वाराणसी: लहुराबीर क्षेत्र स्थित एक मैनहोल में काम करने के दौरान सोमवार दोपहर एक मजदूर फंस गया. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग व एनडीआरएफ के 11वीं बटालियन की टीम और स्थानीय पुलिस ने मजदूर (सफाई कर्मी) को निकालने का प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज बहाव होने और मजदूर का पैर फंसे होने की वजह से उसे बाहर नहीं निकाल पाया गया. बड़ी मशक्कत से एनडीआरएफ की टीमें मजदूर को बचाने के प्रयास में लगी रहीं, लेकिन मजदूर को बचा नहीं सकी. जहां मंगलवार की सुबह 6 बजे मजदूर के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
![मैनहोल में फंसा मजदूर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13773906_thumbn.jpg)
18 घंटे चला NDRF का ऑपरेशन
मजदूर का नाम नवाब बताया जा रहा है. जिसकी उम्र करीब 20 साल है. नवाब पश्चिम बंगाल के मालदा जिला का रहने वाला है. दोपहर 12 से 1 के बीच नवाब मैनहोल में कार्य के लिए उतारा था. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट असीम उपाध्याय ने बताया कि जब वह नीचे उतरा तो उसका पैर लोहे की प्लेट के बीच फंस जाने और पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण वह ऊपर नहीं आ पाया. पानी का प्रेशर बहुत ज्यादा होने के कारण उसका रेस्क्यू नहीं हो पा रहा था. जहां आज सुबह 6 बजे मजदूर नवाब के शव को बाहर निकाला गया. इस ऑपरेशन में तकरीबन 17-18 घंटे का समय लगा. मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि नवाब के परिवार में उसके माता-पिता व एक भाई है.
![मैनहोल में फंसा मजदूर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13773906_thum.jpg)
इसे भी पढे़ं- वाराणसी के मैनहोल में फंसा मजदूर, एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी