वाराणसी : फिल्म बुलेट राजा का सुपर गाना तमंचे पर डिस्को का क्रेज युवाओं पर बढ़ चढ़ कर बोलने लगा है. आजकल शादी और अन्य अवसरों पर असलहा के साथ युवाओं का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है. ताजा मामला वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के सगुनहा गांव का है जहां एक शादी के प्रोग्राम में एक युवक खुलेआम असलहा लहराते हुए डांस कर रहा है. इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के सगुनहा गांव में 18 अप्रैल को शादी के दौरान असलहा लहराते हुए एक युवक के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी अनुसार पिछले माह 18 अप्रैल को सगुनहा गांव से एक बारात चौबेपुर थाना क्षेत्र के खानपुर, मुनारी में गयी थी. इसी शादी में सगुनहा गांव से बारात निकलने के दौरान और द्वारा पूजा के समय गांव का ही मोशन कुमार नामक युवक डांस करते समय असलहा लहराते नजर आ रहा है. शादी के बाद ही ये वीडियो वायरल तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस से इसकी शिकायत की गई. हालांकि पुलिस ने जांच कर मामले को रफा दफा कर दिया.
इस मामले में रोहित ने पुलिस से लिखित शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मोशन कुमार, उसके चाचा शिवपाल और मां प्रभावती के खिलाफ आईपीसी की धारा 506, आयुध अधिनियम 1959 की धारा 20 और 25 के तहत मुकदमा दर्ज किया. मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, एक फरार, देखें मुठभेड़ का पूरा वीडियो
असलहा लहराने वाला युवक गांव के ही रोहित कुमार नामक युवक के ऊपर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए उसे धमकी देने लगा जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा. रोहित ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को मोशन कुमार, रोहित के चाचा शिवपाल और उसकी मां प्रभावती देवी को उसके घर पहुंचे और वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज देने के साथ ही बयान देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप