वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्टर जारी किया है. अरुण पाठक ने विवादित पोस्टर जारी करते हुए सरकार पर तंज कसा है.
दरअसल, बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक विवादित पोस्टर जारी किया है. इसमें उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. अरुण पाठक ने लिखा है कि 'अपनी बहू-बेटियो की इज्जत से खिलवाड़ करवाओ, सरकारी नौकरी व सुविधाएं पाओ'.
ये भी पढ़ें: जिस पार्टी का दामाद किसानों की जमीन हड़पता हो वो अन्नदाता का दर्द क्या समझेंगे: स्मृति ईरानी
अरुण पाठक ने पोस्टर के माध्यम से सूबे की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर निशाना साधने की कोशिश की है. इससे पहले भी उन्होंने कई विवादित पोस्टर जारी किए हैं. बीते दिनों अरुण पाठक ने नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ युवक का सिर मुड़वाकर नेपाल विरोधी नारे लगवाए थे. उनके खिलाफ वाराणसी के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं.