ETV Bharat / state

वाराणसी लंका डबल मर्डर का खुलासा, लूट के इरादे से हुई थी हत्या, 2 सगे भाई गिरफ्तार - crime in varanasi

वाराणसी लंका डबल मर्डर
वाराणसी लंका डबल मर्डर
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 9:03 AM IST

Updated : Sep 1, 2022, 10:59 AM IST

08:54 September 01

वाराणसी लंका डबल मर्डर का खुलासा, लूट के इरादे से हुई थी हत्या, 2 सगे भाई गिरफ्तार

वाराणसी: लंका डबल मर्डर की गुत्थी वाराणसी पुलिस ने सुलझा दी है. जुलाई महीने में मां-बेटी की घर के अंदर निर्मम हत्या की गई थी. इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि हत्या लूट के इरादे से की गई थी, जिसमें पुलिस ने 2 सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक सूत्रधार को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों हत्यारे भाइयों का नाम अमन और अतुल विश्वकर्मा हैं. जोकि मूल रूप से भदोही के रहने वाले हैं.

13 जुलाई 2022 को लंका थानक्षेत्र के नारिया प्राथमिक स्कूल के पास एक मकान में दो महिलाओं का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. दोनों शव आपस में मां-बेटियों का था. वहीं पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने घटना स्थल का निरक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने एक एक पॉइंट को देखा,और मातहतों को घटना का खुलासा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे.

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि सूत्रधार विजय पाल नाम के पड़ोसी ने ही दोनों भाइयों को लूट और हत्या का आइडिया दिया था. जिसके चलते पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के पहले दोनों हत्यारे भाइयों ने 2-3 तक बकायदा घर की रेकी की थी और फिर घटना वाली रात पीछे वाले रास्ते से घर में घुस गए थे. जहां उन्होंने हथौड़ा और लोहे की रॉड से मां-बेटी की हत्या कर दी. हत्यारों के पास से लूटी गई ज्वैलरी और कैश बरामद हुआ है. साथ ही मां-बेटी के मोबाइल फोन भी मिले हैं. पकड़ा गया हत्यारा अमन का आपराधिक इतिहास रहा है. इसके पहले वह नागपुर (महाराष्ट्र) में हत्या-चोरी के मामले में जेल जा चुका है. तीनों बदमाशों को आज रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं पुलिस कमिश्नर ने बताया कि DGP डीएस चौहान ने इस कामयाबी के लिए पुलिस टीम को शाबाशी दी है.

इसे भी पढे़ं- युवक की हत्या कर शव को बेड के नीचे छुपाया, ऐसे हुआ खुलासा

08:54 September 01

वाराणसी लंका डबल मर्डर का खुलासा, लूट के इरादे से हुई थी हत्या, 2 सगे भाई गिरफ्तार

वाराणसी: लंका डबल मर्डर की गुत्थी वाराणसी पुलिस ने सुलझा दी है. जुलाई महीने में मां-बेटी की घर के अंदर निर्मम हत्या की गई थी. इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि हत्या लूट के इरादे से की गई थी, जिसमें पुलिस ने 2 सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक सूत्रधार को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों हत्यारे भाइयों का नाम अमन और अतुल विश्वकर्मा हैं. जोकि मूल रूप से भदोही के रहने वाले हैं.

13 जुलाई 2022 को लंका थानक्षेत्र के नारिया प्राथमिक स्कूल के पास एक मकान में दो महिलाओं का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. दोनों शव आपस में मां-बेटियों का था. वहीं पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने घटना स्थल का निरक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने एक एक पॉइंट को देखा,और मातहतों को घटना का खुलासा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे.

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि सूत्रधार विजय पाल नाम के पड़ोसी ने ही दोनों भाइयों को लूट और हत्या का आइडिया दिया था. जिसके चलते पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के पहले दोनों हत्यारे भाइयों ने 2-3 तक बकायदा घर की रेकी की थी और फिर घटना वाली रात पीछे वाले रास्ते से घर में घुस गए थे. जहां उन्होंने हथौड़ा और लोहे की रॉड से मां-बेटी की हत्या कर दी. हत्यारों के पास से लूटी गई ज्वैलरी और कैश बरामद हुआ है. साथ ही मां-बेटी के मोबाइल फोन भी मिले हैं. पकड़ा गया हत्यारा अमन का आपराधिक इतिहास रहा है. इसके पहले वह नागपुर (महाराष्ट्र) में हत्या-चोरी के मामले में जेल जा चुका है. तीनों बदमाशों को आज रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं पुलिस कमिश्नर ने बताया कि DGP डीएस चौहान ने इस कामयाबी के लिए पुलिस टीम को शाबाशी दी है.

इसे भी पढे़ं- युवक की हत्या कर शव को बेड के नीचे छुपाया, ऐसे हुआ खुलासा

Last Updated : Sep 1, 2022, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.