वाराणसी: बाल विकास सेवा और पुष्टाहार विभाग द्वारा जन-मानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी के तहत वाराणसी में 26 मई को ‘पोषण पाठशाला’ का आयोजन किया जाएगा. जहां महिलाओं को पोषण के गुण सिखाए जाएंगे.
लगेगी पोषण पाठशाला,महिलाएं सीखेंगी स्तनपान व पोषण प्रबंधन के गुण
इस बाबत जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि आईसीडीएस विभाग की ओर से प्रथम "पोषण पाठशाला” का आयोजन 26 मई को अपरान्ह 12 से दो बजे के मध्य वीडियों कॉन्फेसिंग द्वारा किया जायेगा. जहां विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों की ओर से ‘शीघ्र स्तनपान - केवल स्तनपान’ की आवश्यकता, उपयोगिता, विभाग की सेवाओं, पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में हिन्दी में विस्तार से चर्चा की जायेगी. इसके साथ ही वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों और अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा.
लिंक के जरिये कर सकेंगी सहभागिता
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का लाइव वेब-कॉस्ट भी किया जायेगा, जिसकी वेब लिंक mailto:https://webcast.gov.in/up/icds है. इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी और आम जनमानस कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकते हैं. इसके साथ ही इसे व्यापक रूप देने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने केन्द्र पर पंजीकृत अन्तिम त्रैमास की गर्भवती और धात्री माताएं एवं उनके अभिभावक की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी. लाभार्थी किसी कारण से केन्द्र पर नहीं आ पायेंगे. वह यथा सम्भव अपने घरों से वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेगें. यदि उनके पास स्मार्ट फोन की सुविधा उपलब्ध होगी.
इसे भी पढ़ेंः UP विधानसभा सत्र: सीएम योगी ने कहा-अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी, अखिलेश ने किया ये पलटवार
जनपद में है कुल 3914 आंगनबाड़ी केंद्र
डीपीओ ने बताया कि वर्तमान में जनपद में कुल 3,914 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं. इसमें नगर में 991 और ग्रामीण में 2923 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं. पोषण पाठशाला के आयोजन के लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एक आंगनबाड़ी केंद्र से कम से कम 15 लाभार्थी को जोड़ना सुनिश्चित करेंगी. उन्होने जनमानस और लाभार्थियों से अपील की है कि पोषण पाठशाला की लिंक से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें और पोषण और स्तनपान के बारे में उपयुक्त जानकारी प्राप्त करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप