ETV Bharat / state

अब बनारस की गलियों में गाड़ियां पार्क करने वालों की आएगी शामत, पुलिस ने बनाई ये योजना - encroachment campaign

बनारस की गलियों में गाड़ियां पार्क (Vehicles parked in streets of Banaras ) करने वालों की अब शामत आने वाली है. गलियों में (police challan vehicles on streets ) टू व्हीलर या ई-रिक्शा पार्क करने पर पुलिस चालान काटेगी.

Etv Bharat
गाड़ियां पार्क करने पर चालान
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 10:27 PM IST

वाराणसी: बनारस की गलियों में अब अपनी टू व्हीलर पार्क करके छोड़कर जाना महंगा पड़ने वाला है. क्योंकि गलियों में लगने वाले जाम और बढ़ रहे गाड़ियों के लोड की वजह से आए दिन हो रही दिक्कतों के कारण नगर निगम और पुलिस प्रशासन चालान करने की तैयारी कर रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को वाराणसी नगर निगम कार्यालय में पुलिस और अधिकारियों की बैठक हुई.


श्री काशी विश्वनाथ क्षेत्र में आने-जाने वाले रास्तों पर प्रतिदिन लगने वाले जाम और अतिक्रमण को हटाये जाने के सम्बन्ध में शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय कक्ष में बैठक हुई. शहर दक्षिणी क्षेत्र जिसके अन्तर्गत साड़ी मण्डी, चौक, गोलघर, पडक्कर भवन, नेहरू मार्केट आदि क्षेत्र के नागरिकों और व्यापारियों ने प्रतिदिन लगने वाले जाम और अतिक्रमण के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री को एक लेटर लिखा था. जिसके बाद जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया था. जिसमें, अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार को अध्यक्ष, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त, कोतवाली, जोनल अधिकारी कोतवाली, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, वाराणसी, सदस्यगण के रूप में नामित किया गया था.

इसे भी पढ़े-वाराणसी में मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले की लोगों ने की थी पिटाई, अब भेजा गया जेल

कमेटी की नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के कार्यालय कक्ष में दोपहर 3 बजे बैठक की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्रों में चलने वाले ई-रिक्शा की संख्या का आकलन करते हुए परमिट देने पर रोक लगायी जायेगी. मैदागिन पर टैक्सी स्टैण्ड के लिये आकलन कर डिमार्केशन किया जाये. जिससे कि डिमार्केशन के बार खड़ा करने वाले वाहनों का चालान किया जायेगा. क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों और ई-रिक्शा के बेतरतीब खड़ा करने पर चालान किया जायेगा. साथ ही नगर निगम द्वारा नियमित रूप से इन क्षेत्रों में अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा. इसके अतिरिक्त उस क्षेत्र के दुकानदारों, बाहर से आने वाले व्यापारियों को मैदागिन स्थित वाहन स्टैंड में मासिक पास की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही जिनके द्वारा स्टैंड के बाहर वाहन खड़ा किया जायेगा, उन वाहनों का चालान कीया जायेगा.

यह भी पढ़े-वाराणसी जंक्शन को 30 साल बाद नया रूप मिला, दो नए प्लेटफॉर्म और 3 फुटओवर ब्रिज बनाए गये

वाराणसी: बनारस की गलियों में अब अपनी टू व्हीलर पार्क करके छोड़कर जाना महंगा पड़ने वाला है. क्योंकि गलियों में लगने वाले जाम और बढ़ रहे गाड़ियों के लोड की वजह से आए दिन हो रही दिक्कतों के कारण नगर निगम और पुलिस प्रशासन चालान करने की तैयारी कर रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को वाराणसी नगर निगम कार्यालय में पुलिस और अधिकारियों की बैठक हुई.


श्री काशी विश्वनाथ क्षेत्र में आने-जाने वाले रास्तों पर प्रतिदिन लगने वाले जाम और अतिक्रमण को हटाये जाने के सम्बन्ध में शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय कक्ष में बैठक हुई. शहर दक्षिणी क्षेत्र जिसके अन्तर्गत साड़ी मण्डी, चौक, गोलघर, पडक्कर भवन, नेहरू मार्केट आदि क्षेत्र के नागरिकों और व्यापारियों ने प्रतिदिन लगने वाले जाम और अतिक्रमण के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री को एक लेटर लिखा था. जिसके बाद जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया था. जिसमें, अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार को अध्यक्ष, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त, कोतवाली, जोनल अधिकारी कोतवाली, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, वाराणसी, सदस्यगण के रूप में नामित किया गया था.

इसे भी पढ़े-वाराणसी में मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले की लोगों ने की थी पिटाई, अब भेजा गया जेल

कमेटी की नगर निगम में अपर नगर आयुक्त के कार्यालय कक्ष में दोपहर 3 बजे बैठक की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्रों में चलने वाले ई-रिक्शा की संख्या का आकलन करते हुए परमिट देने पर रोक लगायी जायेगी. मैदागिन पर टैक्सी स्टैण्ड के लिये आकलन कर डिमार्केशन किया जाये. जिससे कि डिमार्केशन के बार खड़ा करने वाले वाहनों का चालान किया जायेगा. क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों और ई-रिक्शा के बेतरतीब खड़ा करने पर चालान किया जायेगा. साथ ही नगर निगम द्वारा नियमित रूप से इन क्षेत्रों में अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा. इसके अतिरिक्त उस क्षेत्र के दुकानदारों, बाहर से आने वाले व्यापारियों को मैदागिन स्थित वाहन स्टैंड में मासिक पास की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही जिनके द्वारा स्टैंड के बाहर वाहन खड़ा किया जायेगा, उन वाहनों का चालान कीया जायेगा.

यह भी पढ़े-वाराणसी जंक्शन को 30 साल बाद नया रूप मिला, दो नए प्लेटफॉर्म और 3 फुटओवर ब्रिज बनाए गये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.