ETV Bharat / state

जानिए भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह के फिटनेस का राज, 10 साल पुरानी तस्वीरों को देखकर नहीं पहचान पाएंगे आप - भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की 10 साल पुरानी तस्वीरें

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पवन सिंह(Bhojpuri superstar Pawan Singh) की 10 साल पुरानी तस्वीरों को देखकर आप पक्का उन्हे नहीं पहचान (10 year old pictures of Pawan Singh) पाएंगे. फिटनेस फ्रीक पवन सिंह कभी इतने पतले-दुबले और आम लड़के की तरह दिखते थे.

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पवन सिंह
भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पवन सिंह
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 6:36 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 10:34 PM IST

वाराणसी: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह एक ऐसा नाम है, जो यूपी-बिहार और पूरे देश में भोजपुरी लवर्स के लिए भगवान से कम नहीं है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह को सुपरस्टार कहा जाता है. पवन सिंह का लुक और स्वैग चाहकर भी कई बड़े भोजपुरी स्टार हासिल नहीं कर पाते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि पवन सिंह बहुत ही जबरदस्त तरीके से अपनी फिटनेस को मेंटेन रखते हैं. अपने बॉडी वेट के साथ ही चेहरे का पूरा ध्यान रखना पवन सिंह के रूटीन में शामिल है.

जिम में खूब पसीना बहाते हैं पवन सिंह
जिम में खूब पसीना बहाते हैं पवन सिंह

यही वजह है कि पवन सिंह जिम में घंटो पसीना बहाते हैं. पवन सिंह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जिम की तस्वीरें और वीडियो भी साझा करते हैं. लेकिन, क्या पवन सिंह कुछ साल पहले ऐसे थे? जवाब है नहीं. क्योंकि 2012 में पवन सिंह की हिट फिल्म "डोली चढ़ के दुल्हन ससुराल चली" थी. जिसमें पवन सिंह का ऐसा लुक नजर आया था. जिसे देखकर आप अंदाजा ही नहीं लगा सकते कि पवन सिंह इस वक्त जिस लुक में नजर आते हैं. उस समय एक अलग ही पवन सिंह लोगों के सामने आए थे. जो बिल्कुल पतले दुबले और अपने स्टाइल से दूर थे. लेकिन, अब पवन सिंह का ऐसा लुक है कि हर कोई इन्हे देखकर उनकी तरह ही बनना चाहता है.

फिटनेस फ्रिक हैं पवन सिंह
फिटनेस फ्रिक हैं पवन सिंह

दरअसल, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह कई सालों से अपना जलवा भी खेल रहे हैं. भोजपुरी फिल्मों से लेकर म्यूजिक वीडियो तक पवन सिंह का कोई जोड़ नहीं है. पवन सिंह के फिल्मों और म्यूजिक वीडियो का इंतजार उनके चाहने वाले बड़ी बेसब्री से करते हैं. पवन सिंह की भारी आवाज और डायलॉग बोलने का अंदाज बिल्कुल निराला है, लेकिन यह सब 2012 में ऐसा नहीं था.

पवन सिंह की 10 साल पुरानी तस्वीर
पवन सिंह की 10 साल पुरानी तस्वीर

2012 में आई उनकी फिल्म "डोली चढ़ के दुल्हन ससुराल चली" में "हो गोरी सच हू तू जन्नत के हूर" गाना खुद पवन सिंह ने गया था और यह सुपरहिट भी हुआ था. करीब 10 साल पुराने वीडियो में पवन सिंह लंबे बालों के साथ क्लीन सेव लुक में नजर आ रहे हैं. उस वक्त उनकी मूछे भी नहीं है. वर्तमान में उनकी मूंछों के लोग कायल हैं, पवन सिंह का यह लुक लोगों को किसी दबंग स्टार कर होने का एहसास करवाता है.

आम लड़के की तरह दिखते थे पवन सिंह
आम लड़के की तरह दिखते थे पवन सिंह


बिहार के आरा स्थित जोखरी गांव के रहने वाले पवन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में एक एल्बम ओढ़निया वाली से की थी. पवन सिंह की उम्र उस वक्त महज 11 साल की थी. उसके बाद से लोग पवन सिंह को जानना शुरू कर चुके थे. पहले एल्बम के रिलीज होने के 11 साल बाद 2008 में पवन सिंह का एक और एल्बम लॉलीपॉप लागेलू रिलीज हुआ. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार बन गए.

पतले दुबले और स्टाइल से दूर थे पवन सिंह
पतले दुबले और स्टाइल से दूर थे पवन सिंह

पवन सिंह ने 2007 में फिल्म रंगली चुनरिया तोहरे नाम से बतौर एक्टर साइन की. जिसके बाद उन्हे फिल्मों के ऑफर तेजी से आने लगे. फिलहाल, पवन सिंह की नई और पुरानी तस्वीरें देखकर आप अंदाजा ही नहीं लगा सकते है कि पवन सिंह के लुक में इतना जबरदस्त बदलाव हुआ है. पतले दुबले पवन सिंह आज बहुत से लोगों के लिए रोल मॉडल है. इसीलिए फिटनेस के साथ स्मार्ट लुक के लिए पवन सिंह को लोग कॉपी करते हैं.

