ETV Bharat / state

Varanasi News: टेंट सिटी का दूसरा हिस्सा हुआ तैयार, जानिए कैसे मिलेगा डिस्काउंट और कैसे होगी बुकिंग - Booking in Banaras Tent City

बनारस में टेंट सिटी का दूसरा हिस्सा पहले से भी ज्यादा सुविधाओं के साथ बनकर तैयार हो गया है. इसमें पर्यटकों को बाबा विश्वनाथ के वीआईपी दर्शन की सुविधा मिलेगी. रिपोर्ट में जानिए डिकाउंट और बुकिंग करने का तरीका.

टेंट सिटी का दूसरा हिस्सा बनकर तैयार
टेंट सिटी का दूसरा हिस्सा बनकर तैयार
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 10:56 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 6:58 AM IST

वाराणसी: एक समय था कि गंगा के उस पार रेत पर सन्नाटा पसरा रहता था. गंगा के इस पार बसे बनारस की सुंदरता को देखकर पर्यटक वाह-वाह करते थे, उस पार देखते ही उनके मन में यह ख्याल जरूर आता था कि गंगा का इतना बड़ा रेतीला इलाका आखिर किस काम का है. लेकिन बीते महीने गंगा के इस रेतीले इलाके में बनाई गई तंबुओं की सिटी ने लोगों की सोच को बदल दिया.

टेंट सिटी का दूसरा हिस्सा बनकर तैयार

लगभग दो सौ टेंट के निर्माण के बाद वाराणसी टेंट सिटी की चर्चा हर तरफ होने लगी. तेजी से बुकिंग हुई और पर्यटकों का आना भी शुरू हुआ. जिसके बाद अब टेंट सिटी के दूसरे रूप को भी वाराणसी के गंगा पार इलाके में लॉन्च कर दिया गया. बनारस में टेंट सिटी का काम दो कंपनियों को दिया गया था. पहली कंपनी ने काम की शुरुआत जनवरी में की और अब दूसरी कंपनी लल्लू जी एंड सन्स की तरफ से 125 टेंट सुविधाओं के साथ लांच किए गए हैं. जो पहले से भी ज्यादा एडवांस और पर्यटकों को लुभाने वाले हैं.

सबसे बड़ी बात यह है कि इस टेंट सिटी में आने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के वीआईपी दर्शन होंगे. इसी के साथ भव्य गंगा आरती को देखने के साथ बनारस की विजिट और यहां की संस्कृति सभ्यता खानपान को पहचानने की कोशिश सब एक बुकिंग के साथ ही पर्यटकों को मुहैया कराई जाएगी. यानी पर्यटकों को एक ही पैकेज में बनारस घूमने और जीने और बनारस की कला संस्कृति और खानपान को समझने का पूरा मौका मिलेगा.

दरअसल, वाराणसी में टेंट सिटी को दो अलग-अलग रूप में तैयार किया गया है. पहली टेंडर सिटी अस्सी घाट के उस पार भव्यता के साथ तैयार हुई है. तो दूसरी टेंट सिटी कटेसर रामनगर में गंगा के उस पार बसाई गई है. दोनों टेंट सिटी की अपनी खासियत है लेकिन, हाल ही में गुजरात की कंपनी लल्लू जी एंड संस की तरफ से टेंट सिटी में बनाई गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस टेंडर सिटी में शामिल किए गए पैकेज तीन अलग-अलग क्लस्टर के हिसाब से तैयार किए गए हैं. जिसकी शुरुआत 15 हजार रुपये से होती है, जो कपल पेमेंट है. तीन अलग-अलग क्लस्टर में डीलक्स, सुपर डीलक्स और रॉयल टेंट की सुविधा मिल रही है. जिसकी बुकिंग 15000, 20000 और 29 हजार तक है.

टेंट सिटी के मैनेजर अभिषेक भट्टाचार्य का कहना है कि हमने पर्यटकों के लिए पूरे बनारस को पहचानने और जानने के साथ ही 2 पैकेज लॉन्च किए हैं. पहला पैकेज बनारस में समय बिताने के लिए आज से एक रात 2 दिन का है. जिसमें 12:30 बजे नमो घाट से पिकअप और उसके बाद टेंट सिटी में आगमन के साथ ही इंडियन कल्चर से स्वागत गंगा आरती और सबसे महत्वपूर्ण श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन बिना लाइन लगाए कराने की सुविधा यहां बुकिंग करने वाले हर कपल को दी जाएगी.

