वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर पहुंचे थे. पीएम मोदी ने बनारस को करोड़ों की सौगात दी है और गंजारी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला भी रखी. पीएम मोदी के आगमन को लेकर पूरा काशी उत्साहित था. 2 दिन से तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही थी. सभा स्थल के आसपास जबरदस्त तरीके से पीएम मोदी के बड़े-बड़े कटआउट और होर्डिंग बैनर लगाए गए थे. पीएम मोदी जैसे ही हेलीकॉप्टर से रवाना हुए वैसे ही उनके दीवानों ने उन्हें गोद में उठा लिया. सुनकर आश्चर्य हो रहा है ना कि जब पीएम चले गए तो उन्हें गोदी में कैसे उठाया? तो चलिए जान लीजिए कैसे हुआ यह सब.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले पूरे रिंग रोड और हाईवे किनारे प्रधानमंत्री मोदी के बड़े-बड़े कटआउट और बड़े-बड़े होर्डिंग केंद्र और राज्य सरकार की परियोजनाओं से जुड़े लगाए गए थे. प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा खत्म हुई और पुलिस वाले जैसे ही इधर-उधर हुए वैसे ही ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री मोदी के बड़े-बड़े कटआउट को गोद में उठाया और भागना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं सड़क किनारे लगे बड़े-बड़े होर्डिंग को लेकर जाने लगे.
इसे भी पढ़े-वाराणसी में पीएम बोले- महिलाओं को संपत्ति में नाम की परंपरा मोदी ने शुरू की
हालत यह थे कि बच्चे, बूढ़े और जवान सब की नजर सिर्फ होर्डिंग पर थी. तुरंत होर्डिंग फाड़ कर लपेटना और उसे लेकर भागना हर कोई बस इसी फिराक में दिखाई दे रहा था. पीएम मोदी के बड़े-बड़े कटआउट लेकर जा रहे लोगों से जब पूछा गया कि क्या करोगे भैया इसका? किसी का जवाब था कार्यालय में लगाएंगे, तो कोई कह रहा था गेट पर खड़ा कर देंगे. बड़े ही रोचक अंदाज में लोग अपने सांसद देश के प्रधानमंत्री को गोद में उठाकर सड़कों पर चहल कदमी करते दिखाई दे रहे थे.
वहीं, भीड़ के बीच में प्रधानमंत्री मोदी का एक नया रूप भी इस जनसभा में दिखाई दिया. हाथों में बड़े-बड़े कटआउट लेकर बहुत से लोग पीएम मोदी को एक बल्लेबाज के तौर पर पेश कर रहे थे. क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास का मौका था, तो इसलिए लोगों ने प्रधानमंत्री को ही क्रिकेटर बना डाला. नीली जर्सी में पीएम मोदी की यह कट आउट लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था.