वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर में काम जोरों शोरों से चल रहा है. स्ट्रक्चर लगभग तैयार हो चुके हैं. तेजी से काम को आगे बढ़ाने के लिए अधिकारी लगातार बैठक भी कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच बढ़ रहे वायु प्रदूषण को देखते हुए वाराणसी नगर निगम ने निर्माणाधीन कॉरिडोर में काम कर रही कंपनी को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस यहां चल रहे काम की वजह से उड़ रही धूल और आसपास के क्षेत्र में बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से जारी किया गया है.
दरअसल, वाराणसी नगर निगम इन दिनों शहर के अलग-अलग इलाकों में कई अभियान चला रहा है. इस क्रम में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए भी अभियान चलाए जा रहे हैं. नगर आयुक्त गौरांग राठी ने शनिवार को मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा से बातचीत कर यह जानकारी दी कि कॉरिडोर से निकल रही मिट्टी सड़क पर गिरने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है. साफ-सफाई में भी काफी समस्या उठानी पड़ रही है. इसके अलावा निर्माणाधीन कॉरिडोर में लगातार धूल उड़ने की वजह से आसपास के इलाके भी प्रभावित है. सड़क पर सफाई की व्यवस्था भी पर्याप्त रूप से कार्यदाई कंपनी की तरफ से नहीं की जा रही है, जो ठीक नहीं है.
नगर आयुक्त ने यह भी सुझाव दिए हैं कि यदि धूल के कण उड़ रहे हो, मिट्टी सड़क पर गिर रही है, तो बराबर स्प्रिंकलर से छिड़काव किया जाना चाहिए. जो नहीं हो रहा है. खुले में इधर-उधर मलवा भी फेंका जा रहा है. जिसे लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.
वाराणसी: विश्वनाथ कॉरिडोर में कार्यदाई कंपनी को नगर निगम ने जारी किया नोटिस
वाराणसी नगर निगम ने निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर में काम कर रही कंपनी को नोटिस जारी किया है. कॉरिडोर में चल रहे काम की वजह से आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ रहा है, जिसे लेकर नोटिस जारी किया गया है.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर में काम जोरों शोरों से चल रहा है. स्ट्रक्चर लगभग तैयार हो चुके हैं. तेजी से काम को आगे बढ़ाने के लिए अधिकारी लगातार बैठक भी कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच बढ़ रहे वायु प्रदूषण को देखते हुए वाराणसी नगर निगम ने निर्माणाधीन कॉरिडोर में काम कर रही कंपनी को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस यहां चल रहे काम की वजह से उड़ रही धूल और आसपास के क्षेत्र में बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से जारी किया गया है.
दरअसल, वाराणसी नगर निगम इन दिनों शहर के अलग-अलग इलाकों में कई अभियान चला रहा है. इस क्रम में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए भी अभियान चलाए जा रहे हैं. नगर आयुक्त गौरांग राठी ने शनिवार को मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा से बातचीत कर यह जानकारी दी कि कॉरिडोर से निकल रही मिट्टी सड़क पर गिरने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है. साफ-सफाई में भी काफी समस्या उठानी पड़ रही है. इसके अलावा निर्माणाधीन कॉरिडोर में लगातार धूल उड़ने की वजह से आसपास के इलाके भी प्रभावित है. सड़क पर सफाई की व्यवस्था भी पर्याप्त रूप से कार्यदाई कंपनी की तरफ से नहीं की जा रही है, जो ठीक नहीं है.
नगर आयुक्त ने यह भी सुझाव दिए हैं कि यदि धूल के कण उड़ रहे हो, मिट्टी सड़क पर गिर रही है, तो बराबर स्प्रिंकलर से छिड़काव किया जाना चाहिए. जो नहीं हो रहा है. खुले में इधर-उधर मलवा भी फेंका जा रहा है. जिसे लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.