ETV Bharat / state

बाबा विश्वनाथ का प्रसाद घर-घर पहुंचाने के साथ बीजेपी जुटा रही खास जानकारी...पढ़िए पूरी खबर

13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर के लोकार्पण के बाद से ही बीजेपी की ओर से काशी के घर-घर में प्रसाद पहुंचाया जा रहा है. इसके बहाने बीजेपी ने खास जानकारियां भी जुटा लीं हैं. चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में.

प्रसाद के नाम पर बीजेपी ने घर घर पहुंचने का किया काम.
प्रसाद के नाम पर बीजेपी ने घर घर पहुंचने का किया काम.
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 6:44 PM IST

वाराणसी: 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस में 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से तैयार हुए विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया. उत्तर प्रदेश में विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के साथ बीजेपी ने एक नई सियासी चाल चली है. अब घर-घर प्रसाद पहुंचाया जा रहा है. बाबा विश्वनाथ के प्रसाद के डिब्बे में दो लड्डुओं के साथ हर वोटर तक पहुंचने की जुगत में पार्टी जुटी हुई है. बीजेपी ने हर वार्ड में अपने कार्यकर्ताओं की लंबी-चौड़ी फौज को प्रसाद वितरण के लिए लगा रखा है. प्रसाद वितरण के नाम पर एक तरफ जहां कार्यकर्ता लोगों के घर के दरवाजे खटखटा रहे हैं तो उनका डाटा भी जुटा रहे हैं.


वाराणसी के हर इलाके में बीते कुछ दिनों से बीजेपी के कार्यकर्ता बाबा विश्वनाथ के प्रसाद का वितरण और बाबा विश्वनाथ धाम के निर्माण और उसके इतिहास से जुड़ी एक पुस्तिका को घर-घर तक पहुंचाने में जुटे हैं. मकसद है विश्वनाथ धाम का प्रसाद हर किसी तक पहुंचाने का, लेकिन इस मकसद के पीछे एक और दिमाग है. दिमाग यह कि बीजेपी प्रसाद के बहाने हर वोटर तक पहुंच सके.

बाबा विश्वनाथ का प्रसाद घर-घर पहुंचाने के साथ बीजेपी जुटा रही खास जानकारी.
इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने 7 लाख घरों तक पहुंचने के लिए 14 लाख लड्डुओं का निर्माण करवाया है. हर डिब्बे में दो लड्डू और एक विश्वनाथ धाम से जुड़ी पुस्तिका का वितरण घर-घर जारी है. बाकायदा लोगों के घरों के दरवाजे खटखटा कर कार्यकर्ता उन तक प्रसाद पहुंचा रहे हैं. पुस्तिका दे रहे हैं और उनके मोबाइल नंबर भी नोट कर रहे हैं. इन सबके पीछे मकसद एक तरफ जहां प्रसाद घर-घर पहुंचा कर यह कंफर्म करना है कि अमुक व्यक्ति को प्रसाद मिल गया है तो वहीं बीजेपी हर घर से डाटा भी जुटा रही है.

ये भी पढ़ेंः अमित शाह ने दिया A,B,C का फार्मूला, टिकट बंटवारे के लिए तैयार करें इस आधार पर प्लानिंग


इसके पीछे मकसद यह है कि बीजेपी आने वाले वक्त में सोशल मीडिया के जरिए हर किसी के मोबाइल तक अपने कामों का लेखा-जोखा वीडियो और पीडीएफ फाइल के रूप में पहुंचाना चाह रही है.

यही वजह है कि मोबाइल नंबर का डाटा बैंक जुटाकर भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के वोटर और नॉन वोटर्स तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

वाराणसी में हर वार्ड के अलग-अलग बूथ पर कार्यकर्ताओं की फौज इस समय यह काम कर रही है. कार्यकर्ता बाबा का प्रसाद और पुस्तिका लेकर लोगों के घरों में पहुंच रहे हैं और इसे देने के बाद कंफर्मेशन के नाम पर उनका मोबाइल नंबर नोट कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का भी मानना है कि यह एक अच्छा प्रयास है एक तरफ जहां प्रसाद घर घर पहुंच रहा है तो बीजेपी के कार्यकर्ता भी लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश कर रहे हैं.

इस काम में बीजेपी अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ आरएसएस के कार्यकर्ता भी लगे हुए हैं. पब्लिक भी इस बात से बेहद खुश है कि कम से कम घर बैठे बाबा का प्रसाद मिल रहा है और कार्यकर्ता भी आकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं.

