ETV Bharat / state

योग गुरु बाबा रामदेव बोले- सनातन धर्म को गाली देने वालों को 2024 में मिलेगा मोक्ष - वाराणसी में योग गुरु बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म पर (Sanatan controversial comment Protest) अनरगल बयानबाजी करने वालों को आड़े हाथ लिया. कहा कि अगले साल इन लोगों को जवाब मिल जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 6:17 PM IST

वाराणसी में योग गुरु बाबा रामदेव ने सनातन विरोधियों पर निशाना साधा.

वाराणसी : योग गुरु बाबा रामदेव शुक्रवार को वाराणसी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की तरफ से सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा जो भी लोग सनातन धर्म पर प्रहार कर रहे हैं उन सभी को 2024 में मोक्ष मिलने वाला है.

बिहार के शिक्षा मंत्री को आड़े हाथ लिया : बिहार के शिक्षा मंत्री की तरफ से रामचरितमानस की तुलना पोटेशियम साइनाइड से करने पर बाबा रामदेव ने कहा कि जो लोग सनातन धर्म को गाली दे रहे हैं, उन्हें अगले साल जवाब मिल जाएगा. मीडिया से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि काशी एक शाश्वत नगरी है. यह अनादि और अनंत शिव की उपासना होती है. अपने पूरे वैभव के साथ काशी विश्व के आकर्षण का केंद्र बन चुकी है. हेल्थ टूरिज्म, रिलिजियस एंड स्पिरिचुअल टूरिज्म, नॉलेज टूरिज्म में भी इजाफा हुआ है.

बिहार के शिक्षामंत्री का मथुरा के संतों ने विरोध किया.

बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान पर मथुरा के संत नाराज : बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हिंदुओं के पवित्र रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया. इस पर वृंदावन के साधु-संतों ने नाराजगी जताई. कहा कि ऐसे मंत्रियों के खिलाफ बर्खास्त करके देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए. जब शिक्षा मंत्री इस तरह की बयानबाजी देते हैं तो शिक्षा प्रणाली की हालत क्या होगी. वृंदावन के साधु-संत और सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव की बुद्धि खराब हो चुकी है. दिनेश शर्मा ने बताया बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने कहा कि शिक्षा मंत्री ऐसे बयान देकर अपनी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : सनातन धर्म को खत्म करने के लिए इंडिया का गठबंधन, पटना में असम सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना

सनातन धर्म विवाद पर बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता- हम उनकी सद्बुद्धि की कामना करते हैं

वाराणसी में योग गुरु बाबा रामदेव ने सनातन विरोधियों पर निशाना साधा.

वाराणसी : योग गुरु बाबा रामदेव शुक्रवार को वाराणसी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की तरफ से सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा जो भी लोग सनातन धर्म पर प्रहार कर रहे हैं उन सभी को 2024 में मोक्ष मिलने वाला है.

बिहार के शिक्षा मंत्री को आड़े हाथ लिया : बिहार के शिक्षा मंत्री की तरफ से रामचरितमानस की तुलना पोटेशियम साइनाइड से करने पर बाबा रामदेव ने कहा कि जो लोग सनातन धर्म को गाली दे रहे हैं, उन्हें अगले साल जवाब मिल जाएगा. मीडिया से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि काशी एक शाश्वत नगरी है. यह अनादि और अनंत शिव की उपासना होती है. अपने पूरे वैभव के साथ काशी विश्व के आकर्षण का केंद्र बन चुकी है. हेल्थ टूरिज्म, रिलिजियस एंड स्पिरिचुअल टूरिज्म, नॉलेज टूरिज्म में भी इजाफा हुआ है.

बिहार के शिक्षामंत्री का मथुरा के संतों ने विरोध किया.

बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान पर मथुरा के संत नाराज : बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हिंदुओं के पवित्र रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया. इस पर वृंदावन के साधु-संतों ने नाराजगी जताई. कहा कि ऐसे मंत्रियों के खिलाफ बर्खास्त करके देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए. जब शिक्षा मंत्री इस तरह की बयानबाजी देते हैं तो शिक्षा प्रणाली की हालत क्या होगी. वृंदावन के साधु-संत और सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव की बुद्धि खराब हो चुकी है. दिनेश शर्मा ने बताया बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने कहा कि शिक्षा मंत्री ऐसे बयान देकर अपनी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : सनातन धर्म को खत्म करने के लिए इंडिया का गठबंधन, पटना में असम सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना

सनातन धर्म विवाद पर बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता- हम उनकी सद्बुद्धि की कामना करते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.