ETV Bharat / state

गंगा में हादसे के बाद हरकत में आई पुलिस, डूबने से हुई थी 4 की मौत - accident in Ganga river

वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट ने सभी नागरिकों और नाव चालकों को निर्देश दिया है कि लाइफ जैकेट पहनकर ही नाव का संचालन किया जाए. क्षमता से अधिक सवारियों को नाव पर न बैठने दिया जाए. 23 मई को हुए हादसे में गंगा में डूबकर 4 लोगों की जान चली गई थी. इसे लेकर अब पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

पुलिस ने नाव संचालन का निर्देश दिया
पुलिस ने नाव संचालन का निर्देश दिया
author img

By

Published : May 29, 2022, 2:54 PM IST

Updated : May 29, 2022, 4:59 PM IST

वाराणसी : गंगा नदी में पिछले दिनों हुई दुखद घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. गंगा में नाव पर सवार होकर दशाश्वमेध थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों ने नाव चालकों को कड़े निर्देश दिए. अधिकारियों ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों को लाइफ जैकेट का इस्तेमाल करने का निवेदन किया. अधिकारियों ने आगे कहा कि नाव चालक बचाव के सभी उपकरण पहनकर ही गंगा में नाव संचालन करें.

पुलिस ने क्षमता से अधिक नाव पर सवारियों को बैठाने को लेकर भी मना किया. पुलिस की एक्टिविटी को देखकर नाविकों ने भी लाइफ जैकेट खुद और अपने ग्राहकों को पहनाना शुरू कर दिया है. गौरतलब कि 23 मई को दोपहर के समय गंगा में नाव पलटने से 6 लोग डूब गए थे. इसमें से 2 लोगों को बचा लिया गया. इस दौरान 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. इसी घटना के वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट हरकत में आ गया है. पुलिस ने बताया कि अब सभी घाटों पर एनडीआरफ निगरानी रखेगा.

पुलिस ने नाव चालकों को दिए निर्देश

यह भी पढ़ें: बहराइच में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत 10 घायल

एसीपी अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि विगत दिनों गंगा में एक हादसा हुआ था. रविवार को आज पुलिस ने नाव चालकों शपथ दिलाया कि वह नशा करके नाव का संचालन नहीं करेंगे. लाइफ जौकेट पहनकर ही नाव पर बैठे. वहीं, नाव की क्षमता से अधिक सवारियों को उसमें नहीं बैठाए. अगर नाव चालक निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी : गंगा नदी में पिछले दिनों हुई दुखद घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. गंगा में नाव पर सवार होकर दशाश्वमेध थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों ने नाव चालकों को कड़े निर्देश दिए. अधिकारियों ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों को लाइफ जैकेट का इस्तेमाल करने का निवेदन किया. अधिकारियों ने आगे कहा कि नाव चालक बचाव के सभी उपकरण पहनकर ही गंगा में नाव संचालन करें.

पुलिस ने क्षमता से अधिक नाव पर सवारियों को बैठाने को लेकर भी मना किया. पुलिस की एक्टिविटी को देखकर नाविकों ने भी लाइफ जैकेट खुद और अपने ग्राहकों को पहनाना शुरू कर दिया है. गौरतलब कि 23 मई को दोपहर के समय गंगा में नाव पलटने से 6 लोग डूब गए थे. इसमें से 2 लोगों को बचा लिया गया. इस दौरान 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. इसी घटना के वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट हरकत में आ गया है. पुलिस ने बताया कि अब सभी घाटों पर एनडीआरफ निगरानी रखेगा.

पुलिस ने नाव चालकों को दिए निर्देश

यह भी पढ़ें: बहराइच में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत 10 घायल

एसीपी अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि विगत दिनों गंगा में एक हादसा हुआ था. रविवार को आज पुलिस ने नाव चालकों शपथ दिलाया कि वह नशा करके नाव का संचालन नहीं करेंगे. लाइफ जौकेट पहनकर ही नाव पर बैठे. वहीं, नाव की क्षमता से अधिक सवारियों को उसमें नहीं बैठाए. अगर नाव चालक निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 29, 2022, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.