वाराणसी : इस बार देव दीपावली को राजकीय मेला घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद लोगों में इसे देखने का कौतूहल और भी बढ़ गया है. इसके साथ ही छठ पर्व भी वाराणसी में विधि विधान से मनाया जाता है. ऐसे में छठ मनाने के लिए भी लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. इसे देखते हुए वाराणसी रेलवे ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जहां एक ओर तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी, जिसके लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है.
वाराणसी स्टेशन से तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन
स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि वर्तमान में छठ और देव दीपावली का सीजन चल रहा है. उसमें वाराणसी में अधिक यात्रियों के आने की उम्मीद है. इसको देखते हुए रेलवे ने वाराणसी के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इसमें वाराणसी स्टेशन से तीन ट्रेनें चलाई जा रही हैं. एक नई दिल्ली के लिए, एक कटरा के लिए और एक ट्रेन मुंबई के लिए चलाई जा रही है. इसमें नई दिल्ली के लिए सप्ताह में तीन दिन ट्रेन है. कटरा वाली ट्रेन हर मंगलवार को है और मुंबई के लिए भी जाने वाली ट्रेन हर मंगलवार को मिलेगी. इसके साथ ही स्टेशन से चार-पांच ट्रेनें भी पास हो रही हैं.
जरूरत पड़ने पर चलाई जाएंगी अतिरिक्त ट्रेनें
उन्होंने बताया कि स्टेशन से रोजाना कुछ अन्य ट्रेनें भी पास कराई जा रही हैं, जिससे यात्रा कर सकते हैं. जो भी त्योहारी ट्रेनें चलाई जा रही हैं वे सभी फुल चल रही हैं. इन सभी त्योहारी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. जितनी भी एक्स्ट्रा डिमांड थी उसे पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. अगर हमें लगता है कि अब भी डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है तो आगे अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी. बता दें कि बीते दिनों वाराणसी कैंट स्टेशन का रीमॉडलिंग का काम पूरा किया गया है. इसके बाद यहां पर प्लेटफॉर्म्स की संख्या भी बढ़ाई गई है. इसके साथ ही कई किलोमीटर की लंबी ट्रैक भी बिछाई गई है, जिससे कि ट्रेनों का आवागमन सही से हो सके.
मॉनिटरिंग के लिए स्थापित किया जाएगा कंट्रोल रूम
रेलवे ने छठ पूजा पर होने वाली भीड़ प्रबंधन की भी तैयारी शुरू कर दी है. डीआरएम विनीत श्रीवास्तव का कहना है कि 20 से 24 नवंबर तक 24 घंटे मॉनिटरिंग का काम किया जाएगा. इसके साथ ही लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा. मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों और सुपरवाइजर्स की तैनाती की जाएगी. बताया कि कंट्रोल रूम की निगरानी की जिम्मेदारी वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, सीनियर डीसीएम, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त समेत अन्य अफसरों को दी गई है. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने का काम किया जाएगा.
RPF के साथ तैनात रहेगी डॉक्टर्स की टीम
डीआरएम विनीत श्रीवास्तव ने बताया कि छठ पूजा के दौरान गाड़ियों का आवागमन निर्धारित प्लेटफॉर्म से ही होगा. इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही डॉक्टर्स और पैरामेडिकल टीमों को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा. बता दें कि वाराणसी में आने वाली छठ और देव दीपावली पर लाखों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.
क्या है स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
ट्रेन संख्या 04049 नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को नई दिल्ली से चलेगी. वहीं 04079 वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को कैंट से शाम 6.35 बजे निकलती है. इसके साथ ही 22 अक्टूबर से 28 नवंबर तक वाराणसी-कटरा के बीच 01654/01653 मां वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन चल रही है. ट्रेन 01653 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को सुबह 06:20 बजे निकलती है.
सप्ताह में एक दिन मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन
इसके साथ ही 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक मुंबई-वाराणसी के बीच सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा. 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर को मुंबई सेंट्रल से चलेगी और 09184 बनारस-मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बनारस स्टेशन से हर मंगलवार को रवाना होगी. साथ ही अहमदाबाद से पटना के बीच 27 नवंबर से अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा. पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक ट्रेन वाराणसी होते हुए पटना जाएगी. 28 नवंबर से 2 दिसंबर के तक ओखा-नाहरलगुन साप्ताहिक ट्रेन का संचालन किया जाएगा.
रोजाना 1.50 लाख से ज्यादा यात्री करते हैं सफर
वाराणसी रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 200 ट्रेनें गुजरती हैं. वाराणसी कैंट और वाराणसी स्टेशन पर यत्रियों का भारी दबाव रहता है. जब से श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण हुआ है तब से यहां आने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. रेलवे से मिले आंकड़ों के मुताबिक करीब 1.50 लाख यात्री रोजाना यहां से अपने सफर पर निकलते हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वाराणसी कैंट से गुजरने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक यात्री सफर कर रहे हैं. कैंट स्टेशन पर बना वेटिंग हॉल, वेटिंग परिसर यात्रियों से भरा रहता है. अधिकारियों का यह भी कहना है कि त्योहार के दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें : काशी में शुरू होगा उत्सवों का दौर, 5 लाख से ज्यादा की भीड़ जुटेगी इस बड़े पर्व पर