ETV Bharat / state

योग दिवस पर बनारस में होगा अनूठा प्रयोग, गंगा की गोद में नावों में होगा योग

21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर वाराणसी में अनूठा आयोजन होने जा रहा है. इस बार गंगा घाटों पर 75 छोटी-बड़ी नावों के जरिए 75 की आकृति बनाकर योग का अद्भुत प्रदर्शन होगा. आजादी के 75 साल पूरे होने पर यह अनूठा प्रयोग हो रहा है.

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 5:45 PM IST

etv bharat
योग दिवस

वाराणसी: कोरोना काल के बाद दुनियाभर ने योग की ताकत समझी है. यही वजह है कि महामारी के बाद से योग का महत्व बढ़ गया है और लोग योग के नियमित साधक हो गए हैं. इसके चलते 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर देशभर में भव्य योग कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी है. वाराणसी में भी इस बार प्रशासनिक स्तर पर कुझ ऐसा ही आयोजन होने जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश में सबसे अलग और अनूठा होगा. पहली बार गंगा की लहरों में 75 छोटी-बड़ी नावों पर योग का आयोजन किया जाएगा. इतना ही नहीं विश्व योग दिवस के मौके पर गंगा की मणिमाला यानी घाटों पर भी योग का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा.

आजादी के 75 साल पर योग दिवस पर विशेष: कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर बनारस में होने वाले विशेष कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. इसके चलते आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बनारस में गंगा की गोद में 75 नावों को लगाया जाएगा. इसमें दो रो-रो बोट और दो स्पेशल क्रूज समेत छोटी-बड़ी नावों को मिलाकर कुल 75 नावों के जरिए 75 की आकृति बनाई जाएगी.

योग दिवस पर बनारस में होगा अनूठा प्रयोग
सेक्टर में बैठकर हो रही तैयारी: कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए अलग-अलग विभाग में अलग-अलग स्तर की ट्रेनिंग चल रही है. इसके अलावा राजघाट से लेकर रविदास घाट तक कुल 79 घाटों पर योग दिवस का कार्यक्रम कराया जाएगा. इसको सफल बनाने के लिए 19 सेक्टर में अधिकारी, 5 नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. हर घाट पर एक अधिकारी, नगर निगम के कर्मचारी और यूनानी कार्यालय से लिस्टेड ट्रेनर को लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ डीएम ने अफसरों को सिखाया योग, गिनाए फायदे

हर किसी की जिम्मेदारी हुई तय: कमिश्नर दीपक अग्रवाल के मुताबिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विश्वनाथ मंदिर प्रशासन, जिला प्रशासन समेत 10 से ज्यादा विभागों को लगाया गया है. हर विभाग की अपनी जिम्मेदारी तय की गई है. स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी लेवल की टीमें शिरकत करेंगी. सामाजिक संस्थाओं की भी बड़ी भूमिका होगी. कुल मिलाकर यह कार्यक्रम पूरे उत्तर प्रदेश में बिल्कुल अलग और अनूठा होगा. यह ऐसा मौका होगा जब गंगा की गोद में लहरों पर मौजूद नावों पर योग का आयोजन होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: कोरोना काल के बाद दुनियाभर ने योग की ताकत समझी है. यही वजह है कि महामारी के बाद से योग का महत्व बढ़ गया है और लोग योग के नियमित साधक हो गए हैं. इसके चलते 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर देशभर में भव्य योग कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी है. वाराणसी में भी इस बार प्रशासनिक स्तर पर कुझ ऐसा ही आयोजन होने जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश में सबसे अलग और अनूठा होगा. पहली बार गंगा की लहरों में 75 छोटी-बड़ी नावों पर योग का आयोजन किया जाएगा. इतना ही नहीं विश्व योग दिवस के मौके पर गंगा की मणिमाला यानी घाटों पर भी योग का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा.

आजादी के 75 साल पर योग दिवस पर विशेष: कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर बनारस में होने वाले विशेष कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. इसके चलते आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बनारस में गंगा की गोद में 75 नावों को लगाया जाएगा. इसमें दो रो-रो बोट और दो स्पेशल क्रूज समेत छोटी-बड़ी नावों को मिलाकर कुल 75 नावों के जरिए 75 की आकृति बनाई जाएगी.

योग दिवस पर बनारस में होगा अनूठा प्रयोग
सेक्टर में बैठकर हो रही तैयारी: कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए अलग-अलग विभाग में अलग-अलग स्तर की ट्रेनिंग चल रही है. इसके अलावा राजघाट से लेकर रविदास घाट तक कुल 79 घाटों पर योग दिवस का कार्यक्रम कराया जाएगा. इसको सफल बनाने के लिए 19 सेक्टर में अधिकारी, 5 नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. हर घाट पर एक अधिकारी, नगर निगम के कर्मचारी और यूनानी कार्यालय से लिस्टेड ट्रेनर को लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ डीएम ने अफसरों को सिखाया योग, गिनाए फायदे

हर किसी की जिम्मेदारी हुई तय: कमिश्नर दीपक अग्रवाल के मुताबिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विश्वनाथ मंदिर प्रशासन, जिला प्रशासन समेत 10 से ज्यादा विभागों को लगाया गया है. हर विभाग की अपनी जिम्मेदारी तय की गई है. स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी लेवल की टीमें शिरकत करेंगी. सामाजिक संस्थाओं की भी बड़ी भूमिका होगी. कुल मिलाकर यह कार्यक्रम पूरे उत्तर प्रदेश में बिल्कुल अलग और अनूठा होगा. यह ऐसा मौका होगा जब गंगा की गोद में लहरों पर मौजूद नावों पर योग का आयोजन होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.