ETV Bharat / state

बीएचयू की महिला प्रोफेसर ने मुंबई के सैफी हॉस्पिटल पर लगाए आरोप, वीडियो वायरल - सैफी हॉस्पिटल

यूपी वाराणसी स्थित बीएचयू की एक महिला प्रोफेसर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने मुंबई के एक नामी गिरामी प्राइवेट अस्पताल पर इलाज न करने के आरोप लगाए. इस वीडियो में उन्होंने यह भी बताया कि बिना इलाज किए उन्हें बिल भी थमा दिया गया.

सैफी हॉस्पिटल
सैफी हॉस्पिटल
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 7:21 PM IST

वाराणसी: वैश्विक महामारी के दौर में सरकारी और सामाजिक संस्थाएं मरीजों से तो अच्छे व्यवहार की कामना कर रहे हैं, लेकिन कई निजी अस्पताल मरीजों का ध्यान नहीं रख रहे. ऐसा ही एक मामला मुम्बई के सैफी अस्पताल से सामने आया है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क एवं संप्रेषण विभाग की एक महिला प्रोफेसर ने मुम्बई के सैफी अस्पताल प्रशासन पर अच्छे से इलाज न करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर महिला प्रोफेसर ने अपना एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

महिला प्रोफेसर का वीडियो वायरल.
बीएचयू की महिला प्रोफेसर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने मुंबई के सैफी हॉस्पिटल पर आरोप लगाये हैं. इस वीडियो में वह बता रही हैं कि वह 12 जून को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. उन्हें दिन के 11 बजे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था. आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि पांच बजे तक उन्हें कोई देखने नहीं आया. इस दौरान उन्हें मांगने पर भी पानी तक नहीं दिया गया. यहां तक कि उन्हें अस्पताल प्रशासन डिस्चार्ज तक नहीं कर रहा था. जिसके बाद पुलिस की मदद के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया.

उनका यह भी कहना था कि बिना इलाज किए अस्पताल वालों ने उनको 28,000 रुपये का बिल थमा दिया. महिला प्रोफेसर ने वायरल वीडियो के माध्यम से सरकार से मांग की है कि हॉस्पिटल पर कार्रवाई की जाए और उनके द्वारा जमा किए गए पैसे वापस दिलाए जाए. वहीं सोशल मीडिया का यह वीडियो बीएचयू में चर्चा का विषय बना हुआ है.

वाराणसी: वैश्विक महामारी के दौर में सरकारी और सामाजिक संस्थाएं मरीजों से तो अच्छे व्यवहार की कामना कर रहे हैं, लेकिन कई निजी अस्पताल मरीजों का ध्यान नहीं रख रहे. ऐसा ही एक मामला मुम्बई के सैफी अस्पताल से सामने आया है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क एवं संप्रेषण विभाग की एक महिला प्रोफेसर ने मुम्बई के सैफी अस्पताल प्रशासन पर अच्छे से इलाज न करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर महिला प्रोफेसर ने अपना एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

महिला प्रोफेसर का वीडियो वायरल.
बीएचयू की महिला प्रोफेसर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने मुंबई के सैफी हॉस्पिटल पर आरोप लगाये हैं. इस वीडियो में वह बता रही हैं कि वह 12 जून को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. उन्हें दिन के 11 बजे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था. आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि पांच बजे तक उन्हें कोई देखने नहीं आया. इस दौरान उन्हें मांगने पर भी पानी तक नहीं दिया गया. यहां तक कि उन्हें अस्पताल प्रशासन डिस्चार्ज तक नहीं कर रहा था. जिसके बाद पुलिस की मदद के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया.

उनका यह भी कहना था कि बिना इलाज किए अस्पताल वालों ने उनको 28,000 रुपये का बिल थमा दिया. महिला प्रोफेसर ने वायरल वीडियो के माध्यम से सरकार से मांग की है कि हॉस्पिटल पर कार्रवाई की जाए और उनके द्वारा जमा किए गए पैसे वापस दिलाए जाए. वहीं सोशल मीडिया का यह वीडियो बीएचयू में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.