ETV Bharat / state

2022 बनारस के लिए विकास की नई गाथा लिखने वाला हुआ साबित, 18 सौ करोड़ की योजनाओं से चमका बनारस - काशी विश्वनाथ धाम

वाराणसी में विकास कार्यों की रफ्तार 2014 के बाद तेजी से बढ़ी. इसका कारण पीएम मोदी का वाराणसी से सांसद बनना था. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की सरकार होने से वाराणसी ने विकास की गति और तेजी से पकड़ी. 2022 में वाराणसी की तस्वीर ही बदल गई. आइए जानते हैं 2022 में बनारस की छवि देश ही नहीं विदेशों तक में कैसे बदल गई.

वाराणसी विकास गाथा
वाराणसी विकास गाथा
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 11:51 AM IST

Updated : Dec 14, 2022, 2:10 PM IST

वाराणसी: वाराणसी में 2014 के बाद से विकास की बयार बहना शुरू हुई. प्रधानमंत्री के रूप में बनारस के सांसद नरेंद्र मोदी ने बनारस के विकास में खुद के साथ प्रदेश सरकार के योगदान से बनारस की छवि को बदलने का काम शुरू किया. देखते ही देखते बनारस की सड़कें, हाईवे, इमारतें, पार्क और न जाने बहुत कुछ बदल गया 2022 में. इस बदलाव को और भी पंख लग गए क्योंकि बनारस की सबसे बड़ी पार्किंग की समस्या का निराकरण एक नहीं, बल्कि 3 पार्किंग स्पॉट बनने के साथ करने की कोशिश की गई. इसके अलावा दशाश्वमेध में लंदन स्ट्रीट, दशाश्वमेध प्लाजा, नमो घाट जैसे तमाम ऐसे ही सपोर्ट तैयार हुए जिसने बनारस की छवि को बदलने का काम किया. यूं कहें कि बनारस में 2022 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दौरे ने बनारस को बहुत कुछ दिया. इसमें से 7 जुलाई का दौरा सबसे महत्वपूर्ण था. इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस को कई सौ करोड़ रुपये की सौगात दी. इसने बनारस ही नहीं, बल्कि पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश को विकास की दौड़ में और राज्यों से आगे निकालने का काम किया.

गंगा में क्रूज.
गंगा में क्रूज.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ जहां बनारस में दौरा करके बनारस के विकास को रफ्तार दे रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीछे नहीं हैं. इस वर्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल और पहले कार्यकाल को मिलाकर बनारस में 100 से ज्यादा दौरे पूरे किए हैं. अब तक मुख्यमंत्री योगी वाराणसी में 103 दौरे कर चुके हैं और हर महीने उनके कम से कम 2 दौरे बनारस में हो ही जाते हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस के विकास के सपने को और भी पंख मिल रहे हैं.

वाराणसी
वाराणसी में लोगों से बात करते पीएम मोदी (फाइल फोटो)

2022 में पीएम मोदी का कुछ यूं हुआ काशी आगमन

  • 5 और 6 मार्च को रोड शो और रैली
  • 7 जुलाई को 1800 करोड़ से ज्यादा की सौगात
  • 19 नवंबर को काशी तमिल संगमम में शिरकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ जहां विकास के लिए बनारस को हमेशा सर्वोपरि रखते हैं, वहीं उन्होंने विधानसभा चुनावों में भी बनारस की 8 विधानसभा सीटें बीजेपी की झोली में डालने के लिए दिन रात एक कर दिया. 5 मार्च को उन्होंने बनारस में बड़ा रोड शो करके बनारस की राजनीतिक हवा को बदलने का काम किया और बीजेपी की झोली में 8 की 8 विधानसभा सीटें आ गईं.

वाराणसी दशाश्वमेध भवन
वाराणसी दशाश्वमेध भवन

7 जुलाई को पीएम मोदी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 1812 करोड़ की 45 परियोजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया और यहीं से 45 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया. लोकार्पण की 32 परियोजनाओं की लागत 591 करोड़ रुपये और 1220 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में बनारस को बड़ा तोहफा दिया.

