वाराणसी: नगर निगम प्रशासन द्वारा नगर आयुक्त गोरांग राठी के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध अतिक्रमण के अभियान के तहत प्रवर्तन दल दस्ता वाराणसी के पिशाचमोचन स्थित कबाड़ी मार्केट पहुंचा. वहीं नगर निगम के प्रवर्तन दल को देख दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस दौरान प्रवर्तन दल की टीम ने सड़कों पर फैलाए गए अवैध अतिक्रमण पर दुकानदारों को कड़े निर्देश देते हुए सामानों को हटवाया.
दुकान हटाने पर दिव्यांग आक्रोशित
प्रबंधन दल ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि ऐसा कृत्य अगर भविष्य में दोबारा होता है, तो उनके खिलाफ नगर निगम टीम कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूलेगा. इस दौरान सड़कों पर फैलाए गए सामानों को दुकानदारों ने स्वयं हटाया. वही प्रवर्तन दल की टीम ने स्कूल के पास कुछ गुमटी के बीच राहुल नामक दिव्यांग की दुकान हटवा कर वेंडिंग जोन में जगह देने की बात कही है. दुकान हटने के बाद दिव्यांग ने नाराजगी जाहिर की है. दिव्यांग राहुल ने कहा कि कई वर्षों से हम इस दुकान से अपने घर परिवार का खर्च वहन करते हैं. आज उससे भी हमें वंचित कर दिया गया.
अगली बार जुर्माना वसूला जाएगा
नगर निगम के अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र में लोगों ने नाले पर भी कब्जा कर रखा है. हम लोगों के द्वारा इसके पहले दो बार अनावरण के माध्यम से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. आज उनको यहां से हटा दिया गया है, लेकिन यह लोग दोबारा अगर अतिक्रमण करते हैं तो उनसे जुर्माना वसूला जाएगा.