वाराणसी: आराजीलाइन ब्लॉक के गहरपुर ग्राम पंचायत में गुरुवार को भारी संख्या में महिलाओं और किशोरियों ने संगठित होकर गांव में गंभीर होती जुए की समस्या के खिलाफ रैली निकाली. साथ ही ग्राम प्रधान पूजा देवी और जंसा थाना उपनिरीक्षक गौरव कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा.
![women organized a rally against problem of gambling in village in varanasi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:06:26:1605177386_up-var-02-protest-dry-upc10159_12112020140912_1211f_1605170352_414.jpg)
मुहीम संस्था की स्वाती सिंह ने बताया, ‘लगातार गांव में जुए की बढ़ती समस्या के खिलाफ बीते कई दिनों से अलग-अलग गांव में महिलाओं और किशोरियों के साथ बैठक की जा रही है, जिसके बाद आज गहरपुर ग्राम पंचायत के दशरथपुर, कोटिला, कर्मसीपुर, गहरपुर, खड़ौरा, गोविंदपुर और सेवापुरी ब्लॉक के तेंदुई गांव की महिलाएं और किशोरियों ने रैली निकालकर ग्राम प्रधान पूजा देवी और जंसा थाना के उपनिरीक्षक गौरव कुमार मिश्रा को जुए की समस्या रोकने के लिए बुनियादी सुधार के लिए ज्ञापन सौंपा है. महिलाओं और किशोरियों ने ज्ञापन में गांव में पुलिस की गश्त बढ़ाने, पुरुषों के बैठक करने और जुआ खेलने वालों पर कड़ी कार्रवाई जैसी कई बुनियादी मांगें रखीं.'
संस्था की क्षेत्र समन्विका वंदना ने बताया कि आने वाले दिनों में संस्था की तरफ से लगातार महिलाओं और किशोरियों के साथ जुआ के रोकने के लिए प्रयास जारी रहेंगें. रैली तेंदुई गांव से शुरू हुई और कोटिला, कर्मसीपुर, खड़ौरा, गहरपुर, गोविन्दपुर और दशरथपुर गांव होते हुए गहरपुर गांव पंचायत में खत्म हुई. रैली का नेतृत्व, सरोज, लक्ष्मी, ज्योति, गुंजा, रितू, करीना, करिश्मा, पूजा, अंजली और उनके साथियों ने किया.