वाराणसी: 2012 बैच के दारोगा मनीष सिंह को अज्ञात परिस्थितियों में गोली लग गई. वहीं परिजन और पुलिस दारोगा को घायल अवस्था में लेकर निजी चिकित्सालय पहुंचे. जहां से प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. मनीष सिंह बिहार के रोहतास के रहने वाले हैं. वह 2012 बैच के दारोगा है. आजकल चितईपुर थाने में तैनात है. इससे पहले वह लल्लापूरा के चौकी इंचार्ज रह चुके हैं.
दारोगा मनीष सारनाथ थाने के पीछे शांति पीठ में अपने परिवार समेत रहते हैं. दोपहर में उन्हें संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. उस समय वह अपने घर पर थे. गोली दारोगा के खुद की सर्विस रिवाल्वर से चली थी.
सूचना मिलने के तुरंत बाद सारनाथ के थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों के सहयोग से मनीष को एक निजी चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया. मनीष अभी ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं और वहां उनका इलाज चल रहा है. मनीष सिंह को गोली कैसे व किन परिस्थितियों में लगी इसकी जांच की जा रही है. डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल दारोगा खतरे से बाहर हैं. सारनाथ और चितईपुर थाना प्रभारी सहित कई अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उनका हाल चाल जाना.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप