ETV Bharat / state

वाराणसी: बारिश के कारण सब्जियों के कीमतें छू रहीं आसमान - vegetable prices rise in varanasi

उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद सब्जियों के दाम में हर रोज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वाराणसी में टमाटर 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है.

मंड़ी में सब्जियां.
मंड़ी में सब्जियां.
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 3:01 PM IST

वाराणसी: पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते वाराणसी समेत यूपी के कई शहरों में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. वाराणसी में टमाटर 60 से 70 रुपये किलोग्राम बिक रहा है. आलू, प्याज और भिंडी 25 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रहे हैं. वहीं गोभी और परवल भी 40 से 45 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे हैं.

बारिश से सब्जियों के बढ़े दाम.

मानसून के मौसम में दिनभर झमाझम बारिश ने लोगों को परेशान कर रखा है. वहीं सब्जियों के बढ़ते रेट से भी जनता परेशान है. बारिश की वजह से सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंड़ी में सब्जियां करीब दोगुने भाव से भी ज्यादा दाम पर बेची जा रही हैं. वाराणसी में लोग दोहरे दामों पर सब्जियां खरीदने को मजबूर हैं.

मंड़ी में सब्जियां.
मंड़ी में सब्जियां.
सब्जी विक्रेता सुनील का कहना है कि प्रदेश में जिस तरह बारिश बढ़ती जा रही है उससे सब्जियां आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि सब्जियों के रेट में आए दिन इजाफा हो रहा है. जब तक प्रदेश में बारिश की संभावना रहेगी, तब तक सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी की पूरी संभावना है. दुकानदारों का कहना है कि अब उन्हें लग रहा है कि टमाटर आने वाले समय में 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिकेगा. वहीं दूसरी सब्जियों का भी कुछ यही हाल है.
मंड़ी में सब्जियां.
मंड़ी में सब्जियां.
सब्जियों के दाम पहले और अब
सब्जियां रेट (पहले) रेट (अब)
आलू 16/kg 25/kg
भिंडी 10/kg 25/kg
नेनुआ 10/kg 25/kg
टमाटर 25/kg 60-70/kg
बोड़ा 20/kg 80/kg
गोभी 10-15/kg 40-45/kg
परवल 20/kg 40/kg
करेला 20/kg 60/kg


मंडी में सब्जी लेने आए ग्राहकों का कहना यह है कि अगर इसी तरह कोरोना महामारी के दौरान अगर रेट बढ़ते रहे तो काफी दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ेगा कहीं ना कहीं बरसात ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं जिसकी वजह से अब खरीदार भी अपने घरों से सब्जियों को खरीदने के लिए कम ही निकल रहे हैं.

वाराणसी: पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते वाराणसी समेत यूपी के कई शहरों में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. वाराणसी में टमाटर 60 से 70 रुपये किलोग्राम बिक रहा है. आलू, प्याज और भिंडी 25 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रहे हैं. वहीं गोभी और परवल भी 40 से 45 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे हैं.

बारिश से सब्जियों के बढ़े दाम.

मानसून के मौसम में दिनभर झमाझम बारिश ने लोगों को परेशान कर रखा है. वहीं सब्जियों के बढ़ते रेट से भी जनता परेशान है. बारिश की वजह से सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंड़ी में सब्जियां करीब दोगुने भाव से भी ज्यादा दाम पर बेची जा रही हैं. वाराणसी में लोग दोहरे दामों पर सब्जियां खरीदने को मजबूर हैं.

मंड़ी में सब्जियां.
मंड़ी में सब्जियां.
सब्जी विक्रेता सुनील का कहना है कि प्रदेश में जिस तरह बारिश बढ़ती जा रही है उससे सब्जियां आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि सब्जियों के रेट में आए दिन इजाफा हो रहा है. जब तक प्रदेश में बारिश की संभावना रहेगी, तब तक सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी की पूरी संभावना है. दुकानदारों का कहना है कि अब उन्हें लग रहा है कि टमाटर आने वाले समय में 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिकेगा. वहीं दूसरी सब्जियों का भी कुछ यही हाल है.
मंड़ी में सब्जियां.
मंड़ी में सब्जियां.
सब्जियों के दाम पहले और अब
सब्जियां रेट (पहले) रेट (अब)
आलू 16/kg 25/kg
भिंडी 10/kg 25/kg
नेनुआ 10/kg 25/kg
टमाटर 25/kg 60-70/kg
बोड़ा 20/kg 80/kg
गोभी 10-15/kg 40-45/kg
परवल 20/kg 40/kg
करेला 20/kg 60/kg


मंडी में सब्जी लेने आए ग्राहकों का कहना यह है कि अगर इसी तरह कोरोना महामारी के दौरान अगर रेट बढ़ते रहे तो काफी दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ेगा कहीं ना कहीं बरसात ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं जिसकी वजह से अब खरीदार भी अपने घरों से सब्जियों को खरीदने के लिए कम ही निकल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.