वाराणसी/धनबाद: उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस धनबाद पहुंची. लोयाबाद के विकास भवन के पास रहने वाले विजय सिंह के आवास पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. विजय सिंह ने लाखों की वाराणसी में एक चोरी के मामले में आरोपी है. वह पिछले एक साल से फरार चल रहा है.
ये भी पढ़े-कनाडा छोड़ मेरठ में 25 तरह के सिरकों का उत्पादन कर रहे नरेश सिरोही
यूपी पुलिस के अवर निरीक्षक प्रकाश सिंह और हेड कॉन्स्टेबल सुधीर सिंह ने इश्तेहार चिपकाया. यूपी पुलिस ने विजय के परिजनों से उसे न्यायालय में सरेंडर कराने को कहा है. यूपी पुलिस के मुताबिक वाराणसी के चेतगंज थाना में विजय के खिलाफ 2019 में चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मनोज कुमार नाम के व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. विजय और एक अन्य युवक ने मनोज की बाइक की डिक्की तोड़कर 1 लाख 40 हजार रुपये की निकासी की थी. इस मामले में विजय फरार चल रहा है.