वाराणसी : भारतीय डाक विभाग इस नवरात्र बेटियों को उपहार में 'सुकन्या समृद्धि खाता' योजना की सौगात देने जा रहा है. इसके लिए विभाग ने 'समृद्ध सुकन्या-समृद्ध समाज' अभियान चलाया है. डाक विभाग की पहल पर इस योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि नवरात्र के दौरान अभिभावक बेटियों का डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर कन्या पूजन कर सकते हैं. यह कार्य नवरात्रि में किया जाए तो और भी पुण्य मिलेगा. वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में अब तक 3.10 लाख सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं.
6 जिलों में चलेगा अभियान : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के अंतर्गत शुरू किए गए 'सुकन्या समृद्धि योजना' का लाभ वाराणसी के बेटियों तक पहुंचाया जाएगा. इस नवरात्रि योजना का लाभ हर तक पहुंचाने के लिए विभाग ने एक नई पहल शुरू की है. वाराणसी में भारतीय डाक विभाग ने 'समृद्ध सुकन्या-समृद्ध समाज' अभियान चलाया है. विभाग द्वारा 6 जिलों वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और बलिया में यह अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान बेटियों के परिजनों को सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
₹250 से खुलेगा खाता, 8.0% मिलता है ब्याज : इस योजना के बारे में पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मात्र ₹250 से 10 वर्ष तक की बेटियों का खाता डाकघर में खुलवाया जा सकता है. इसमें 8.0% ब्याज मिलता है, जो कि किसी भी लघु बचत योजना से अधिक है. यह खाता बेटियों की पढ़ाई एवं शादी के लिए एक वरदान की तरह है. उन्होंने बताया कि आयकर की धारा 80-सी के तहत आयकर में डेढ़ लाख तक की छूट का भी प्रावधान इस खाते में है. वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में अब तक 3.10 लाख सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं.
बेटी का खाता खुलवाकर कमाएं पुण्य : उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान परिवार की बेटियों का डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर कन्या पूजन कर सकते हैं. यह कार्य नवरात्रि में किया जाए तो और भी पुण्य मिलेगा. नवरात्रि में कन्याओं का बहुत महत्व होता है. इस दौरान कन्याओं को पूजा के लिए घर पर आमंत्रित कर उपहार देने की भी परंपरा है. वहीं प्रवर अधीक्षक डाकघर राजन ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए बेटी के जन्म प्रमाण पत्र की प्रति लेकर आना होगा. इसके साथ ही माता या पिता के जरूरी डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी.
इन नंबरों पर फोन कर ले सकते हैं जानकारी : उन्होंने बताया कि बेटी के माता या पिता के आधार कार्ड की प्रति और दो फोटो के साथ नजदीकी डाकघर में संपर्क किया जा सकता है. बेटियों का डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए वाराणसी में 9415623623, 8005304273 और 9670874953 नंबरों पर फोन किया जा सकता है. इन नंबरों पर बेटियों के अभिभावक संपर्क करके योजना के बारे में पूरी जानकारी भी ले सकते हैं. प्रवर अधीक्षक डाकघर राजन ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए बेटियों के परिजनों का पूरा सहयोग किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : CM योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा तोहफा, जानिये कितनी बढ़ेगी कन्या सुमंगला योजना की राशि
महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं, मिशन शक्ति के तहत शुरू हुआ विशेष अभियान