ETV Bharat / state

वाराणसी व्यापार मंडल ने कोविड-19 गाइडलाइंस के नियमों की अनदेखी कर मनाया नए वर्ष का जश्न

उत्तर प्रदेश पुलिस के आईजी एवं जॉइंट डायरेक्टर सिविल डिफेंस आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से वाराणसी के सरोजा पैलेस में वाराणासी व्यापार मंडल द्वारा मनाए गए जश्न का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने प्रदेश सरकार और वाराणसी पुलिस से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है.

वाराणसी व्यापार मंडल ने कोविड-19 गाइडलाइंस के नियमों की अनदेखी कर मनाया नए वर्ष का जश्न
वाराणसी व्यापार मंडल ने कोविड-19 गाइडलाइंस के नियमों की अनदेखी कर मनाया नए वर्ष का जश्न
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 9:20 AM IST

वाराणसी: काशी में नए वर्ष का जश्न लोगों ने अपने-अपने अंदाज में मनाया. काशी के होटल और क्लबों में भी जश्न मनाया गया, वहीं घाटों पर नौका विहार कर लोगों ने आनंद उठाया. लेकिन वाराणसी व्यापार मंडल का जश्न इस समय सुर्खियों में है. इसका कारण उत्तर प्रदेश पुलिस के आईजी एवं जॉइंट डायरेक्टर सिविल डिफेंस आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर का ट्वीट है. अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्विटर और सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो को शेयर करते हुए इसे कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन मानते हुए प्रदेश सरकार और वाराणसी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

  • नियमों की घोर अवहेलना करते हुए 31 की रात वाराणसी के सरोज पैलेस का कार्यक्रम बताया गया है. कृ देखें. क्या किसी स्तर से परमिशन दिया गया, नज़रंदाज़ किया गया आदि के बिंदु भी देखें @varanasipolice @dmvaranasi2016 @IgRangeVaranasi @uppolice @nitin79jhabbu pic.twitter.com/bQIM4ScIj7

    — AmitabhThakur (@Amitabhthakur) January 2, 2021 ass="twitter-tweet">

    नियमों की घोर अवहेलना करते हुए 31 की रात वाराणसी के सरोज पैलेस का कार्यक्रम बताया गया है. कृ देखें. क्या किसी स्तर से परमिशन दिया गया, नज़रंदाज़ किया गया आदि के बिंदु भी देखें @varanasipolice @dmvaranasi2016 @IgRangeVaranasi @uppolice @nitin79jhabbu pic.twitter.com/bQIM4ScIj7

    — AmitabhThakur (@Amitabhthakur) January 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ass="twitter-tweet">

    नियमों की घोर अवहेलना करते हुए 31 की रात वाराणसी के सरोज पैलेस का कार्यक्रम बताया गया है. कृ देखें. क्या किसी स्तर से परमिशन दिया गया, नज़रंदाज़ किया गया आदि के बिंदु भी देखें @varanasipolice @dmvaranasi2016 @IgRangeVaranasi @uppolice @nitin79jhabbu pic.twitter.com/bQIM4ScIj7

    — AmitabhThakur (@Amitabhthakur) January 2, 2021 "> ass="twitter-tweet">

    नियमों की घोर अवहेलना करते हुए 31 की रात वाराणसी के सरोज पैलेस का कार्यक्रम बताया गया है. कृ देखें. क्या किसी स्तर से परमिशन दिया गया, नज़रंदाज़ किया गया आदि के बिंदु भी देखें @varanasipolice @dmvaranasi2016 @IgRangeVaranasi @uppolice @nitin79jhabbu pic.twitter.com/bQIM4ScIj7

    — AmitabhThakur (@Amitabhthakur) January 2, 2021
31 दिसंबर की रात मनाया गया था जश्नवाराणसी के सरोजा पैलेस में वाराणसी व्यापार मंडल द्वारा 31 दिसंबर की रात जश्न का आयोजन किया गया था. इसमें वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी थी. स्टेज पर नाचने-गाने का दौर शुरू हुआ तो लोगों ने कोविड-19 के गाइडलाइंस के नियमों की अनदेखी कर जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान वाराणसी व्यापार मंडल के सदस्यों ने कोविड-19 के नियमों को ताक पर रखकर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए डांसरों के साथ स्टेज पर जमकर थिरके.आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने की कार्रवाई की मांगयूपी पुलिस के आईजी एवं जॉइंट डायरेक्टर सिविल डिफेंस आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी व्यापार मंडल के इस जश्न के वीडियो को कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन मानते हुए अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया. आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा की 'नियमों की अवहेलना करते हुए इसे 31 की रात वाराणसी के सरोजा पैलेस का कार्यक्रम बताया गया है. कृपया देखें कि क्या किसी स्तर से परमिशन दिया गया, नजरअंदाज किया गया'. वहीं आईपीएस अमिताभ ठाकुर के ट्वीट के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है.

