ETV Bharat / state

साहब! जब घर बचेगा, तब तो दिवाली मनेगी - गहरपुर ग्राम पंचायत

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में महिलाओं और किशोरियों ने गांव में बढ़ती जुए की समस्या को लेकर रैली निकाली और ग्राम प्रधान और थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. महिलाओं ने ज्ञापन के माध्यम से गांव में पुलिस की गश्त बढ़ाने, पुरुषों के बैठक करने और जुआ खेलने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

women organized a rally against problem of gambling in village in varanasi
महिलाओं और किशोरियों ने जुआ की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन.
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 6:43 PM IST

वाराणसी: आराजीलाइन ब्लॉक के गहरपुर ग्राम पंचायत में गुरुवार को भारी संख्या में महिलाओं और किशोरियों ने संगठित होकर गांव में गंभीर होती जुए की समस्या के खिलाफ रैली निकाली. साथ ही ग्राम प्रधान पूजा देवी और जंसा थाना उपनिरीक्षक गौरव कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा.

women organized a rally against problem of gambling in village in varanasi
महिलाओं ने रैली निकाली.
जुए की समस्या के बारे में बताते हुए महिलाओं ने ग्राम प्रधान और थानाध्यक्ष से कहा कि ‘साहब! जब हमारा घर बचेगा तब तो दिवाली मनाएंगे. लॉकडाउन के बाद से गांव के पुरुषों में जुए की लत बहुत ज़्यादा बढ़ गई है, जिससे वे घर, जमीन और पैसे सब जुए में उड़ा रहे हैं. इसके चलते कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं और बच्चों में भी ये लत लगने लगी है. दिवाली के दिन और भी ज्यादा जुआ खेला जाता है. इसलिए इस साल हम महिलाओं ने दिवाली की तैयारी में अपने घर को बचाने के लिए रोड पर उतरी हैं.‘

मुहीम संस्था की स्वाती सिंह ने बताया, ‘लगातार गांव में जुए की बढ़ती समस्या के खिलाफ बीते कई दिनों से अलग-अलग गांव में महिलाओं और किशोरियों के साथ बैठक की जा रही है, जिसके बाद आज गहरपुर ग्राम पंचायत के दशरथपुर, कोटिला, कर्मसीपुर, गहरपुर, खड़ौरा, गोविंदपुर और सेवापुरी ब्लॉक के तेंदुई गांव की महिलाएं और किशोरियों ने रैली निकालकर ग्राम प्रधान पूजा देवी और जंसा थाना के उपनिरीक्षक गौरव कुमार मिश्रा को जुए की समस्या रोकने के लिए बुनियादी सुधार के लिए ज्ञापन सौंपा है. महिलाओं और किशोरियों ने ज्ञापन में गांव में पुलिस की गश्त बढ़ाने, पुरुषों के बैठक करने और जुआ खेलने वालों पर कड़ी कार्रवाई जैसी कई बुनियादी मांगें रखीं.'


संस्था की क्षेत्र समन्विका वंदना ने बताया कि आने वाले दिनों में संस्था की तरफ से लगातार महिलाओं और किशोरियों के साथ जुआ के रोकने के लिए प्रयास जारी रहेंगें. रैली तेंदुई गांव से शुरू हुई और कोटिला, कर्मसीपुर, खड़ौरा, गहरपुर, गोविन्दपुर और दशरथपुर गांव होते हुए गहरपुर गांव पंचायत में खत्म हुई. रैली का नेतृत्व, सरोज, लक्ष्मी, ज्योति, गुंजा, रितू, करीना, करिश्मा, पूजा, अंजली और उनके साथियों ने किया.

वाराणसी: आराजीलाइन ब्लॉक के गहरपुर ग्राम पंचायत में गुरुवार को भारी संख्या में महिलाओं और किशोरियों ने संगठित होकर गांव में गंभीर होती जुए की समस्या के खिलाफ रैली निकाली. साथ ही ग्राम प्रधान पूजा देवी और जंसा थाना उपनिरीक्षक गौरव कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा.

women organized a rally against problem of gambling in village in varanasi
महिलाओं ने रैली निकाली.
जुए की समस्या के बारे में बताते हुए महिलाओं ने ग्राम प्रधान और थानाध्यक्ष से कहा कि ‘साहब! जब हमारा घर बचेगा तब तो दिवाली मनाएंगे. लॉकडाउन के बाद से गांव के पुरुषों में जुए की लत बहुत ज़्यादा बढ़ गई है, जिससे वे घर, जमीन और पैसे सब जुए में उड़ा रहे हैं. इसके चलते कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं और बच्चों में भी ये लत लगने लगी है. दिवाली के दिन और भी ज्यादा जुआ खेला जाता है. इसलिए इस साल हम महिलाओं ने दिवाली की तैयारी में अपने घर को बचाने के लिए रोड पर उतरी हैं.‘

मुहीम संस्था की स्वाती सिंह ने बताया, ‘लगातार गांव में जुए की बढ़ती समस्या के खिलाफ बीते कई दिनों से अलग-अलग गांव में महिलाओं और किशोरियों के साथ बैठक की जा रही है, जिसके बाद आज गहरपुर ग्राम पंचायत के दशरथपुर, कोटिला, कर्मसीपुर, गहरपुर, खड़ौरा, गोविंदपुर और सेवापुरी ब्लॉक के तेंदुई गांव की महिलाएं और किशोरियों ने रैली निकालकर ग्राम प्रधान पूजा देवी और जंसा थाना के उपनिरीक्षक गौरव कुमार मिश्रा को जुए की समस्या रोकने के लिए बुनियादी सुधार के लिए ज्ञापन सौंपा है. महिलाओं और किशोरियों ने ज्ञापन में गांव में पुलिस की गश्त बढ़ाने, पुरुषों के बैठक करने और जुआ खेलने वालों पर कड़ी कार्रवाई जैसी कई बुनियादी मांगें रखीं.'


संस्था की क्षेत्र समन्विका वंदना ने बताया कि आने वाले दिनों में संस्था की तरफ से लगातार महिलाओं और किशोरियों के साथ जुआ के रोकने के लिए प्रयास जारी रहेंगें. रैली तेंदुई गांव से शुरू हुई और कोटिला, कर्मसीपुर, खड़ौरा, गहरपुर, गोविन्दपुर और दशरथपुर गांव होते हुए गहरपुर गांव पंचायत में खत्म हुई. रैली का नेतृत्व, सरोज, लक्ष्मी, ज्योति, गुंजा, रितू, करीना, करिश्मा, पूजा, अंजली और उनके साथियों ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.