खैर यह तो आने वाला वक्त बताएगा कि बीजेपी का यह प्रयास कितना सफल होता है लेकिन प्रसाद के नाम पर बीजेपी की पॉलिटिक्स निश्चित तौर पर उसे आने वाले चुनाव में फायदा पहुंचा सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस में 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से तैयार हुए विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया. उत्तर प्रदेश में विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के साथ बीजेपी ने एक नई सियासी चाल चली है. अब घर-घर प्रसाद पहुंचाया जा रहा है. बाबा विश्वनाथ के प्रसाद के डिब्बे में दो लड्डुओं के साथ हर वोटर तक पहुंचने की जुगत में पार्टी जुटी हुई है. बीजेपी ने हर वार्ड में अपने कार्यकर्ताओं की लंबी-चौड़ी फौज को प्रसाद वितरण के लिए लगा रखा है. प्रसाद वितरण के नाम पर एक तरफ जहां कार्यकर्ता लोगों के घर के दरवाजे खटखटा रहे हैं तो उनका डाटा भी जुटा रहे हैं.


वाराणसी के हर इलाके में बीते कुछ दिनों से बीजेपी के कार्यकर्ता बाबा विश्वनाथ के प्रसाद का वितरण और बाबा विश्वनाथ धाम के निर्माण और उसके इतिहास से जुड़ी एक पुस्तिका को घर-घर तक पहुंचाने में जुटे हैं. मकसद है विश्वनाथ धाम का प्रसाद हर किसी तक पहुंचाने का, लेकिन इस मकसद के पीछे एक और दिमाग है. दिमाग यह कि बीजेपी प्रसाद के बहाने हर वोटर तक पहुंच सके.

बाबा विश्वनाथ का प्रसाद घर-घर पहुंचाने के साथ बीजेपी जुटा रही खास जानकारी.
इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने 7 लाख घरों तक पहुंचने के लिए 14 लाख लड्डुओं का निर्माण करवाया है. हर डिब्बे में दो लड्डू और एक विश्वनाथ धाम से जुड़ी पुस्तिका का वितरण घर-घर जारी है. बाकायदा लोगों के घरों के दरवाजे खटखटा कर कार्यकर्ता उन तक प्रसाद पहुंचा रहे हैं. पुस्तिका दे रहे हैं और उनके मोबाइल नंबर भी नोट कर रहे हैं. इन सबके पीछे मकसद एक तरफ जहां प्रसाद घर-घर पहुंचा कर यह कंफर्म करना है कि अमुक व्यक्ति को प्रसाद मिल गया है तो वहीं बीजेपी हर घर से डाटा भी जुटा रही है.

ये भी पढ़ेंः अमित शाह ने दिया A,B,C का फार्मूला, टिकट बंटवारे के लिए तैयार करें इस आधार पर प्लानिंग


इसके पीछे मकसद यह है कि बीजेपी आने वाले वक्त में सोशल मीडिया के जरिए हर किसी के मोबाइल तक अपने कामों का लेखा-जोखा वीडियो और पीडीएफ फाइल के रूप में पहुंचाना चाह रही है.

यही वजह है कि मोबाइल नंबर का डाटा बैंक जुटाकर भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के वोटर और नॉन वोटर्स तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

वाराणसी में हर वार्ड के अलग-अलग बूथ पर कार्यकर्ताओं की फौज इस समय यह काम कर रही है. कार्यकर्ता बाबा का प्रसाद और पुस्तिका लेकर लोगों के घरों में पहुंच रहे हैं और इसे देने के बाद कंफर्मेशन के नाम पर उनका मोबाइल नंबर नोट कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का भी मानना है कि यह एक अच्छा प्रयास है एक तरफ जहां प्रसाद घर घर पहुंच रहा है तो बीजेपी के कार्यकर्ता भी लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश कर रहे हैं.

इस काम में बीजेपी अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ आरएसएस के कार्यकर्ता भी लगे हुए हैं. पब्लिक भी इस बात से बेहद खुश है कि कम से कम घर बैठे बाबा का प्रसाद मिल रहा है और कार्यकर्ता भी आकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं.

खैर यह तो आने वाला वक्त बताएगा कि बीजेपी का यह प्रयास कितना सफल होता है लेकिन प्रसाद के नाम पर बीजेपी की पॉलिटिक्स निश्चित तौर पर उसे आने वाले चुनाव में फायदा पहुंचा सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.