वाराणसी: काशी के शहरी क्षेत्र में अगर आप रहते हैं तो आपको 2 दिनों तक पानी की बड़ी दिक्कत हो सकती है, क्योंकि भेलूपुर स्थित जलकल विभाग के मुख्य जलाशय से कनेक्ट होने वाली पाइप लाइन में हो रही लीकेज की मरम्मत का काम किया जाएगा. इसलिए 2 दिनों तक पानी की बर्बादी सोच समझ कर करें.
इस बारे में जलकल विभाग नगर निगम की तरफ से सोमवार की शाम लोगों के जनहित में एक सूचना जारी की गई है. इस सूचना के मुताबिक जलकल विभाग भेलूपुर परिसर में स्थित 700 एमएम की बिछाई गई मुख्य पाइप लाइन में लगातार हो रहे लीकेज की समस्या को देखते हुए इसकी मरम्मत के लिए मंगलवार 29 जून और बुधवार 30 जून का दिन निर्धारित किया गया है. इसलिए भेलूपुर जलकल से होने वाली वॉटर सप्लाई 29 जून मंगलवार की शाम से लेकर 30 जून बुधवार की सुबह तक प्रभावित रहेगी.
जलकल सचिव का कहना है कि फिलहाल मरम्मत को लेकर टेंटेटिव इन 2 दिनों को रखा गया है. मरम्मत का कार्य इन 2 दिनों में ही पूर्ण कर लिया जाए. इसका पूरा प्रयास किया जाएगा. इसलिए यदि आप जलकल विभाग से होने वाली वाटर सप्लाई का फायदा ले रहे हैं तो 2 दिनों तक पानी की बचत कीजिए.
बनारस जलकल विभाग ने चेताया, सोच समझकर करें पानी का उपयोग, 2 दिन रहेगी किल्लत - वाराणसी न्यूज
वाराणसी जलकल विभाग ने एक सूचना जारी की है कि दो दिनों तक शहरी क्षेत्र के लोगों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए सोच समझकर पानी का उपयोग करें.
वाराणसी: काशी के शहरी क्षेत्र में अगर आप रहते हैं तो आपको 2 दिनों तक पानी की बड़ी दिक्कत हो सकती है, क्योंकि भेलूपुर स्थित जलकल विभाग के मुख्य जलाशय से कनेक्ट होने वाली पाइप लाइन में हो रही लीकेज की मरम्मत का काम किया जाएगा. इसलिए 2 दिनों तक पानी की बर्बादी सोच समझ कर करें.
इस बारे में जलकल विभाग नगर निगम की तरफ से सोमवार की शाम लोगों के जनहित में एक सूचना जारी की गई है. इस सूचना के मुताबिक जलकल विभाग भेलूपुर परिसर में स्थित 700 एमएम की बिछाई गई मुख्य पाइप लाइन में लगातार हो रहे लीकेज की समस्या को देखते हुए इसकी मरम्मत के लिए मंगलवार 29 जून और बुधवार 30 जून का दिन निर्धारित किया गया है. इसलिए भेलूपुर जलकल से होने वाली वॉटर सप्लाई 29 जून मंगलवार की शाम से लेकर 30 जून बुधवार की सुबह तक प्रभावित रहेगी.
जलकल सचिव का कहना है कि फिलहाल मरम्मत को लेकर टेंटेटिव इन 2 दिनों को रखा गया है. मरम्मत का कार्य इन 2 दिनों में ही पूर्ण कर लिया जाए. इसका पूरा प्रयास किया जाएगा. इसलिए यदि आप जलकल विभाग से होने वाली वाटर सप्लाई का फायदा ले रहे हैं तो 2 दिनों तक पानी की बचत कीजिए.