वाराणसी: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह एक ऐसा नाम है, जो यूपी-बिहार और पूरे देश में भोजपुरी लवर्स के लिए भगवान से कम नहीं है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह को सुपरस्टार कहा जाता है. पवन सिंह का लुक और स्वैग चाहकर भी कई बड़े भोजपुरी स्टार हासिल नहीं कर पाते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि पवन सिंह बहुत ही जबरदस्त तरीके से अपनी फिटनेस को मेंटेन रखते हैं. अपने बॉडी वेट के साथ ही चेहरे का पूरा ध्यान रखना पवन सिंह के रूटीन में शामिल है.
यही वजह है कि पवन सिंह जिम में घंटो पसीना बहाते हैं. पवन सिंह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जिम की तस्वीरें और वीडियो भी साझा करते हैं. लेकिन, क्या पवन सिंह कुछ साल पहले ऐसे थे? जवाब है नहीं. क्योंकि 2012 में पवन सिंह की हिट फिल्म "डोली चढ़ के दुल्हन ससुराल चली" थी. जिसमें पवन सिंह का ऐसा लुक नजर आया था. जिसे देखकर आप अंदाजा ही नहीं लगा सकते कि पवन सिंह इस वक्त जिस लुक में नजर आते हैं. उस समय एक अलग ही पवन सिंह लोगों के सामने आए थे. जो बिल्कुल पतले दुबले और अपने स्टाइल से दूर थे. लेकिन, अब पवन सिंह का ऐसा लुक है कि हर कोई इन्हे देखकर उनकी तरह ही बनना चाहता है.
दरअसल, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह कई सालों से अपना जलवा भी खेल रहे हैं. भोजपुरी फिल्मों से लेकर म्यूजिक वीडियो तक पवन सिंह का कोई जोड़ नहीं है. पवन सिंह के फिल्मों और म्यूजिक वीडियो का इंतजार उनके चाहने वाले बड़ी बेसब्री से करते हैं. पवन सिंह की भारी आवाज और डायलॉग बोलने का अंदाज बिल्कुल निराला है, लेकिन यह सब 2012 में ऐसा नहीं था.
2012 में आई उनकी फिल्म "डोली चढ़ के दुल्हन ससुराल चली" में "हो गोरी सच हू तू जन्नत के हूर" गाना खुद पवन सिंह ने गया था और यह सुपरहिट भी हुआ था. करीब 10 साल पुराने वीडियो में पवन सिंह लंबे बालों के साथ क्लीन सेव लुक में नजर आ रहे हैं. उस वक्त उनकी मूछे भी नहीं है. वर्तमान में उनकी मूंछों के लोग कायल हैं, पवन सिंह का यह लुक लोगों को किसी दबंग स्टार कर होने का एहसास करवाता है.
बिहार के आरा स्थित जोखरी गांव के रहने वाले पवन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में एक एल्बम ओढ़निया वाली से की थी. पवन सिंह की उम्र उस वक्त महज 11 साल की थी. उसके बाद से लोग पवन सिंह को जानना शुरू कर चुके थे. पहले एल्बम के रिलीज होने के 11 साल बाद 2008 में पवन सिंह का एक और एल्बम लॉलीपॉप लागेलू रिलीज हुआ. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार बन गए.
पवन सिंह ने 2007 में फिल्म रंगली चुनरिया तोहरे नाम से बतौर एक्टर साइन की. जिसके बाद उन्हे फिल्मों के ऑफर तेजी से आने लगे. फिलहाल, पवन सिंह की नई और पुरानी तस्वीरें देखकर आप अंदाजा ही नहीं लगा सकते है कि पवन सिंह के लुक में इतना जबरदस्त बदलाव हुआ है. पतले दुबले पवन सिंह आज बहुत से लोगों के लिए रोल मॉडल है. इसीलिए फिटनेस के साथ स्मार्ट लुक के लिए पवन सिंह को लोग कॉपी करते हैं.