वाराणसी : लोकसभा चुनाव अंतिम दौर में है. रविवार को आखिरी चरण का मतदान संपन्न होना है. वाराणसी में भी रविवार को मतदान है. इसे लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. पोलिंग पार्टियों की रवानगी के साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी शहर में है.
सुरक्षा व्यवस्था पर खास नजर
- लगभग 13000 से ज्यादा पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती के साथ ही डेढ़ हजार से ज्यादा सिविल पुलिस के जवान भी तैनात किए जा रहे हैं.
- 400 से ज्यादा मोबाइल दस्तों की भी तैनाती की जा रही है, जो किसी गड़बड़ी की सूचना मिलने के साथ ही पांच मिनट के अंदर ही संबंधित जगह तक पहुंच जाएंगे.
- मतदान को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए 10168 कर्मियों की तैनाती की गई है.
- 1028 कर्मियों को रिजर्व रखा गया है, ताकि तबीयत खराब होने या फिर किसी अन्य कर्मी के अनुपस्थित होने की दशा में उसको तुरंत लगाया जा सके.
- कुल मिलाकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है.
चंदौली लोकसभा क्षेत्र में शामिल बनारस की दो विधानसभा सीटें अजगरा और शिवपुर में मौजूद 722 पोलिंग बूथ पर 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 6 जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है, जबकि छह स्टेट्स और 6 स्थायी निगरानी टीमें यहां पर मौजूद रहेंगी. वाराणसी की जो 5 विधानसभा सीटें हैं जिनमें कल ही मतदान होना है. उनमें 1819 पोलिंग बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, 13 जोनल मजिस्ट्रेट, 15 उड़नदस्ता, 15 स्थायी निगरानी टीमें, 5 सहायक परीक्षा, 5 वीडियो निगरानी टीम, पांच वीडियो अवलोकन और पांच लेखा टीमों की तैनाती की गई है.
-आनंद कुलकर्णी, एसएसपी, वाराणसी