वाराणसी : धर्म की नगरी काशी में शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए शुक्रवार को लोकतंत्र विजय महायज्ञ का आयोजन किया गया. इस अनोखे तरीके से इवेंट सेल और काशियाना फाउंडेशन ने लोगों को जागरुक करने का काम किया. इस दौरान विश्व प्रसिद्ध अस्सी घाट पर महायज्ञ किया गया.
लोकतंत्र के महापर्व पर विशेष आयोजन
- यज्ञ किसी एक के विजय या पराजय के लिए नहीं किया गया है.
- लोकतंत्र की विजय और काशी में शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए यह यज्ञ किया गया.
- सैकड़ों की संख्या में लोगों, दंडी स्वामियों और ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्र और पूरे विधि-विधान से पूजन किया.
- मां गंगा के तट पर महायज्ञ किया गया.
- हाथों में पोस्टर लेकर लोगों को घरों से बाहर निकलकर शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया गया.
पिछले चुनाव में मत प्रतिशत कम होने के कारण हम काशी की जनता ने लोकतंत्र विजय महायज्ञ किया है. इस महायज्ञ से काशी में शत-प्रतिशत मतदान हो, लोग घरों से बाहर निकलें और मत का प्रयोग करें. इससे हम एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण कर सकेंगे.
- सुमित सिंह, काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक