वाराणसी: जिले के सेवापुरी राजातालाब क्षेत्र में महिलाओं ने शुक्रवार को रैली निकालकर पूर्ण शराब बंदी की मांग की. इस दौरान महिलाओं ने शराब विरोधी नारेबाजी भी की. महिलाओं ने कहा कि गांव से लेकर शहर तक उनके लिए निशुल्क दवाएं और शौचालय की व्यवस्था की जाए.
लोक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शराब बंदी को लेकर कनकपुर और आसपास गांव से आयी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शराब बिक्री के खिलाफ गांव रैली निकाली. रैली के दौरान सभा में महिला समूह की संयोजिका अनीता पटेल ने कहा कि आज समाज के ज्यादातर लोग शराब के नशे में डूब चुके हैं और इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है. महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा,उत्पीड़न, बलात्कार, मारपीट आदि का सबसे बड़ा जिम्मेदार शराब है. किशोरी समूह की संयोजिका सोनी ने शराब को समाज की कुरीति बताकर पूरे प्रदेश में शराब बंदी की मांग की.
लोक समिति संयोजक नंदलाल मास्टर ने कहा कि जैसे कुष्ठ रोग शरीर को बेकार कर देता है. उसी प्रकार शराब भी समाज और लोगों को बर्बाद रही है. जनता के हितों में इसे बंद किया जाए. महिलाओं ने तय किया कि गांव- गांव में शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. इस मौके पर नीता,सोनी,आशा, मुन्नी, संगीता, दुर्गावती, प्रेमा, फुलपत्ती, सुनील, शिवकुमार मौजूद रहें.