ETV Bharat / state

पूर्वांचल की भी हवा हो रही जहरीली, वाराणसी का AQI पहुंचा 219 पीएम

वाराणसी में पिछले दो दिनों में थोड़ी राहत के बाद बनारस की हवा फिर से प्रदूषित होने लगी है. वायु प्रदूषण का स्तर फिर से खराब स्तर पर पहुंच गया.

वाराणसी की एयर क्वालिटी इंडेक्स 219 पीएम हुई दर्ज
वाराणसी की एयर क्वालिटी इंडेक्स 219 पीएम हुई दर्ज
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 1:08 PM IST

वाराणसी: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाद अब पूर्वांचल के शहरों में भी वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. वाराणसी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 219 पीएम दर्ज किया गया है, जिसे देखते हुए प्रदूषण विभाग द्वारा शहर में 12 हॉटस्पॉट जोन चिन्हित कर डीजल और पेट्रोल वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.

वाहनों पर लगेगी रोक

वाराणसी में पिछले दो दिनों में थोड़ी राहत के बाद बनारस की हवा फिर से प्रदूषित होने लगी है. वायु प्रदूषण का स्तर फिर से खराब स्तर पर पहुंच गया है. वाराणसी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 219 पीएम दर्ज किया गया. वहीं बुधवार को यह आंकड़ा 166 और मंगलवार को 133 था. हालात को काबू में करने के लिए प्रदूषण विभाग ने हॉटस्पॉट जोन में पेट्रोल डीजल वाहनों पर रोक लगा दी है. शहर के दशाश्वमेध घाट सहित कई क्षेत्रों में पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों पर प्रशासन के निर्देश पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है.

आंकड़ों की जुबानी प्रदूषण की कहानी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, वाराणसी में पीएम 2.5 की औसत मात्रा 237 और न्यूनतम मात्रा 97 है. वहीं पीएम 10 की औसत मात्रा 211 और न्यूनतम मात्रा 130 दर्ज की गई है. बता दें कि वाराणसी का वायु गुणवत्ता सूचकांक अक्टूबर से ही निरंतर रेड जोन में चल रहा है. बीच में कुछ दिनों तक हालात में सुधार हुआ था, लेकिन फिर से स्थिति खराब हो गई.

आईपीडीएस पर लगा था जुर्माना

वाराणसी में खराब हो रही हवा को लेकर प्रदूषण विभाग सख्त चुका है. इस मामले में प्रदूषण विभाग द्वारा पहले भी आईपीडीएस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. आईपीडीएस ने खोदाई और निर्माण के दौरान मानकों का पालन नहीं किया था.

वाराणसी: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाद अब पूर्वांचल के शहरों में भी वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. वाराणसी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 219 पीएम दर्ज किया गया है, जिसे देखते हुए प्रदूषण विभाग द्वारा शहर में 12 हॉटस्पॉट जोन चिन्हित कर डीजल और पेट्रोल वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.

वाहनों पर लगेगी रोक

वाराणसी में पिछले दो दिनों में थोड़ी राहत के बाद बनारस की हवा फिर से प्रदूषित होने लगी है. वायु प्रदूषण का स्तर फिर से खराब स्तर पर पहुंच गया है. वाराणसी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 219 पीएम दर्ज किया गया. वहीं बुधवार को यह आंकड़ा 166 और मंगलवार को 133 था. हालात को काबू में करने के लिए प्रदूषण विभाग ने हॉटस्पॉट जोन में पेट्रोल डीजल वाहनों पर रोक लगा दी है. शहर के दशाश्वमेध घाट सहित कई क्षेत्रों में पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों पर प्रशासन के निर्देश पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है.

आंकड़ों की जुबानी प्रदूषण की कहानी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, वाराणसी में पीएम 2.5 की औसत मात्रा 237 और न्यूनतम मात्रा 97 है. वहीं पीएम 10 की औसत मात्रा 211 और न्यूनतम मात्रा 130 दर्ज की गई है. बता दें कि वाराणसी का वायु गुणवत्ता सूचकांक अक्टूबर से ही निरंतर रेड जोन में चल रहा है. बीच में कुछ दिनों तक हालात में सुधार हुआ था, लेकिन फिर से स्थिति खराब हो गई.

आईपीडीएस पर लगा था जुर्माना

वाराणसी में खराब हो रही हवा को लेकर प्रदूषण विभाग सख्त चुका है. इस मामले में प्रदूषण विभाग द्वारा पहले भी आईपीडीएस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. आईपीडीएस ने खोदाई और निर्माण के दौरान मानकों का पालन नहीं किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.