वाराणसी: महादेव की नगरी काशी में उनका हर भक्त उनकी आराधना अपने अलग अंदाज में करते हैं. वाराणसी के जेलों में बेद कैदियों ने भी बाबा विश्वनाथ की आराधना करने का अनोखा तरीका अपनाया है. इस तरीके से उन्होंने जेल के अंदर ही विश्वनाथ धाम को पहुंचा दिया है. यह सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे. लेकिन यह हकीकत है. कैदियों ने जेल के अंदर ही विश्वनाथ धाम को न सिर्फ पहुंचाया है, बल्कि बकायदा बाबा विश्वनाथ की आराधना भी कर रहे हैं.
दरअसल, नव्य और भव्य काशी विश्वनाथ धाम की महिमा अब जेल के चार दीवारों के भीतर भी पहुंच गई है. जिसके तहत जिला जेल के बंदी अब बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर पा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने बकायदा काशी विश्वनाथ धाम के चित्र को जेल की दीवारों पर उकेरा है और हर दिन उसकी आराधना कर रहे हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-01-vishvnath-dham-photo-7209211_08102022110656_0810f_1665207416_82.jpg)
जेल प्रशासन के सहयोग से कारागार में सजा विश्वनाथ धाम का दरबार
बता दें कि 'जहां चाह वहां राह' की कहावत को चरितार्थ करते हुए बंदियों ने विश्वनाथ धाम की हूबहू तस्वीर जेल की दीवारों पर बना दी है. अब अधिकांश बंदी आस्था के साथ बाबा के इसी दरबार में रोजाना हाजिरी लगाते हैं. कैदी यहां अपने गुनाहों की माफी भी मांगते हैं. यही नहीं बंदियों ने संत कबीर जन्मस्थली, तुलसीदास और भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ, काशी के घाट की विश्व प्रसिद्ध आरती समेत काशी की छटा दीवारों पर उकेरी है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-01-vishvnath-dham-photo-7209211_08102022110656_0810f_1665207416_741.jpg)