वाराणसी: इन दिनों कोरोना से बचाव के लिए पुलिस वाले जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. यही वजह है कि बहुत से लोग पुलिसवालों की सुरक्षा के लिए भी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. ऐसा ही एक प्रयास वाराणसी के एक दसवीं के छात्र ने किया है, उसने पुलिसवालों को सैनिटाइज करने के लिए कृषि यंत्रों की मदद से एक सैनिटाइजेशन टनल बनाई है.
स्विच ऑन करते ही होंगे सैनिटाइज
इस टनल को अभी ट्रायल के तौर पर शिवपुर थाने के गेट पर लगाया गया है, यहां आने वाले हर फरियादी से लेकर पुलिस वाले इस चैनल से होकर गुजर रहे हैं और खुद को सैनिटाइज कर संक्रमण से बचने के साथ दूसरों को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं. इसमें एक स्विच लगाया गया है जिसके ऑन करते ही पूरा शरीर सैनिटाइज हो जाता है.
10वीं के छात्र ने बनाई मशीन
इस सैनिटाइजेशन टनल थाना शिवपुर क्षेत्र के गणेशपुर में रहने वाले दसवीं के छात्र अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने बनाई है. मंगलवार को इस मशीन को शिवपुर थाने पर लगा दिया गया और खुद मौके पर पहुंचकर क्षेत्राधिकारी कैंट मुस्ताक अहमद ने मशीन का अवलोकन किया. वहीं उन्होंने भविष्य के होनहार वैज्ञानिक की जमकर तारीफ की. उन्हें पुलिस विभाग द्वारा प्रशंसा पत्र दिए जाने की भी बात कही.
किसान को देखकर मशीन बनाने का आया आइडिया
इस टनल को बनाने वाले अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि एक दिन वह अपने घर की खिड़की के पास बैठकर खेतों में काम कर रहे किसानों को कृषि यंत्रों की मदद से छिड़काव करते देख रहा था, जिसे देखकर उसके मन में यह ख्याल आया कि हमारी सुरक्षा करने वाले कोरोना योद्धाओं के लिए ऐसी एक मशीन तैयार की जा सकती है, जो उन्हें सैनिटाइज करें.