2022 में ये प्रोजेक्ट्स हो चुके हैं पूरे

सांसद के तौर पर पीएम मोदी ने काशी का खूब ख्याल रखा. मंडु़वाडीह फ्लाईओवर, कनवेंशन सेंटर समेत कई ऐसी सौगातें हैं, जो बनारसवासियों को मिल चुकी हैं. वहीं, ऊर्जा गंगा पीएनजी परियोजना, रिंग रोड फेज-1, बाबतपुर-वाराणसी फोर लेन, आईपीडीएस, कबीरचौरा के पास हेरिटेज वॉक सहित कई काम पूरे कर लिए गए हैं. इतना ही नहीं, आईडब्ल्यूटी मल्टी मॉडल टर्मिनल रामनगर, इंटर मॉडल स्टेशन, गावों का विद्युतीकरण, वाराणसी जल संपूर्ति योजना, चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में 50 बेड का महिला चिकित्सालय भवन, बाबतपुर-बलुआ ब्रिज मार्ग का चौड़ीकरण, 140 एमएलडी एसटीपी दीनापुर आदि सांसद मोदी के विकास के सपने को पूरा कर रहे हैं.

वाराणसी में बेनियाबाग पार्क
वाराणसी में बेनियाबाग पार्क
पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर अब तक की सबसे बड़ी सौगात है, जो काशी को मिली है. कॉरिडोर ने न केवल विश्वनाथ मंदिर को और भव्यता प्रदान की है, बल्कि जनता को सुविधा भी खूब दी. मंदिर से गंगा घाट तक 10 से 15 मीटर चौड़ा पाथ-वे का निर्माण कराया गया.

वाराणसी बना पूर्वांचल का बिजनेस हब

पीएम मोदी ने बीते 8 साल में काशी को पूर्वांचल का बिजनेस हब बना दिया. रोड से लेकर ट्रीटमेंट प्लांट, नेक्स्ट जेन इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर ट्रांसपोर्ट फैसिलीटीज तक, सिटी कमांड के जरिए ट्रैफिक मैनेजमेंट से लेकर अंडरग्राउंड केबलिंग तक बनारस किसी हाई-फाई शहर से कम नहीं लगता. बनारस के घाट और वहां पर लगे हेरिटेज लाइट और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए बनाए गए कई भवन बनारस की जरूरतों को पूरा करते हैं. 17.6 किलोमीटर लंबे बाबतपुर-वाराणसी हाईवे को 'गेटवे ऑफ बनारस' कहा जा रहा है. काशी के किसी भी इलाके से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के लिए बनाया गया यह हाईवे बनारस का ब्रांड नेम बन गया है. इसकी वजह से फॉरेन टूरिस्ट्स भी पहले से ज्यादा आने लगे हैं.

स्मार्ट सिटी वाराणसी
स्मार्ट सिटी वाराणसी

मल्टी मोडल टर्मिनल की शुरुआत

यह प्रोजेक्ट गंगा में वॉटर ट्रांसपोर्ट के जरिए बनारस से हल्दिया तक कार्गो शिप भेजने के लिए रामनगर में स्थापित किया गया है. मल्टी मोडल टर्मिनल का शुरू होना किसी सपने के सच होने जैसा है. 1947 से लेकर मौजूदा समय तक यह प्रोजेक्ट पहला इनलैंड वाटर परिवहन प्रोजेक्ट है. काशी हमेशा इसके लिए जाना जाएगा. साल 2018 में पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया था और कहा था कि काशी नेचर, कल्चर और एडवेंचर का संगम बनने जा रही है. वहीं, 2022 में वाराणसी को देश में सबसे लंबा सफर तय करके चलने वाले क्रूज का गिफ्ट भी मिला है. काशी से डिब्रूगढ़ तक 3200 किलोमीटर का सफर तय करने वाला यह क्रूज जनवरी 2023 से संचालित हो सकता है. इसकी औपचारिक शुरुआत 2022 में ही काशी में आयोजित एक कार्यक्रम में की जा चुकी है.

बनारस बनेगा स्मार्टसिटी

स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहत 5 पार्क्स को थीम के आधार पर डेवलप किया जा रहा है. शास्त्री नगर पार्क को सेल्फी थीम मिला है तो वहीं गुलाब बाग पार्क को गुलाबबाड़ी की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा, मच्छोदरी पार्क सौर ऊर्जा पर आधारित होगा और रवींद्रपुरी पार्क का विकास शेड एंड लाइट शो की थीम पर किया जाएगा.