इसके अलावा यदि 2 रात 3 दिन वाला टूर पैकेज लिया जाता है. तो इसमें कपल को सेम सुविधाएं वीआईपी दर्शन के साथ बनारस विजिट और बनारस के ऐतिहासिक स्थलों पर घुमाने को लेकर भी रहेंगी. लगभग 20 परसेंट तक की छूट और ऑनलाइन बुकिंग ट्रैवल वेबसाइट के जरिए बुकिंग कराने पर डिस्काउंट ऑफर भी अच्छे से उपलब्ध हो पाएंगे. अभिषेक भट्टाचार्य ने बताया कि टेंट सिटी के तीनों क्लस्टर की बुकिंग प्रतिदिन लगभग 40% तक रह रही है और शुक्रवार से रविवार तक तो 90% तक बुकिंग पहुंच जा रही है जो निश्चित तौर पर टेंट सिटी की सफलता को सुनिश्चित कर रहा है.

उन्होंने बताया कि वाराणसी आने वाले पर्यटकों को टेंट सिटी में रुकने के दौरान इसी पैकेज में खाना-पीना यहां के संगीत संस्कृति और सभ्यता को जानने का मौका मिलेगा.इसके अतिरिक्त गंगा स्नान के लिए बनाए गए खास कुंड में स्नान करने की सुविधा दी जा रही है. जिसमें पर्यटक बेखौफ होकर गंगा के पानी में डुबकी लगा पाएंगे. इसके अलावा पर्यटकों को यहां पर कैमल राइड और गेम जोन में बच्चों के साथ इंजॉय करने का पूरा मौका मिलेगा. स्पा ट्रीटमेंट से लेकर हर चीज यहां पर उपलब्ध है. जिसका फायदा यहां आने वाले पर्यटक ले सकते हैं. टेंटे सिटी की इस वेबसाइट www.niraantentcityvaranasi.com से बुकिंग करें. इसके अलावा ट्रैवल बुकिंग पैकेज से जुड़ी तमाम जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. जिन पर आप भारी डिस्काउंट बुकिंग के टाइम पा सकते हैं.

पैकेज और उसमें शामिल सुविधाएं: 15000 रुपये प्रतिदिन कपल एंट्री डीलक्स टेंट- नमो घाट पर स्पेशल बोर्ड से पिकअप, गंगा पार टेंट सिटी में ड्रॉप, इंडियन कल्चर के हिसाब से वेलकम, रूम में स्पेशल सुविधाओं के साथ एसी का आनंद, गंगा का व्यू टेंट से ही, बनारसी खानपान का मजा, संगीत सुनते हुए बनारस घराने के संगीत का आनंद, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का वीआईपी दर्शन बिना लाइन लगाए, शाम को गंगा आरती, अगले दिन सुबह ए बनारस का दीदार टूर खत्म.

20000 व 29000 पैकेज-कपल के लिए: सुपर डीलक्स और रॉयल रूम जिनमें पेमेंट के हिसाब से सुविधाएं और इनके साइज में अंतर होगा. प्रतिदिन के हिसाब से यह पेमेंट होगा रे पैकेज भी वन नाइट 2 डे और टुनाइट 3 डे के हैं. इस पैकेज में भी डीलक्स की तरह पिकअप से लेकर तमाम सुविधाएं होंगी. खानपान में अंतर होगा डेजर्ट से लेकर और चीजें शामिल की जाएंगी. हर बार खाने की टेबल पर खाना खाते समय अलग-अलग संगीत का आनंद, लाइव कंसर्ट के जरिए दिया जाएगा. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के वीआईपी दर्शन की सुविधा और दूसरे दिन के टूर पैकेज में बनारस विजिट लोकल सारनाथ और घाटों के सुंदर भी दिखाने का प्रबंध किया जाएगा.

