ETV Bharat / state

बाबा के दरबार के सामने जपा राम नाम, जानें पुलिस ने किया क्या 'काम' - misbehavior with women in kashi vishwanath temple

काशी विश्वनाथ मंदिर में नियमित दर्शन आरती में शामिल होने आईं महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है. पुलिसकर्मियों की हरकतों से नाराज महिलाओं और पुरुषों ने गुरुवार को विश्वनाथ मंदिर के सामने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप.
काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप.
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 12:46 PM IST

वाराणसी: काशी के मंदिरों में लोग शांति और मनोकामना की तलाश में जाते हैं, लेकिन मंदिरों में तैनात पुलिसकर्मियों का दुर्व्यवहार कई बार भक्तों में रोष का कारण बन जाता है. ऐसा ही मामला श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में गुरुवार की रात को सामने आया है. यहां नियमित दर्शन आरती में शामिल हुईं महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है. इस बात से नाराज महिलाओं और पुरुषों ने विश्वनाथ मंदिर के सामने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप.

लोगों का आरोप था कि मंदिर के अंदर नियमित दर्शनार्थियों के साथ बहुत ही गंदा व्यवहार किया जाता है. महिलाओं को पकड़कर खींचा जाता है. कई बार दर्शन तक नहीं करने दिए जाते. इससे नाराज लोगों ने भजन-कीर्तन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया.

पुलिसकर्मियों पर लगा अभद्रता और गाली-गलौज करने का आरोप
दरअसल, विश्वनाथ मंदिर में नियमित दर्शनार्थियों की संख्या काफी ज्यादा होती है. यहां क्षेत्रीय लोगों के अलावा देशभर से दर्शनार्थी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं. इसके लिए कुछ लोगों को यहां से पास भी जारी किए जाते हैं. इसके बावजूद मंदिर के अंदर दर्शनार्थियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता. ये आरोप यहां नियमित दर्शन करने आने वाली महिलाओं और पुरुषों ने लगाए हैं. महिलाओं ने बताया कि महिलाओं को खींचना, उनके साथ अभद्रता करना, गाली-गलौज करना पुलिसवालों की आदत बन चुकी है. उनकी हरकत का विरोध करने पर गलत तरीके से बात करते हैं.

अधिकारियों ने कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई
बदतमीजी की शिकार महिलाओं के समर्थन में गुरुवार को अन्य लोग भी आ गए. सभी ने विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन में सभी लोगों ने भजन-कीर्तन करते हुए विरोध दर्ज कराया. इस दौरान महिलाओं-पुरुषों ने प्रशासन से मांग की कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाए. इस संदर्भ में मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसी: काशी के मंदिरों में लोग शांति और मनोकामना की तलाश में जाते हैं, लेकिन मंदिरों में तैनात पुलिसकर्मियों का दुर्व्यवहार कई बार भक्तों में रोष का कारण बन जाता है. ऐसा ही मामला श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में गुरुवार की रात को सामने आया है. यहां नियमित दर्शन आरती में शामिल हुईं महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है. इस बात से नाराज महिलाओं और पुरुषों ने विश्वनाथ मंदिर के सामने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप.

लोगों का आरोप था कि मंदिर के अंदर नियमित दर्शनार्थियों के साथ बहुत ही गंदा व्यवहार किया जाता है. महिलाओं को पकड़कर खींचा जाता है. कई बार दर्शन तक नहीं करने दिए जाते. इससे नाराज लोगों ने भजन-कीर्तन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया.

पुलिसकर्मियों पर लगा अभद्रता और गाली-गलौज करने का आरोप
दरअसल, विश्वनाथ मंदिर में नियमित दर्शनार्थियों की संख्या काफी ज्यादा होती है. यहां क्षेत्रीय लोगों के अलावा देशभर से दर्शनार्थी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं. इसके लिए कुछ लोगों को यहां से पास भी जारी किए जाते हैं. इसके बावजूद मंदिर के अंदर दर्शनार्थियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता. ये आरोप यहां नियमित दर्शन करने आने वाली महिलाओं और पुरुषों ने लगाए हैं. महिलाओं ने बताया कि महिलाओं को खींचना, उनके साथ अभद्रता करना, गाली-गलौज करना पुलिसवालों की आदत बन चुकी है. उनकी हरकत का विरोध करने पर गलत तरीके से बात करते हैं.

अधिकारियों ने कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई
बदतमीजी की शिकार महिलाओं के समर्थन में गुरुवार को अन्य लोग भी आ गए. सभी ने विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन में सभी लोगों ने भजन-कीर्तन करते हुए विरोध दर्ज कराया. इस दौरान महिलाओं-पुरुषों ने प्रशासन से मांग की कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाए. इस संदर्भ में मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.