वाराणसी: कोरोना वायरस जैसी महामारी में कोरोना योद्धा मसीहा बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. दरअसल, लेबर पेन से पीड़ित महिला को पुलिस ने न ही अपनी जीप में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया बल्कि उसकी (महिला) जान भी बचाई.
रामापुरा इलाके में रहने वाली महिला पूजा वर्मा को जब लेबर पेन शुरू हुआ तो अस्पताल जाने के लिए उन्हें कोई साधन नहीं मिला. मामले की जानकारी पर तुरंत दशाश्वमेध थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को जीप में बिठाकर जिला अस्पताल ले गई, जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म से परिवार में खुशी की रौनक आ गई और उन्होंने पुलिस वालों में मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई. पुलिसवालों की वीरता के कायल परिवार ने नवजात बच्चे का नाम वीर रख दिया.
पूजा ने बताया कि पहले वे जांच के लिए नजदीकी अस्पताल गई थीं, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे. इसलिए उसे (पूजा) जिला अस्पताल जाने की सलाह दी गई, लेकिन लॉकडाउन के कारण जिला अस्पताल जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला. इसके लिए उन्होंने ने पुलिस की मदद ली. बच्चे के जन्म से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.
इसे भी पढे़ं- वाराणसी: कोरोना योद्धाओं के सम्मान में बीएचयू की छात्रा ने किया कथक डांस