इन सुविधाओं के अलावा शादी विवाह के लिए भी यहां डेस्टिनेशन वेडिंग की व्यवस्था कराई जा रही है. जिसके लिए गंगा किनारे स्टेज बनाने के साथ ही खाने-पीने का प्रबंध भी कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त बर्थडे पार्टी मैरिज एनिवर्सरी कराने की सुविधा भी यहां उपलब्ध होगी. जिसके लिए गंगा का व्यू लेकर तैयार किए गए ओपन रेस्टोरेंट और टेरेस पर खास पार्टी का आयोजन किया जा सकेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि हनीमून कपल के लिए भी उनकी डिमांड के अनुसार डेकोरेशन और रूम तैयार करने का काम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Prayagraj News: माघ मेले के लिए बसाई गई टेंट सिटी में पसरा सन्नाटा, जानें क्यों

वाराणसी: एक समय था कि गंगा के उस पार रेत पर सन्नाटा पसरा रहता था. गंगा के इस पार बसे बनारस की सुंदरता को देखकर पर्यटक वाह-वाह करते थे, उस पार देखते ही उनके मन में यह ख्याल जरूर आता था कि गंगा का इतना बड़ा रेतीला इलाका आखिर किस काम का है. लेकिन बीते महीने गंगा के इस रेतीले इलाके में बनाई गई तंबुओं की सिटी ने लोगों की सोच को बदल दिया.

टेंट सिटी का दूसरा हिस्सा बनकर तैयार

लगभग दो सौ टेंट के निर्माण के बाद वाराणसी टेंट सिटी की चर्चा हर तरफ होने लगी. तेजी से बुकिंग हुई और पर्यटकों का आना भी शुरू हुआ. जिसके बाद अब टेंट सिटी के दूसरे रूप को भी वाराणसी के गंगा पार इलाके में लॉन्च कर दिया गया. बनारस में टेंट सिटी का काम दो कंपनियों को दिया गया था. पहली कंपनी ने काम की शुरुआत जनवरी में की और अब दूसरी कंपनी लल्लू जी एंड सन्स की तरफ से 125 टेंट सुविधाओं के साथ लांच किए गए हैं. जो पहले से भी ज्यादा एडवांस और पर्यटकों को लुभाने वाले हैं.

सबसे बड़ी बात यह है कि इस टेंट सिटी में आने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के वीआईपी दर्शन होंगे. इसी के साथ भव्य गंगा आरती को देखने के साथ बनारस की विजिट और यहां की संस्कृति सभ्यता खानपान को पहचानने की कोशिश सब एक बुकिंग के साथ ही पर्यटकों को मुहैया कराई जाएगी. यानी पर्यटकों को एक ही पैकेज में बनारस घूमने और जीने और बनारस की कला संस्कृति और खानपान को समझने का पूरा मौका मिलेगा.

दरअसल, वाराणसी में टेंट सिटी को दो अलग-अलग रूप में तैयार किया गया है. पहली टेंडर सिटी अस्सी घाट के उस पार भव्यता के साथ तैयार हुई है. तो दूसरी टेंट सिटी कटेसर रामनगर में गंगा के उस पार बसाई गई है. दोनों टेंट सिटी की अपनी खासियत है लेकिन, हाल ही में गुजरात की कंपनी लल्लू जी एंड संस की तरफ से टेंट सिटी में बनाई गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस टेंडर सिटी में शामिल किए गए पैकेज तीन अलग-अलग क्लस्टर के हिसाब से तैयार किए गए हैं. जिसकी शुरुआत 15 हजार रुपये से होती है, जो कपल पेमेंट है. तीन अलग-अलग क्लस्टर में डीलक्स, सुपर डीलक्स और रॉयल टेंट की सुविधा मिल रही है. जिसकी बुकिंग 15000, 20000 और 29 हजार तक है.

टेंट सिटी के मैनेजर अभिषेक भट्टाचार्य का कहना है कि हमने पर्यटकों के लिए पूरे बनारस को पहचानने और जानने के साथ ही 2 पैकेज लॉन्च किए हैं. पहला पैकेज बनारस में समय बिताने के लिए आज से एक रात 2 दिन का है. जिसमें 12:30 बजे नमो घाट से पिकअप और उसके बाद टेंट सिटी में आगमन के साथ ही इंडियन कल्चर से स्वागत गंगा आरती और सबसे महत्वपूर्ण श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन बिना लाइन लगाए कराने की सुविधा यहां बुकिंग करने वाले हर कपल को दी जाएगी.

