वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की महिलाओं ने गैस सिलेंडर में हुए मूल्य वृद्धि को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया है.नगर निगम की कूड़े वाली गाड़ी में महिलाओं ने कूड़े के साथ साथ गैस सिलेंडर को भी डाल दिया.
महिलाओं का मानना है कि जिस तरीके से बेतहाशा गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, उससे कहीं न कहीं सभी घरों में गैस सिलेंडर कूड़े के समान हो गया है. गैस सिलेंडर का अब इस्तेमाल घर में नहीं किया जा सकता, जिसकी वजह से हम कूड़ेदान में गैस सिलेंडर को डालकर अपना विरोध जता रहे हैं.
महिलाओं का कहना है कि गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करना बेहद ही मुश्किल होता जा रहा है और ढेरों मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका सीधा असर लोगों की जेबों पर देखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें:-प्रशासन ने प्रदेश की समस्याओं से किया नजरअंदाज, तो उखाड़ फेकेंगे सरकार: रामगोविंद चौधरी
144.50 पैसा गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई है, जिसे लेकर के पूरे वाराणसी में अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री से नाराजगी है. लोगों का कहना है कि इसी तरीके से मूल्य में वृद्धि होती रही तो एक आदमी भौतिक सुख-सुविधा से दूर होता चला जाएगा.