पार्क और पार्किंग ने बदल दी बनारस की छवि

बनारस के लिए 2022 इस मामले में भी सबसे बेहतर रहा. क्योंकि बनारस को एक दो नहीं बल्कि 3 पार्किंग की सौगात मिली. गोदौलिया चौराहे पर जहां डेढ़ सौ से ज्यादा बाइक खड़ी करने के लिए मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा मिली तो वहीं 90 करोड़ की लागत से बेनियाबाग पार्क और अंडर ग्राउंड पार्किंग ने बनारस में फोर व्हीलर खड़ी करने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध करवा दी. टाउनहॉल मैदान में बनाई गई अंडरग्राउंड बेसमेंट पार्किंग में भी पक्के महाल और पुराने बनारस में पार्किंग की समस्या का बड़ा निराकरण किया गया.

2022 में 13 परियोजनाएं जिनका हुआ शिलान्यास

  • लहरतारा से बीएलडब्ल्यू, बीएचयू होते हुए विजया सिनेमा तक छह लेन सड़क का निर्माण - 241.80 करोड़
  • कचहरी से संदहा तक फोरलेन सड़क का निर्माण - 241.89 करोड़
  • पांडेयपुर फ्लाईओवर से भक्ति नगर कॉलोनी होते हुए रिंग रोड तक - 218.66 करोड़
  • 68 गांवों में जल मिशन योजना के तहत विकास कार्य - 212.41 करोड़
  • सर्किट हाउस में निचले तल पर नए ब्लॉक का निर्माण - 3.74 करोड़
  • वाराणसी-भदोही मार्ग का चौड़ीकरण - 21.89 करोड़
  • ग्रामीण इलाकों में पांच नई रोड और चार सीसी रोड का निर्माण - 8.29 करोड़
  • बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास आरओबी का निर्माण - 32.77 करोड़
  • वर्ल्ड बैंक की ओर से सारनाथ का पर्यटन विकास - 72.66 करोड़
  • अष्टविनायक, द्वादश ज्योतिर्लिंग, अष्टभैरव व नवगौरी जाने वाले मार्गों का पावन पथ के तौर पर विकास कार्य - 12.52 करोड़
  • पंचक्रोशी परिक्रमा यात्रा पर पड़ने वाले पांचों पड़ाव स्थल का पर्यटन विकास कार्य - 39.32 करोड़
  • हबीबपुरा, चेतगंज, पियरी कला और पान दरीबा के वार्डों का पुनर्विकास - 27.31 करोड़
  • संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण - 87.36 करोड़