इसके अलावा यदि 2 रात 3 दिन वाला टूर पैकेज लिया जाता है. तो इसमें कपल को सेम सुविधाएं वीआईपी दर्शन के साथ बनारस विजिट और बनारस के ऐतिहासिक स्थलों पर घुमाने को लेकर भी रहेंगी. लगभग 20 परसेंट तक की छूट और ऑनलाइन बुकिंग ट्रैवल वेबसाइट के जरिए बुकिंग कराने पर डिस्काउंट ऑफर भी अच्छे से उपलब्ध हो पाएंगे. अभिषेक भट्टाचार्य ने बताया कि टेंट सिटी के तीनों क्लस्टर की बुकिंग प्रतिदिन लगभग 40% तक रह रही है और शुक्रवार से रविवार तक तो 90% तक बुकिंग पहुंच जा रही है जो निश्चित तौर पर टेंट सिटी की सफलता को सुनिश्चित कर रहा है.

उन्होंने बताया कि वाराणसी आने वाले पर्यटकों को टेंट सिटी में रुकने के दौरान इसी पैकेज में खाना-पीना यहां के संगीत संस्कृति और सभ्यता को जानने का मौका मिलेगा.इसके अतिरिक्त गंगा स्नान के लिए बनाए गए खास कुंड में स्नान करने की सुविधा दी जा रही है. जिसमें पर्यटक बेखौफ होकर गंगा के पानी में डुबकी लगा पाएंगे. इसके अलावा पर्यटकों को यहां पर कैमल राइड और गेम जोन में बच्चों के साथ इंजॉय करने का पूरा मौका मिलेगा. स्पा ट्रीटमेंट से लेकर हर चीज यहां पर उपलब्ध है. जिसका फायदा यहां आने वाले पर्यटक ले सकते हैं. टेंटे सिटी की इस वेबसाइट www.niraantentcityvaranasi.com से बुकिंग करें. इसके अलावा ट्रैवल बुकिंग पैकेज से जुड़ी तमाम जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. जिन पर आप भारी डिस्काउंट बुकिंग के टाइम पा सकते हैं.

पैकेज और उसमें शामिल सुविधाएं: 15000 रुपये प्रतिदिन कपल एंट्री डीलक्स टेंट- नमो घाट पर स्पेशल बोर्ड से पिकअप, गंगा पार टेंट सिटी में ड्रॉप, इंडियन कल्चर के हिसाब से वेलकम, रूम में स्पेशल सुविधाओं के साथ एसी का आनंद, गंगा का व्यू टेंट से ही, बनारसी खानपान का मजा, संगीत सुनते हुए बनारस घराने के संगीत का आनंद, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का वीआईपी दर्शन बिना लाइन लगाए, शाम को गंगा आरती, अगले दिन सुबह ए बनारस का दीदार टूर खत्म.

20000 व 29000 पैकेज-कपल के लिए: सुपर डीलक्स और रॉयल रूम जिनमें पेमेंट के हिसाब से सुविधाएं और इनके साइज में अंतर होगा. प्रतिदिन के हिसाब से यह पेमेंट होगा रे पैकेज भी वन नाइट 2 डे और टुनाइट 3 डे के हैं. इस पैकेज में भी डीलक्स की तरह पिकअप से लेकर तमाम सुविधाएं होंगी. खानपान में अंतर होगा डेजर्ट से लेकर और चीजें शामिल की जाएंगी. हर बार खाने की टेबल पर खाना खाते समय अलग-अलग संगीत का आनंद, लाइव कंसर्ट के जरिए दिया जाएगा. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के वीआईपी दर्शन की सुविधा और दूसरे दिन के टूर पैकेज में बनारस विजिट लोकल सारनाथ और घाटों के सुंदर भी दिखाने का प्रबंध किया जाएगा.

इन सुविधाओं के अलावा शादी विवाह के लिए भी यहां डेस्टिनेशन वेडिंग की व्यवस्था कराई जा रही है. जिसके लिए गंगा किनारे स्टेज बनाने के साथ ही खाने-पीने का प्रबंध भी कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त बर्थडे पार्टी मैरिज एनिवर्सरी कराने की सुविधा भी यहां उपलब्ध होगी. जिसके लिए गंगा का व्यू लेकर तैयार किए गए ओपन रेस्टोरेंट और टेरेस पर खास पार्टी का आयोजन किया जा सकेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि हनीमून कपल के लिए भी उनकी डिमांड के अनुसार डेकोरेशन और रूम तैयार करने का काम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Prayagraj News: माघ मेले के लिए बसाई गई टेंट सिटी में पसरा सन्नाटा, जानें क्यों

Last Updated : Feb 9, 2023, 6:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.