वाराणसी: देशी मौसमी फलों से सराबोर वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से फल गायब हो गए हैं. प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 9 तक कहीं भी फल के स्टॉल नहीं दिखाई दे रहे है. मौसमी फल नहीं मिलने से यात्री परेशान हो रहे हैं.
रेट लिस्ट न मिलने से नाराज वेंडर
ठेकेदारों और वेंडरों के बीच फलों के रेट को लेकर तनातनी से वेंडरों ने फलों की दुकान स्टेशन परिसर में कहीं भी लगाने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि उन्हें फलों की नई मूल्य सूची अभी तक नहीं मिला है. जब तक रेट लिस्ट नहीं मिलेगी, वे दुकान नहीं लगाएंगे. वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर वेंडर पिछले तीन महीनों से ये मांग कर रहे है.
स्टेशन पर है समुचित व्यवस्था
इस संबंध में एडीआरएम ने कहा कि वाराणसी जंक्शन पर हुई समस्या मुख्यता वेंडरों और उनके ठेकेदार के बीच का मामला है. इसका लखनऊ मंडल और वाराणसी जंक्शन से कोई सीधा संबंध नहीं है. ठेकेदार और मंडल के बीच होने वाले एग्रीमेंट से कोई शिकायत है तो उसकी जांच मंडल वाणिज्य कार्यालय द्वारा की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर में पानी से लेकर अन्य खाने-पीने की चीजों का इंतजाम नियमित तौर पर किया जा रहा है.