यह परियोजनाएं 2022 में मिली जनता को, 553.76 करोड़ की योजनाओं का हुआ लोकार्पण

  • काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान केंद्र फेज-II का निर्माण कार्य - 9.34 करोड़
  • थाना सिंधौरा में अनावासीय भवन का निर्माण कार्य - 6.38 करोड़
  • पिंडरा वाराणसी में अग्निशमन केंद्र का निर्माण कार्य - 3.3 करोड़
  • लहरतारा शिवपुर मार्ग पर वरुणा नदी पर सेतु का निर्माण कार्य - 34.65 करोड़
  • बाबतपुर-कपसेठी-भदोही मार्ग पर उत्तर रेलवे के सम्पार संख्या 21ए/2टी पर चार लेन रेलवे उपरगामी सेतु का निर्माण कार्य - 38.11 करोड़
  • डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीडा संकुल, बड़ा लालपुर, में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य - 7 करोड़
  • डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीडा संकुल, बड़ा लालपुर में सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण कार्य - 1.26 करोड़
  • राजकीय वृद्ध एवं अशक्त महिला गृह दुर्गाकुण्ड वाराणसी में थीम पार्क का निर्माण कार्य - 4.96 करोड़
  • वाराणसी शहर में ओटीएस से आरटीएस में अतिरिक्त सीवरेज फ्लो के डायवर्जन हेतु सीवर लाइन का निर्माण कार्य - 10.62 करोड़
  • वाराणसी शहर के सिस वरुणा पेयजल आपूर्ति योजना में क्षतिग्रस्त राइजिंग मेन को बदलना एव लीकेज मरम्मत का कार्य - 4.22 करोड़
  • वाराणसी नगर के मुकीमगंज एवं मछोदरी क्षेत्र के अंतर्गत ट्रेंचलेस विधि से सीवर लाइन बिछाने एवं तत्संबंधित कार्य - 2.82 करोड़
  • जायका सहायतित गंगा एक्शन प्लान फेज-।। वाराणसी के पैकेज-4 के अन्तर्गत पुरानी ट्रंक सीवर लाइन (शाही नाला) का जीर्णोद्धार कार्य - 85.87 करोड़
  • ट्रांस वरुणा क्षेत्र में 25782 सीवर हाउस कनेक्शन कार्य - 107.09 करोड़
  • राजकीय बालिका गृह रामनगर का निर्माण कार्य - 6.5 करोड़
  • वाराणसी शहर में 33/11 केवी जीआईएस विद्युत उपकेन्द्र नगवॉ का निर्माण कार्य - 20.65 करोड़
  • सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न निर्माण कार्य - 6.26 करोड़
  • वाराणसी शहर के कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनर्विकास कार्य - 17.09 करोड़
  • लहरतारा से चौकाघाट फ्लाईओवर का नीचे वेंडिंग जोन और अवस्थापना सुविधाओं का विकास कार्य - 10 करोड़
  • वाराणसी शहर में गंगा नदी में डीजल/पेट्रोल चालित 500 नावों का सीएनजी नावों में परिवर्तन किये जाने का कार्य - 29.7 करोड़
  • वाराणसी के मिर्जामुराद, चोलापुर, जंसा एवं कपसेठी थानों में हॉस्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य - 3.47 करोड़
  • वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में 8 सम्पर्क मार्गों का चौड़ीकरण व नवनिर्माण कार्य - 9.29 करोड़
  • फूलपुर सिन्धौरा सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य - 7.39 करोड़
  • पिण्डरा कठिरांव अन्य जिला मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य - 17.1 करोड़
  • तहसील पिण्डरा के ग्राम महगांव (कटेहरा) में आईटीआई निर्माण का कार्य - 14 .16 करोड़
  • धरसौना सिन्धौरा वाया चॉदपुर मवैया मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य - 9.2 6 करोड़
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 7 सड़कों का निर्माण कार्य - 11.89 करोड़
  • अक्षय पात्र फाउण्डेशन के मिड डे मील किचेन का निर्माण कार्य - 13.91 करोड़
  • दशाश्वमेध घाट क्षेत्र पुनर्विकास परियोजना का निर्माण कार्य - 28.69 करोड़
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक अफोर्डेबल हाउसिंग इन-पार्टनरशिप के अन्तर्गत ग्राम हरहुआ, दासेपुर, वाराणसी में 608 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कार्य - 27.32 करोड़
  • वाराणसी जनपद के ग्राम तॉतेपुर में ग्रामीण पेयजल योजना कार्य - 5.46 करोड़

यह भी पढ़ें: बाबा विश्वनाथ ने अपने भक्तों की सुविधा के लिए खोला खजाना, एक साल में खर्च किए 20 करोड़

वाराणसी: वाराणसी में 2014 के बाद से विकास की बयार बहना शुरू हुई. प्रधानमंत्री के रूप में बनारस के सांसद नरेंद्र मोदी ने बनारस के विकास में खुद के साथ प्रदेश सरकार के योगदान से बनारस की छवि को बदलने का काम शुरू किया. देखते ही देखते बनारस की सड़कें, हाईवे, इमारतें, पार्क और न जाने बहुत कुछ बदल गया 2022 में. इस बदलाव को और भी पंख लग गए क्योंकि बनारस की सबसे बड़ी पार्किंग की समस्या का निराकरण एक नहीं, बल्कि 3 पार्किंग स्पॉट बनने के साथ करने की कोशिश की गई. इसके अलावा दशाश्वमेध में लंदन स्ट्रीट, दशाश्वमेध प्लाजा, नमो घाट जैसे तमाम ऐसे ही सपोर्ट तैयार हुए जिसने बनारस की छवि को बदलने का काम किया. यूं कहें कि बनारस में 2022 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दौरे ने बनारस को बहुत कुछ दिया. इसमें से 7 जुलाई का दौरा सबसे महत्वपूर्ण था. इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस को कई सौ करोड़ रुपये की सौगात दी. इसने बनारस ही नहीं, बल्कि पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश को विकास की दौड़ में और राज्यों से आगे निकालने का काम किया.

गंगा में क्रूज.
गंगा में क्रूज.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ जहां बनारस में दौरा करके बनारस के विकास को रफ्तार दे रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीछे नहीं हैं. इस वर्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल और पहले कार्यकाल को मिलाकर बनारस में 100 से ज्यादा दौरे पूरे किए हैं. अब तक मुख्यमंत्री योगी वाराणसी में 103 दौरे कर चुके हैं और हर महीने उनके कम से कम 2 दौरे बनारस में हो ही जाते हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस के विकास के सपने को और भी पंख मिल रहे हैं.

