वाराणसी: जिले के संवासिनी गृह में महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां दहेज निषेध, हिंदू विवाह अधिनियम, घरेलू हिंसा इत्यादि कानूनी अधिकार के बारे में संवासिनियों को बताया गया.
नालसा व राष्ट्रीय महिला आयोग के समन्वय से महिला सशक्तिकरण हेतु वाराणसी के जैतपुरा में राजकीय पाश्चात्यवर्ती एवं देखरेख संगठन, संवासिनी गृह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं से संबंधित कानून के बारे में उन्हें जागरूक किया गया. जहां संवासनियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया.
विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व जिला जज डॉक्टर सुधा सिंह ने बताया कि नालसा व राष्ट्रीय महिला आयोग के द्वारा देश के 8 राज्यों में महिला सशक्तिकरण को लेकर के विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत शनिवार को राजकीय पाश्चात्यवर्ती देखरेख संगठन संवासिनी गृह में महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां प्राधिकरण के द्वारा उनकी समस्याएं सुनी गई एवं उसके निवारण हेतु उपाय भी बताया गया. साथ ही साथ सभी संवासनियों को उनके अधिकारों से परिचित कराते हुए उन्हें जागरूक किया गया है.
डॉ. सुधा सिंह ने बताया कि आज भी जागरूकता के अभाव में महिलाएं अपने अधिकारों को नहीं ले पाती है. इसी जागरूकता के अभाव को समाप्त करने कि हम अनवरत कोशिश कर रहे हैं. आज कार्यक्रम में घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध, हिंदू विवाह अधिनियम, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, अनैतिक देह व्यापार ,मातृत्व लाभ अधिनियम, महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन शोषण, उत्पीड़न इत्यादि अधिकारों के बारे में बताया गया.