ETV Bharat / state

कामायनी एक्सप्रेस में AC नहीं चलने पर बनारस रेलवे स्टेशन पर रोकी ट्रेन, यात्रियों ने किया हंगामा

वाराणसी रेलवे स्टेशन से ही कामायनी एक्सप्रेस की बोगियों का AC खराब होने से रेलयात्रियों ने नाराज होकर चेन खींचकर गाड़ी को बनारस स्टेशन पर रोक दिया. रे इस वजह से ट्रेन स्टेशन से एक घंटा से अधिक समय की देरी से रवाना हुई.

Varanasi Railway Junction
Varanasi Railway Junction
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 8:11 PM IST

कामायनी एक्सप्रेस के यात्रियों ने बताया.

वाराणसी: रेलवे जंक्शन वाराणसी में मंगलवार को कामायनी एक्सप्रेस की बोगियों में AC खराब होने पर रेल यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इसी बीच किसी ने गाड़ी की चेन खींचकर बनारस स्टेशन पर ट्रेन रोक दी. जिसके बाद स्टेशन पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. यात्रियों के हंगामे को देखते हुए रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी पर रेलवे के उच्चाधिकारियों ने AC सही करवाया. इसके बाद ट्रेन एक घंटा से अधिक समय की देरी से रवाना हुई.

टेक्निकल फाल्ट से सभी AC बंद
दरअसल, कामायनी एक्सप्रेस वाराणसी से मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन के लिए 3 बजकर 40 मिनट पर निकल रही थी. वाराणसी से चलने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियों में AC नहीं चल रही थी. थोड़ी देर इंतजार के बाद इसमें बैठे यात्रियों को परेशानी होने लगी. इस बीच किसी यात्री ने चेन खींचकर गाड़ी को बनारस स्टेशन पर रोक लिया. इसके बाद स्टेशन पर रेल यात्रियों के हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों का हंगामा देख रेलवे प्रशासन सकते में आ गया. कर्मचारियों ने मामले की जानकारी रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी. वहीं, ट्रेन रुकने पर मौके पर रेलवे के दो उच्चाधिकारी पहुंचे गए. उच्चाधिकारियों ने बताया कि AC कोच में टेक्निकल फाल्ट की वजह से AC बंद हो गई थी. AC को जल्द ही ठीक कर ट्रेन को एक घंटा 15 मिनट की देरी से रवाना किया गया.



बिना एसी चले ही गाड़ी रवानाः कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन के एक यात्री ने बताया कि वह नासिक से काशी सोमेश्वर भगवान के दर्शन के लिए आए थे. कामायनी एक्सप्रेस से ही वापस नासिक जा रहे थे. ट्रेन को 3 बजकर 40 मिनट पर रवाना होना था. यात्री ने बताया कि जब ट्रेन का इंजन सही से काम नहीं कर रहा है. इस वजह से ट्रेने की बोगियों के सभी AC बंद हैं. इसके बाद भी रेलवे प्रशासन ने गाड़ी को रवाना कर दिया. उन्होंने बताया कि गाड़ी की चेन खींचकर रोक दी गई. जब तक AC सही नहीं करवाया जाएगा. तब तक ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दिया गया.


नाराज हुए कामायनी एक्सप्रेस के यात्रीः वहीं, मालेगांव महाराष्ट्र से आए एक यात्री ने बताया कि वह काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आए थे. यहां दर्शन करने के बाद वह कामायनी एक्सप्रेस से ही वापस लौट रहे थे. ट्रेन में बिना AC के चले ही उसे रवाना कर दिया गया. बिना AC के 5 मिनट भी ट्रेन में बैठना मुश्किल था. यात्री ने कहा कि वह केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि की इस तरीके की गाड़ियों को न चलाया जाए. ट्रेन में लोगों के परिवार होते हैं. जिसकी वजह से उन्हें भी परेशानी उठानी पड़ती है. स्टेशन पर उनसे पूछा जा रहा है कि गाड़ी की चेन क्यों खींचा ? क्या AC टिकट होने के बाद भी यात्री इस गर्मी में जाएंगे ? रेलवे द्वारा ऐसा करना पूरी तरह से गलत है. इसके बाद

मुंबई के लिए प्रमुख ट्रेनः बता दें कि कामायनी एक्सप्रेस स्पेशल– 01072 वाराणसी जंक्शन से मुम्बई लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन के लिए निकलती है. वहीं कामायनी एक्सप्रेस स्पेशल– 01071 मुम्बई लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन से वाराणसी जंक्शन के लिए चलती है. यह ट्रेन सप्ताह में सातों दिनों चलती है. यह लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बनारस तक चलने वाली एक प्रमुख ट्रेन है.