वाराणसी
वाराणसी में लोगों से बात करते पीएम मोदी (फाइल फोटो)

2022 में पीएम मोदी का कुछ यूं हुआ काशी आगमन

  • 5 और 6 मार्च को रोड शो और रैली
  • 7 जुलाई को 1800 करोड़ से ज्यादा की सौगात
  • 19 नवंबर को काशी तमिल संगमम में शिरकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ जहां विकास के लिए बनारस को हमेशा सर्वोपरि रखते हैं, वहीं उन्होंने विधानसभा चुनावों में भी बनारस की 8 विधानसभा सीटें बीजेपी की झोली में डालने के लिए दिन रात एक कर दिया. 5 मार्च को उन्होंने बनारस में बड़ा रोड शो करके बनारस की राजनीतिक हवा को बदलने का काम किया और बीजेपी की झोली में 8 की 8 विधानसभा सीटें आ गईं.

वाराणसी दशाश्वमेध भवन
वाराणसी दशाश्वमेध भवन

7 जुलाई को पीएम मोदी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 1812 करोड़ की 45 परियोजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया और यहीं से 45 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया. लोकार्पण की 32 परियोजनाओं की लागत 591 करोड़ रुपये और 1220 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में बनारस को बड़ा तोहफा दिया.

2022 में ये प्रोजेक्ट्स हो चुके हैं पूरे

सांसद के तौर पर पीएम मोदी ने काशी का खूब ख्याल रखा. मंडु़वाडीह फ्लाईओवर, कनवेंशन सेंटर समेत कई ऐसी सौगातें हैं, जो बनारसवासियों को मिल चुकी हैं. वहीं, ऊर्जा गंगा पीएनजी परियोजना, रिंग रोड फेज-1, बाबतपुर-वाराणसी फोर लेन, आईपीडीएस, कबीरचौरा के पास हेरिटेज वॉक सहित कई काम पूरे कर लिए गए हैं. इतना ही नहीं, आईडब्ल्यूटी मल्टी मॉडल टर्मिनल रामनगर, इंटर मॉडल स्टेशन, गावों का विद्युतीकरण, वाराणसी जल संपूर्ति योजना, चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में 50 बेड का महिला चिकित्सालय भवन, बाबतपुर-बलुआ ब्रिज मार्ग का चौड़ीकरण, 140 एमएलडी एसटीपी दीनापुर आदि सांसद मोदी के विकास के सपने को पूरा कर रहे हैं.

वाराणसी में बेनियाबाग पार्क
वाराणसी में बेनियाबाग पार्क
पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर अब तक की सबसे बड़ी सौगात है, जो काशी को मिली है. कॉरिडोर ने न केवल विश्वनाथ मंदिर को और भव्यता प्रदान की है, बल्कि जनता को सुविधा भी खूब दी. मंदिर से गंगा घाट तक 10 से 15 मीटर चौड़ा पाथ-वे का निर्माण कराया गया.

वाराणसी बना पूर्वांचल का बिजनेस हब

पीएम मोदी ने बीते 8 साल में काशी को पूर्वांचल का बिजनेस हब बना दिया. रोड से लेकर ट्रीटमेंट प्लांट, नेक्स्ट जेन इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर ट्रांसपोर्ट फैसिलीटीज तक, सिटी कमांड के जरिए ट्रैफिक मैनेजमेंट से लेकर अंडरग्राउंड केबलिंग तक बनारस किसी हाई-फाई शहर से कम नहीं लगता. बनारस के घाट और वहां पर लगे हेरिटेज लाइट और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए बनाए गए कई भवन बनारस की जरूरतों को पूरा करते हैं. 17.6 किलोमीटर लंबे बाबतपुर-वाराणसी हाईवे को 'गेटवे ऑफ बनारस' कहा जा रहा है. काशी के किसी भी इलाके से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के लिए बनाया गया यह हाईवे बनारस का ब्रांड नेम बन गया है. इसकी वजह से फॉरेन टूरिस्ट्स भी पहले से ज्यादा आने लगे हैं.

