वाराणसी: जिले के मैदागिन क्षेत्र के कंपनी बाग में महिलाएं गैस सिलेंडर में मूल्य वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि जिस तरीके से वर्तमान सरकार गैस के दामों में वृद्धि कर रही है, कहीं न कहीं यह एक आम लोगों की जेबो पर खासा असर डाल रहा है.
महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी इन बढ़ते दामों का विरोध कर रहे हैं. पुरुषों का कहना है कि ₹144.50 पैसा गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि की गई है, जो सीधा असर सब की जेबों पर डाल सकता है.
सिलेंडर के दामों को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन. गैस दामों में वृद्धि को लेकर प्रदर्शनवाराणसी में गैस के मूल्यवृद्धि को लेकर खासा विरोध देखा जा रहा है. लोगों का मानना है कि दिल्ली से हारने के बाद बीजेपी बौखला गई है और पूरे देश से उसका खामियाजा भुगतने के लिए कह रही है. यही नहीं जिस तरीके से दामों को बढ़ाया गया है, उसे देखते हुए आज सुबह बनारस संस्था के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मूल्य वृद्धि वापस लो जैसे नारे भी लगाई. महिलाएं केंद्र सरकार से यह मांग कर रही है कि जल्द से जल्द इतनी बड़ी जो मूल्य वृद्धि की गई है उसे तुरंत वापस लिया जाए, नहीं तो इसका असर घरेलू जनजीवन पर वृहद रूप से पड़ेगा.2014 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई थी तो बीजेपी का यही मानना था कि कांग्रेस के शासनकाल में मूल्यवृद्धि इतनी तेजी से की गई. इसका सीधा असर लोगों की जेबों पर पड़ा. भारी मतों से जीतकर बीजेपी ने सत्ता की कमान संभाली और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह आगे की ओर बढ़ाएं बड़े-बड़े मंचों से प्रधानमंत्री ने यह कहा कि देश में मूल सामानों में वृद्धि नहीं होगी और लोगों को महंगाई से निजात भी मिलेगी. अब लोगों का कहना यह है कि इसी तरह से घरेलू जनजीवन की चीजों में अगर मूल्य वृद्धि होती चली गई तो इसका सीधा असर लोगों की जेबों पर पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: दिल्ली के गार्गी कॉलेज की घटना को लेकर BHU की छात्राओं ने दिया धरना