ETV Bharat / state

पीएम की सुरक्षा में तैनात महिला कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव - varanasi latest news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. वहीं पीएम की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों का जिला प्रशासन की ओर से कोरोना की जांच की गई. कुल 6000 सुरक्षाकर्मियों की कोरोना जांच में एक महिला कॉन्स्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 12:06 PM IST

वाराणसी: देव दीपावली के अवसर पर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. वहीं पीएम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों और उनसे मिलने वाले लोगों की प्रशासन द्वारा कोरोना जांच कराई गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लगे 6000 सुरक्षाकर्मियों की कोरोना जांच की गई. इस जांच में एक महिला कॉन्स्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि बाकी अन्य सुरक्षाकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव रही. कम समय में इतनी संख्या में लोगों की जांच के लिए आईएमएस-बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी सहित मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के लैब में पूल टेस्ट विधि से जांच की गई.

इस विधि से अब तक कुल 6000 सुरक्षाकर्मियों की जांच की जा चुकी है, जिनमें एक महिला कॉन्स्टेबल को छोड़कर बाकी सभी का रिजल्ट कोरोना निगेटिव आया है. वहीं महिला कॉन्स्टेबल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे ईएसआईसी हॉस्पिटल में मेडिकल क्वारेन्टाइन कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खजूरी गांव में होने वाली जनसभा को देखते हुए मंच से एक किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा का घेरा बनाया गया है. मंच और सभा स्थल पर बाहरी लोगों के आने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. बिना पास के किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. पीएम की सुरक्षा में सभा स्थल पर केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल, पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. एसपीजी समेत खुफिया विभाग पहले से ही अलर्ट है.

वाराणसी: देव दीपावली के अवसर पर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. वहीं पीएम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों और उनसे मिलने वाले लोगों की प्रशासन द्वारा कोरोना जांच कराई गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लगे 6000 सुरक्षाकर्मियों की कोरोना जांच की गई. इस जांच में एक महिला कॉन्स्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि बाकी अन्य सुरक्षाकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव रही. कम समय में इतनी संख्या में लोगों की जांच के लिए आईएमएस-बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी सहित मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के लैब में पूल टेस्ट विधि से जांच की गई.

इस विधि से अब तक कुल 6000 सुरक्षाकर्मियों की जांच की जा चुकी है, जिनमें एक महिला कॉन्स्टेबल को छोड़कर बाकी सभी का रिजल्ट कोरोना निगेटिव आया है. वहीं महिला कॉन्स्टेबल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे ईएसआईसी हॉस्पिटल में मेडिकल क्वारेन्टाइन कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खजूरी गांव में होने वाली जनसभा को देखते हुए मंच से एक किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा का घेरा बनाया गया है. मंच और सभा स्थल पर बाहरी लोगों के आने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. बिना पास के किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. पीएम की सुरक्षा में सभा स्थल पर केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल, पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. एसपीजी समेत खुफिया विभाग पहले से ही अलर्ट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.