स्मार्ट सिटी वाराणसी
स्मार्ट सिटी वाराणसी

मल्टी मोडल टर्मिनल की शुरुआत

यह प्रोजेक्ट गंगा में वॉटर ट्रांसपोर्ट के जरिए बनारस से हल्दिया तक कार्गो शिप भेजने के लिए रामनगर में स्थापित किया गया है. मल्टी मोडल टर्मिनल का शुरू होना किसी सपने के सच होने जैसा है. 1947 से लेकर मौजूदा समय तक यह प्रोजेक्ट पहला इनलैंड वाटर परिवहन प्रोजेक्ट है. काशी हमेशा इसके लिए जाना जाएगा. साल 2018 में पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया था और कहा था कि काशी नेचर, कल्चर और एडवेंचर का संगम बनने जा रही है. वहीं, 2022 में वाराणसी को देश में सबसे लंबा सफर तय करके चलने वाले क्रूज का गिफ्ट भी मिला है. काशी से डिब्रूगढ़ तक 3200 किलोमीटर का सफर तय करने वाला यह क्रूज जनवरी 2023 से संचालित हो सकता है. इसकी औपचारिक शुरुआत 2022 में ही काशी में आयोजित एक कार्यक्रम में की जा चुकी है.

बनारस बनेगा स्मार्टसिटी

स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहत 5 पार्क्स को थीम के आधार पर डेवलप किया जा रहा है. शास्त्री नगर पार्क को सेल्फी थीम मिला है तो वहीं गुलाब बाग पार्क को गुलाबबाड़ी की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा, मच्छोदरी पार्क सौर ऊर्जा पर आधारित होगा और रवींद्रपुरी पार्क का विकास शेड एंड लाइट शो की थीम पर किया जाएगा.

पार्क और पार्किंग ने बदल दी बनारस की छवि

बनारस के लिए 2022 इस मामले में भी सबसे बेहतर रहा. क्योंकि बनारस को एक दो नहीं बल्कि 3 पार्किंग की सौगात मिली. गोदौलिया चौराहे पर जहां डेढ़ सौ से ज्यादा बाइक खड़ी करने के लिए मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा मिली तो वहीं 90 करोड़ की लागत से बेनियाबाग पार्क और अंडर ग्राउंड पार्किंग ने बनारस में फोर व्हीलर खड़ी करने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध करवा दी. टाउनहॉल मैदान में बनाई गई अंडरग्राउंड बेसमेंट पार्किंग में भी पक्के महाल और पुराने बनारस में पार्किंग की समस्या का बड़ा निराकरण किया गया.

2022 में 13 परियोजनाएं जिनका हुआ शिलान्यास

  • लहरतारा से बीएलडब्ल्यू, बीएचयू होते हुए विजया सिनेमा तक छह लेन सड़क का निर्माण - 241.80 करोड़
  • कचहरी से संदहा तक फोरलेन सड़क का निर्माण - 241.89 करोड़
  • पांडेयपुर फ्लाईओवर से भक्ति नगर कॉलोनी होते हुए रिंग रोड तक - 218.66 करोड़
  • 68 गांवों में जल मिशन योजना के तहत विकास कार्य - 212.41 करोड़
  • सर्किट हाउस में निचले तल पर नए ब्लॉक का निर्माण - 3.74 करोड़
  • वाराणसी-भदोही मार्ग का चौड़ीकरण - 21.89 करोड़
  • ग्रामीण इलाकों में पांच नई रोड और चार सीसी रोड का निर्माण - 8.29 करोड़
  • बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास आरओबी का निर्माण - 32.77 करोड़
  • वर्ल्ड बैंक की ओर से सारनाथ का पर्यटन विकास - 72.66 करोड़
  • अष्टविनायक, द्वादश ज्योतिर्लिंग, अष्टभैरव व नवगौरी जाने वाले मार्गों का पावन पथ के तौर पर विकास कार्य - 12.52 करोड़
  • पंचक्रोशी परिक्रमा यात्रा पर पड़ने वाले पांचों पड़ाव स्थल का पर्यटन विकास कार्य - 39.32 करोड़
  • हबीबपुरा, चेतगंज, पियरी कला और पान दरीबा के वार्डों का पुनर्विकास - 27.31 करोड़
  • संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण - 87.36 करोड़