44 सेकंड के वीडियो को आईपीएस अधिकारी ने किया ट्वीट

आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी व्यापार मंडल द्वारा सरोजा पैलेस में 31 दिसंबर की रात आयोजित जश्न के 44 सेकंड का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट और फेसबुक अकाउंट पर शेयर कर किया है, जिसमें व्यापार मंडल के पदाधिकारी स्टेज पर डांसरों के साथ थिरकते दिख रहे हैं.

वाराणसी: काशी में नए वर्ष का जश्न लोगों ने अपने-अपने अंदाज में मनाया. काशी के होटल और क्लबों में भी जश्न मनाया गया, वहीं घाटों पर नौका विहार कर लोगों ने आनंद उठाया. लेकिन वाराणसी व्यापार मंडल का जश्न इस समय सुर्खियों में है. इसका कारण उत्तर प्रदेश पुलिस के आईजी एवं जॉइंट डायरेक्टर सिविल डिफेंस आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर का ट्वीट है. अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्विटर और सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो को शेयर करते हुए इसे कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन मानते हुए प्रदेश सरकार और वाराणसी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

  • नियमों की घोर अवहेलना करते हुए 31 की रात वाराणसी के सरोज पैलेस का कार्यक्रम बताया गया है. कृ देखें. क्या किसी स्तर से परमिशन दिया गया, नज़रंदाज़ किया गया आदि के बिंदु भी देखें @varanasipolice @dmvaranasi2016 @IgRangeVaranasi @uppolice @nitin79jhabbu pic.twitter.com/bQIM4ScIj7

    — AmitabhThakur (@Amitabhthakur) January 2, 2021 ass="twitter-tweet">

    नियमों की घोर अवहेलना करते हुए 31 की रात वाराणसी के सरोज पैलेस का कार्यक्रम बताया गया है. कृ देखें. क्या किसी स्तर से परमिशन दिया गया, नज़रंदाज़ किया गया आदि के बिंदु भी देखें @varanasipolice @dmvaranasi2016 @IgRangeVaranasi @uppolice @nitin79jhabbu pic.twitter.com/bQIM4ScIj7

    — AmitabhThakur (@Amitabhthakur) January 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ass="twitter-tweet">

    नियमों की घोर अवहेलना करते हुए 31 की रात वाराणसी के सरोज पैलेस का कार्यक्रम बताया गया है. कृ देखें. क्या किसी स्तर से परमिशन दिया गया, नज़रंदाज़ किया गया आदि के बिंदु भी देखें @varanasipolice @dmvaranasi2016 @IgRangeVaranasi @uppolice @nitin79jhabbu pic.twitter.com/bQIM4ScIj7

    — AmitabhThakur (@Amitabhthakur) January 2, 2021 "> ass="twitter-tweet">

    नियमों की घोर अवहेलना करते हुए 31 की रात वाराणसी के सरोज पैलेस का कार्यक्रम बताया गया है. कृ देखें. क्या किसी स्तर से परमिशन दिया गया, नज़रंदाज़ किया गया आदि के बिंदु भी देखें @varanasipolice @dmvaranasi2016 @IgRangeVaranasi @uppolice @nitin79jhabbu pic.twitter.com/bQIM4ScIj7

    — AmitabhThakur (@Amitabhthakur) January 2, 2021
31 दिसंबर की रात मनाया गया था जश्नवाराणसी के सरोजा पैलेस में वाराणसी व्यापार मंडल द्वारा 31 दिसंबर की रात जश्न का आयोजन किया गया था. इसमें वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी थी. स्टेज पर नाचने-गाने का दौर शुरू हुआ तो लोगों ने कोविड-19 के गाइडलाइंस के नियमों की अनदेखी कर जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान वाराणसी व्यापार मंडल के सदस्यों ने कोविड-19 के नियमों को ताक पर रखकर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए डांसरों के साथ स्टेज पर जमकर थिरके.आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने की कार्रवाई की मांगयूपी पुलिस के आईजी एवं जॉइंट डायरेक्टर सिविल डिफेंस आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी व्यापार मंडल के इस जश्न के वीडियो को कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन मानते हुए अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया. आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा की 'नियमों की अवहेलना करते हुए इसे 31 की रात वाराणसी के सरोजा पैलेस का कार्यक्रम बताया गया है. कृपया देखें कि क्या किसी स्तर से परमिशन दिया गया, नजरअंदाज किया गया'. वहीं आईपीएस अमिताभ ठाकुर के ट्वीट के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है.

44 सेकंड के वीडियो को आईपीएस अधिकारी ने किया ट्वीट

आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी व्यापार मंडल द्वारा सरोजा पैलेस में 31 दिसंबर की रात आयोजित जश्न के 44 सेकंड का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट और फेसबुक अकाउंट पर शेयर कर किया है, जिसमें व्यापार मंडल के पदाधिकारी स्टेज पर डांसरों के साथ थिरकते दिख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.