यह भी पढे़ं- हाबड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से 236 कछुए बरामद, आसनसोल बेचने जा रहे थे तस्कर भाई-बहन

यह भी पढे़ं- Airline Launches Only Adult Section: 'एडल्ट जोन' में करिए हवाई यात्रा, ये एयरलाइन शुरू कर रही सेवा

कामायनी एक्सप्रेस के यात्रियों ने बताया.

वाराणसी: रेलवे जंक्शन वाराणसी में मंगलवार को कामायनी एक्सप्रेस की बोगियों में AC खराब होने पर रेल यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इसी बीच किसी ने गाड़ी की चेन खींचकर बनारस स्टेशन पर ट्रेन रोक दी. जिसके बाद स्टेशन पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. यात्रियों के हंगामे को देखते हुए रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी पर रेलवे के उच्चाधिकारियों ने AC सही करवाया. इसके बाद ट्रेन एक घंटा से अधिक समय की देरी से रवाना हुई.

टेक्निकल फाल्ट से सभी AC बंद
दरअसल, कामायनी एक्सप्रेस वाराणसी से मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन के लिए 3 बजकर 40 मिनट पर निकल रही थी. वाराणसी से चलने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियों में AC नहीं चल रही थी. थोड़ी देर इंतजार के बाद इसमें बैठे यात्रियों को परेशानी होने लगी. इस बीच किसी यात्री ने चेन खींचकर गाड़ी को बनारस स्टेशन पर रोक लिया. इसके बाद स्टेशन पर रेल यात्रियों के हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों का हंगामा देख रेलवे प्रशासन सकते में आ गया. कर्मचारियों ने मामले की जानकारी रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी. वहीं, ट्रेन रुकने पर मौके पर रेलवे के दो उच्चाधिकारी पहुंचे गए. उच्चाधिकारियों ने बताया कि AC कोच में टेक्निकल फाल्ट की वजह से AC बंद हो गई थी. AC को जल्द ही ठीक कर ट्रेन को एक घंटा 15 मिनट की देरी से रवाना किया गया.



बिना एसी चले ही गाड़ी रवानाः कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन के एक यात्री ने बताया कि वह नासिक से काशी सोमेश्वर भगवान के दर्शन के लिए आए थे. कामायनी एक्सप्रेस से ही वापस नासिक जा रहे थे. ट्रेन को 3 बजकर 40 मिनट पर रवाना होना था. यात्री ने बताया कि जब ट्रेन का इंजन सही से काम नहीं कर रहा है. इस वजह से ट्रेने की बोगियों के सभी AC बंद हैं. इसके बाद भी रेलवे प्रशासन ने गाड़ी को रवाना कर दिया. उन्होंने बताया कि गाड़ी की चेन खींचकर रोक दी गई. जब तक AC सही नहीं करवाया जाएगा. तब तक ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दिया गया.


नाराज हुए कामायनी एक्सप्रेस के यात्रीः वहीं, मालेगांव महाराष्ट्र से आए एक यात्री ने बताया कि वह काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आए थे. यहां दर्शन करने के बाद वह कामायनी एक्सप्रेस से ही वापस लौट रहे थे. ट्रेन में बिना AC के चले ही उसे रवाना कर दिया गया. बिना AC के 5 मिनट भी ट्रेन में बैठना मुश्किल था. यात्री ने कहा कि वह केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि की इस तरीके की गाड़ियों को न चलाया जाए. ट्रेन में लोगों के परिवार होते हैं. जिसकी वजह से उन्हें भी परेशानी उठानी पड़ती है. स्टेशन पर उनसे पूछा जा रहा है कि गाड़ी की चेन क्यों खींचा ? क्या AC टिकट होने के बाद भी यात्री इस गर्मी में जाएंगे ? रेलवे द्वारा ऐसा करना पूरी तरह से गलत है. इसके बाद

मुंबई के लिए प्रमुख ट्रेनः बता दें कि कामायनी एक्सप्रेस स्पेशल– 01072 वाराणसी जंक्शन से मुम्बई लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन के लिए निकलती है. वहीं कामायनी एक्सप्रेस स्पेशल– 01071 मुम्बई लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन से वाराणसी जंक्शन के लिए चलती है. यह ट्रेन सप्ताह में सातों दिनों चलती है. यह लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बनारस तक चलने वाली एक प्रमुख ट्रेन है.

यह भी पढे़ं- हाबड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से 236 कछुए बरामद, आसनसोल बेचने जा रहे थे तस्कर भाई-बहन

यह भी पढे़ं- Airline Launches Only Adult Section: 'एडल्ट जोन' में करिए हवाई यात्रा, ये एयरलाइन शुरू कर रही सेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.