यह परियोजनाएं 2022 में मिली जनता को, 553.76 करोड़ की योजनाओं का हुआ लोकार्पण

  • काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान केंद्र फेज-II का निर्माण कार्य - 9.34 करोड़
  • थाना सिंधौरा में अनावासीय भवन का निर्माण कार्य - 6.38 करोड़
  • पिंडरा वाराणसी में अग्निशमन केंद्र का निर्माण कार्य - 3.3 करोड़
  • लहरतारा शिवपुर मार्ग पर वरुणा नदी पर सेतु का निर्माण कार्य - 34.65 करोड़
  • बाबतपुर-कपसेठी-भदोही मार्ग पर उत्तर रेलवे के सम्पार संख्या 21ए/2टी पर चार लेन रेलवे उपरगामी सेतु का निर्माण कार्य - 38.11 करोड़
  • डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीडा संकुल, बड़ा लालपुर, में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य - 7 करोड़
  • डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीडा संकुल, बड़ा लालपुर में सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण कार्य - 1.26 करोड़
  • राजकीय वृद्ध एवं अशक्त महिला गृह दुर्गाकुण्ड वाराणसी में थीम पार्क का निर्माण कार्य - 4.96 करोड़
  • वाराणसी शहर में ओटीएस से आरटीएस में अतिरिक्त सीवरेज फ्लो के डायवर्जन हेतु सीवर लाइन का निर्माण कार्य - 10.62 करोड़
  • वाराणसी शहर के सिस वरुणा पेयजल आपूर्ति योजना में क्षतिग्रस्त राइजिंग मेन को बदलना एव लीकेज मरम्मत का कार्य - 4.22 करोड़
  • वाराणसी नगर के मुकीमगंज एवं मछोदरी क्षेत्र के अंतर्गत ट्रेंचलेस विधि से सीवर लाइन बिछाने एवं तत्संबंधित कार्य - 2.82 करोड़
  • जायका सहायतित गंगा एक्शन प्लान फेज-।। वाराणसी के पैकेज-4 के अन्तर्गत पुरानी ट्रंक सीवर लाइन (शाही नाला) का जीर्णोद्धार कार्य - 85.87 करोड़
  • ट्रांस वरुणा क्षेत्र में 25782 सीवर हाउस कनेक्शन कार्य - 107.09 करोड़
  • राजकीय बालिका गृह रामनगर का निर्माण कार्य - 6.5 करोड़
  • वाराणसी शहर में 33/11 केवी जीआईएस विद्युत उपकेन्द्र नगवॉ का निर्माण कार्य - 20.65 करोड़
  • सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न निर्माण कार्य - 6.26 करोड़
  • वाराणसी शहर के कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनर्विकास कार्य - 17.09 करोड़
  • लहरतारा से चौकाघाट फ्लाईओवर का नीचे वेंडिंग जोन और अवस्थापना सुविधाओं का विकास कार्य - 10 करोड़
  • वाराणसी शहर में गंगा नदी में डीजल/पेट्रोल चालित 500 नावों का सीएनजी नावों में परिवर्तन किये जाने का कार्य - 29.7 करोड़
  • वाराणसी के मिर्जामुराद, चोलापुर, जंसा एवं कपसेठी थानों में हॉस्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य - 3.47 करोड़
  • वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में 8 सम्पर्क मार्गों का चौड़ीकरण व नवनिर्माण कार्य - 9.29 करोड़
  • फूलपुर सिन्धौरा सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य - 7.39 करोड़
  • पिण्डरा कठिरांव अन्य जिला मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य - 17.1 करोड़
  • तहसील पिण्डरा के ग्राम महगांव (कटेहरा) में आईटीआई निर्माण का कार्य - 14 .16 करोड़
  • धरसौना सिन्धौरा वाया चॉदपुर मवैया मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य - 9.2 6 करोड़
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 7 सड़कों का निर्माण कार्य - 11.89 करोड़
  • अक्षय पात्र फाउण्डेशन के मिड डे मील किचेन का निर्माण कार्य - 13.91 करोड़
  • दशाश्वमेध घाट क्षेत्र पुनर्विकास परियोजना का निर्माण कार्य - 28.69 करोड़
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक अफोर्डेबल हाउसिंग इन-पार्टनरशिप के अन्तर्गत ग्राम हरहुआ, दासेपुर, वाराणसी में 608 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कार्य - 27.32 करोड़
  • वाराणसी जनपद के ग्राम तॉतेपुर में ग्रामीण पेयजल योजना कार्य - 5.46 करोड़

यह भी पढ़ें: बाबा विश्वनाथ ने अपने भक्तों की सुविधा के लिए खोला खजाना, एक साल में खर्च किए 20 करोड़

Last Updated : Dec 14, 2022, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.