबने से बचाया. टिंकू का कुछ पता नहीं चल सका.

यह भी पढ़ें- कोविड की चपेट में आ चुके लोगों को भविष्य में होने वाले खतरे पर बीएचयू में होगी शोध

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही गोताखोर मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान चलाकर टिंकू को गंगा से बाहर निकाला. हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल भेज दिया गया. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. टीकू कुशवाहा प्रयागराज के हनुमान गंज का रहने वाला था. गंगा में स्नान करने से पहले पांचों दोस्तों ने एक साथ सेल्फी ली थी. काफी देर तक नहाने के बाद टिंकू गहरे पानी में चला गया. इससे उसकी मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी : काशी के भेलूपुर थाना अंतर्गत तुलसी घाट पर प्रयागराज से बनारस स्नान करने आए पांच युवक गंगा में डूबने लगे. जैसे-तैसे नाविकों ने चार युवकों को बचा लिया पर एक युवक की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही गोताखोर मौके पर पहुंचे और गंगा से युवक के शव को निकाला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय के बीएसई प्रथम वर्ष का छात्र टिंकू कुशवाहा अपने साथी रितेश श्रीवास्तव, विष्णु सोनी, सौरभ श्रीवास्तव, राज कुशवाहा के साथ रविवार को प्रयागराज से तुलसीघाट गंगा स्न्नान करने आया था. बताया जाता है कि स्नान के दौरान अचानक टिंकू गहरे पानी में डूबने लगा. उसके साथी उसे बचाने गए तो वह भी डूबने लगे. घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे चार युवकों को डूबने से बचाया. टिंकू का कुछ पता नहीं चल सका.

यह भी पढ़ें- कोविड की चपेट में आ चुके लोगों को भविष्य में होने वाले खतरे पर बीएचयू में होगी शोध

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही गोताखोर मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान चलाकर टिंकू को गंगा से बाहर निकाला. हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल भेज दिया गया. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. टीकू कुशवाहा प्रयागराज के हनुमान गंज का रहने वाला था. गंगा में स्नान करने से पहले पांचों दोस्तों ने एक साथ सेल्फी ली थी. काफी देर तक नहाने के बाद टिंकू गहरे पानी में चला गया. इससे उसकी मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.