पवन सिंह का लंबे बालों के साथ क्लीन सेव लुक
पवन सिंह का लंबे बालों के साथ क्लीन सेव लुक

यह भी पढ़ें: Bhojpuri cinema : भोजपुरी स्टार पवन सिंह ला रहे 'हर-हर गंगे', प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट

यह भी पढ़ें: छात्र राजनीति पर आधारित भोजपुरी फिल्म ट्रेलर रिलीज, गायक से हीरो बने अरविन्द अकेला दिखाएंगे जलवा

वाराणसी: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह एक ऐसा नाम है, जो यूपी-बिहार और पूरे देश में भोजपुरी लवर्स के लिए भगवान से कम नहीं है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह को सुपरस्टार कहा जाता है. पवन सिंह का लुक और स्वैग चाहकर भी कई बड़े भोजपुरी स्टार हासिल नहीं कर पाते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि पवन सिंह बहुत ही जबरदस्त तरीके से अपनी फिटनेस को मेंटेन रखते हैं. अपने बॉडी वेट के साथ ही चेहरे का पूरा ध्यान रखना पवन सिंह के रूटीन में शामिल है.

जिम में खूब पसीना बहाते हैं पवन सिंह
जिम में खूब पसीना बहाते हैं पवन सिंह

यही वजह है कि पवन सिंह जिम में घंटो पसीना बहाते हैं. पवन सिंह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जिम की तस्वीरें और वीडियो भी साझा करते हैं. लेकिन, क्या पवन सिंह कुछ साल पहले ऐसे थे? जवाब है नहीं. क्योंकि 2012 में पवन सिंह की हिट फिल्म "डोली चढ़ के दुल्हन ससुराल चली" थी. जिसमें पवन सिंह का ऐसा लुक नजर आया था. जिसे देखकर आप अंदाजा ही नहीं लगा सकते कि पवन सिंह इस वक्त जिस लुक में नजर आते हैं. उस समय एक अलग ही पवन सिंह लोगों के सामने आए थे. जो बिल्कुल पतले दुबले और अपने स्टाइल से दूर थे. लेकिन, अब पवन सिंह का ऐसा लुक है कि हर कोई इन्हे देखकर उनकी तरह ही बनना चाहता है.

फिटनेस फ्रिक हैं पवन सिंह
फिटनेस फ्रिक हैं पवन सिंह

दरअसल, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह कई सालों से अपना जलवा भी खेल रहे हैं. भोजपुरी फिल्मों से लेकर म्यूजिक वीडियो तक पवन सिंह का कोई जोड़ नहीं है. पवन सिंह के फिल्मों और म्यूजिक वीडियो का इंतजार उनके चाहने वाले बड़ी बेसब्री से करते हैं. पवन सिंह की भारी आवाज और डायलॉग बोलने का अंदाज बिल्कुल निराला है, लेकिन यह सब 2012 में ऐसा नहीं था.

पवन सिंह की 10 साल पुरानी तस्वीर
पवन सिंह की 10 साल पुरानी तस्वीर

2012 में आई उनकी फिल्म "डोली चढ़ के दुल्हन ससुराल चली" में "हो गोरी सच हू तू जन्नत के हूर" गाना खुद पवन सिंह ने गया था और यह सुपरहिट भी हुआ था. करीब 10 साल पुराने वीडियो में पवन सिंह लंबे बालों के साथ क्लीन सेव लुक में नजर आ रहे हैं. उस वक्त उनकी मूछे भी नहीं है. वर्तमान में उनकी मूंछों के लोग कायल हैं, पवन सिंह का यह लुक लोगों को किसी दबंग स्टार कर होने का एहसास करवाता है.

आम लड़के की तरह दिखते थे पवन सिंह
आम लड़के की तरह दिखते थे पवन सिंह


बिहार के आरा स्थित जोखरी गांव के रहने वाले पवन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में एक एल्बम ओढ़निया वाली से की थी. पवन सिंह की उम्र उस वक्त महज 11 साल की थी. उसके बाद से लोग पवन सिंह को जानना शुरू कर चुके थे. पहले एल्बम के रिलीज होने के 11 साल बाद 2008 में पवन सिंह का एक और एल्बम लॉलीपॉप लागेलू रिलीज हुआ. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार बन गए.

पतले दुबले और स्टाइल से दूर थे पवन सिंह
पतले दुबले और स्टाइल से दूर थे पवन सिंह

पवन सिंह ने 2007 में फिल्म रंगली चुनरिया तोहरे नाम से बतौर एक्टर साइन की. जिसके बाद उन्हे फिल्मों के ऑफर तेजी से आने लगे. फिलहाल, पवन सिंह की नई और पुरानी तस्वीरें देखकर आप अंदाजा ही नहीं लगा सकते है कि पवन सिंह के लुक में इतना जबरदस्त बदलाव हुआ है. पतले दुबले पवन सिंह आज बहुत से लोगों के लिए रोल मॉडल है. इसीलिए फिटनेस के साथ स्मार्ट लुक के लिए पवन सिंह को लोग कॉपी करते हैं.

पवन सिंह का लंबे बालों के साथ क्लीन सेव लुक
पवन सिंह का लंबे बालों के साथ क्लीन सेव लुक

यह भी पढ़ें: Bhojpuri cinema : भोजपुरी स्टार पवन सिंह ला रहे 'हर-हर गंगे', प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट

यह भी पढ़ें: छात्र राजनीति पर आधारित भोजपुरी फिल्म ट्रेलर रिलीज, गायक से हीरो बने अरविन्द अकेला दिखाएंगे जलवा

Last Updated : Oct 17, 2023, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.