वाराणसी: जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट को सुलझाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस मारपीट में फूलपुर थानाध्यक्ष के अलावा सिपाही और एक ग्रामीण भी घायल हो गया.
थानेरामपुर गांव में शनिवार को दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस मामले में एक पक्ष के लोगों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो माहौल शांत था. उसके बाद पुलिसकर्मी यह कहते हुए लौट गए कि थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराइये, जो गलत होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद एक पक्ष के लोग थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. शनिवार शाम को ही थाने के दारोगा लक्ष्मण प्रसाद एक सिपाही को साथ लेकर गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ करने लगे.
इसी दौरान ग्रामीण उग्र हो गए और दारोगा व सिपाही को मारने के लिए दौड़ा दिए. दारोगा और सिपाही वहां से किसी तरह भागकर कुछ दूर गए और थानाध्यक्ष सनवर अली को फोन कर मामले की जानकारी दी. दारोगा की बात सुनकर थानाध्यक्ष फूलपुर कुछ सिपाहियों को लेकर पुलिस जीप से तत्काल गांव में पहुंचे. थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचने के बाद जीप से उतरकर ग्रामीणों के पास पहुंचने वाले थे, उसी समय वहां मौजूद ग्रामीणों ने उन पर भी हमला बोल दिया. ग्रामीण ईंट-पत्थर चलाने लगे, जिससे वहां अफरा तफरी मच गई.
इसे भी पढ़ें:- नर्सों पर खांस रहे हैं, खाना फेंक रहे हैं झांसी में क्वारंटाइन तबलीगी जमाती
हमलावरों ने सिपाही का मोबाइल भी छीन लिया. सूचना मिलते ही आस-पास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रताप सिंह भी पहुंचे. थानेदार, सिपाही और घायल ग्रामीण का इलाज पिंडरा पीएचसी पर चल रहा है. वहीं हमलावरों की तलाश जारी है, जिसमें कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.