वाराणसी: मिर्जामुराद क्षेत्र के राने चट्टी स्थित निजी क्लीनिक में सोमवार की सुबह संजू विश्वकर्मा (22 वर्ष) नामक विवाहिता की प्रसव के बाद मौत हो गई. परिजनों ने चिकित्सक पर ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और क्लीनिक में तोड़फोड़ की.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्लीनिक को सील करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पति अरुण विश्वकर्मा की तहरीर पर चिकित्सक राजबली प्रजापति और स्टाफ के खिलाफ 304 ए का मुकदमा दर्ज किया है.
ये है पूरा मामला
मिर्जामुराद के खालिसपुर गांव स्थित ज्ञानपुर नहर किनारे राने चट्टी निवासी फर्नीचर का काम करने वाले अरुण विश्वकर्मा की पत्नी संजू विश्वकर्मा की डिलेवरी होनी थी. वह अपनी गर्भवती पत्नी का प्रसव कराने के लिए उसे रविवार को अपने घर के बगल में स्थित आयुष क्लीनिक और जच्चा-बच्चा केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सक ने विवाहिता का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन से शिशु (लड़का) पैदा हुआ. ऑपरेशन के दौरान अधिक रक्तस्राव होने से विवाहिता की हालत बिगड़ गई.
विवाहिता को लेकर चिकित्सक शहर के एक निजी अस्पताल में गए, तो वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. विवाहिता के शव को वापस लाने पर चिकित्सक अपने क्लीनिक को छोड़ भाग निकले. परिजन और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच हंगामा करने के साथ ही क्लीनिक के शीशे, कुर्सी वगैरह तोड़ दिए.
यह भी पढ़ेंः महुआ के पेड़ में लगी आग, फिर जानिए क्या हुआ
क्लीनिक को किया गया सील
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्लिनिक में भर्ती एक महिला मरीज को अन्य अस्पताल भेजने के बाद क्लीनिक को सील कर दिया. मृतका का बच्चा स्वस्थ्य हैं. होली के दिन विवाहिता की मौत होने से परिवार में मातम छा गया.