ETV Bharat / state

Gyanvapi Mosque Case: अंजुमन इंतजामिया के खिलाफ मुकदमे की याचिका पर फैसला सुरक्षित - वाराणसी समाचार हिंदी में

ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिलने की जानकारी के बाद वजू करने से हिंदू धर्मावलंबियों की धार्मिक भावना आहत करने पर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव सहित सैकड़ों अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग पर सुनवाई पूरी हो चुकी है. इस मामले में कल यानी मंगलवार को कोर्ट फैसला सुना सकता है.

etv bharat
varanasi gyanvapi mosque case hearing live update
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 8:05 AM IST

Updated : Jun 6, 2022, 6:47 PM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी मामले को लेकर भले ही मुख्य सुनवाई 4 जुलाई को होनी है, लेकिन अलग-अलग दिन अलग-अलग याचिकाओं को लेकर कोर्ट में सुनवाई जारी है. अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए 156 (3) के तहत दायर की गई याचिका पर कोर्ट ने सोमवार को बहस पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस याचिका पर स्पेशल सीजेएम की कोर्ट द्वारा कल यानी मंगलवार को आदेश सुनाए जाने की संभावना है.

वहीं, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तरफ से अनशन शुरू करने के बाद दायर की जल्द सुनवाई की याचिका और पूजा की अनुमति के अधिकार को लेकर दायर प्रार्थना पत्र को कोर्ट ने स्वीकार करते हुए सुनवाई की. प्रभारी जिला जज की कोर्ट ने कहा कि इस प्रकरण को जनपद न्यायाधीश द्वारा सुना जाना न्यायसंगत होगा. इसके साथ ही पत्रावली सुनवाई के लिए जिला जज की कोर्ट के लिए स्थानांतरित कर दी गई है. अब पत्रावली जिला जज की कोर्ट में पेश की जाएगी.

ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह की याचिका पर जिरह पूरी हो गई है. अदालत ने अपना आदेश शाम तक के लिए सुरक्षित रखा है. अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति का कहना है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, उसे हम पवित्र मान रहे हैं और अंजुमन इंतजामियां के लोग लगातार उसे शौचालय और वजूखाना बताकर उसका अपमान कर रहे हैं. कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी और वहां नमाज पढ़ने के लिए जाने वाले हजार से ज्यादा लोग इसके लिए दोषी हैं. यह हिंदुओं की धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचा रहा है, इसलिए हमने कोर्ट से इन सभी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

कोर्ट में बहस सुनने के बाद 4:00 बजे इस मामले पर सुनवाई की बात कही है. वहीं, ज्ञानवापी में कथित शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजा की मांग को लेकर बीते 3 दिनों से अनशन पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की सेहत भी लगातार गिर रही है. उन्होंने दो दिन पहले अन्न-जल त्याग कर अनशन शुरू किया था और कोर्ट में याचिका दायर करते हुए यह मांग की थी कि उन्हें पूजा का अधिकार दिया जाए और जल्द इस पर सुनवाई हो. क्योंकि वह लगातार अन्न जल त्यागे हुए हैं. इसे लेकर भी कोर्ट में आज सुनवाई शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- कुत्ते ने पेश की वफादारी की मिसाल, सीने पर खाई गोली, जान देकर मालिक को बचाया

संन्यासी करेंगे सामूहिक मौन उपवास: गंगा सेवा अभियानम एवं अखिल भारतीय दंडी संन्यासी संघ के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के समर्थन में सोमवार को मुमुक्षु भवन में रहने वाले संयासी सांकेतिक सामूहिक मौन उपवास रखेंगे. अस्सी घाट पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में आध्यात्मिक उत्थान महिला मंडल काशी के तत्वावधान में महिलाएं सांकेतिक उपवास और कीर्तन करेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: ज्ञानवापी मामले को लेकर भले ही मुख्य सुनवाई 4 जुलाई को होनी है, लेकिन अलग-अलग दिन अलग-अलग याचिकाओं को लेकर कोर्ट में सुनवाई जारी है. अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए 156 (3) के तहत दायर की गई याचिका पर कोर्ट ने सोमवार को बहस पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस याचिका पर स्पेशल सीजेएम की कोर्ट द्वारा कल यानी मंगलवार को आदेश सुनाए जाने की संभावना है.

वहीं, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तरफ से अनशन शुरू करने के बाद दायर की जल्द सुनवाई की याचिका और पूजा की अनुमति के अधिकार को लेकर दायर प्रार्थना पत्र को कोर्ट ने स्वीकार करते हुए सुनवाई की. प्रभारी जिला जज की कोर्ट ने कहा कि इस प्रकरण को जनपद न्यायाधीश द्वारा सुना जाना न्यायसंगत होगा. इसके साथ ही पत्रावली सुनवाई के लिए जिला जज की कोर्ट के लिए स्थानांतरित कर दी गई है. अब पत्रावली जिला जज की कोर्ट में पेश की जाएगी.

ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह की याचिका पर जिरह पूरी हो गई है. अदालत ने अपना आदेश शाम तक के लिए सुरक्षित रखा है. अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति का कहना है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, उसे हम पवित्र मान रहे हैं और अंजुमन इंतजामियां के लोग लगातार उसे शौचालय और वजूखाना बताकर उसका अपमान कर रहे हैं. कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी और वहां नमाज पढ़ने के लिए जाने वाले हजार से ज्यादा लोग इसके लिए दोषी हैं. यह हिंदुओं की धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचा रहा है, इसलिए हमने कोर्ट से इन सभी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

कोर्ट में बहस सुनने के बाद 4:00 बजे इस मामले पर सुनवाई की बात कही है. वहीं, ज्ञानवापी में कथित शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजा की मांग को लेकर बीते 3 दिनों से अनशन पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की सेहत भी लगातार गिर रही है. उन्होंने दो दिन पहले अन्न-जल त्याग कर अनशन शुरू किया था और कोर्ट में याचिका दायर करते हुए यह मांग की थी कि उन्हें पूजा का अधिकार दिया जाए और जल्द इस पर सुनवाई हो. क्योंकि वह लगातार अन्न जल त्यागे हुए हैं. इसे लेकर भी कोर्ट में आज सुनवाई शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- कुत्ते ने पेश की वफादारी की मिसाल, सीने पर खाई गोली, जान देकर मालिक को बचाया

संन्यासी करेंगे सामूहिक मौन उपवास: गंगा सेवा अभियानम एवं अखिल भारतीय दंडी संन्यासी संघ के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के समर्थन में सोमवार को मुमुक्षु भवन में रहने वाले संयासी सांकेतिक सामूहिक मौन उपवास रखेंगे. अस्सी घाट पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में आध्यात्मिक उत्थान महिला मंडल काशी के तत्वावधान में महिलाएं सांकेतिक उपवास और कीर्तन करेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 6, 2022, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.