ETV Bharat / state

वाराणसी में जिला प्रशासन ने शुरू किया महाअभियान, 84 घाटों को किया गया साफ - जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा

धर्म नगरी काशी में रविवार को मां गंगा को स्वच्छ बनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा महाअभियान की शुरूआत की गई. इसके तहत काशी के 84 घाटों पर एक साथ हजारों लोगों ने मां गंगा को स्वच्छ करने के संकल्प के साथ श्रमदान किया. इस महाअभियान में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ काशी के सभी तबके के लोग व पर्यटक शामिल हुए.

वाराणसी में हजारों लोगों ने मां गंगा को स्वच्छ करने के संकल्प के साथ श्रमदान किया
वाराणसी में हजारों लोगों ने मां गंगा को स्वच्छ करने के संकल्प के साथ श्रमदान किया
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 8:32 PM IST

वाराणसी : धर्म नगरी काशी में रविवार को मां गंगा को स्वच्छ बनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा महाअभियान की शुरूआत की गई. इसके तहत काशी के 84 घाटों पर एक साथ हजारों लोगों ने मां गंगा को स्वच्छ करने के संकल्प के साथ श्रमदान किया. इस महाअभियान में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ काशी के सभी तबके के लोग व पर्यटक शामिल हुए.

बनारस जिला प्रशासन ने शुरू किया महाअभियान, 84 घाटों को किया गया साफ

यह भी पढ़ें : वाराणसी में पशु आरोग्य मंडल स्तरीय मेले का हुआ आयोजन

गंगा सफाई के लिए जल्द लगाए जाएंगे दो और एसटीपी

वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी के मार्गदर्शन में इस अभियान की शुरुआत की गई है. गंगा की सफाई के लिए वाराणसी में कई बड़े काम हुए हैं. इसके तहत दो एसटीपी लगाए गए हैं. वहीं, दो और एसटीपी जल्द ही लगा दिए जाएंगे. वहीं गंगा की सफाई को लेकर जनसहभागिता और लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. इसी क्रम में काशीवासियों की आस्था और लाइफ लाइन कही जाने वाली मां गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए इस महाअभियान की शुरुआत की गई है.

यह भी पढ़ें : मार्कण्डेय धाम को दार्शनिक स्थल के रूप में विकसित करना है: महेंद्र नाथ पाण्डेय

सफाई अभियान में लगे 1600 वालंटियर

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि गंगा के दोनों किनारों पर सफाई का कार्यक्रम रविवार से शुरू किया गया है. इसमें 1600 वालंटियर लगे हैं. हर 10 वालंटियर पर दो सुपरवाइजर है. सबको 10 मीटर का स्थान दिया गया है. अभियान के तहत 8 किलोमीटर क्षेत्र में सफाई अभियाह चलाया जा रहा है. इस दौरान जितना भी प्लास्टिक वेस्ट, पूजा सामग्री और अन्य वेस्ट है, उसे कलेक्ट किया जा रहा है.

कई संस्थाएं मिलकर अलग-अलग घाटों को साफ करने में लगी हैं. जितने भी सफाई के उपकरण हैं, वह नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में हर रविवार को लोग अलग-अलग कार्यक्रम करेंगे और इस सफाई अभियान को जारी रखा जाएगा.

वाराणसी : धर्म नगरी काशी में रविवार को मां गंगा को स्वच्छ बनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा महाअभियान की शुरूआत की गई. इसके तहत काशी के 84 घाटों पर एक साथ हजारों लोगों ने मां गंगा को स्वच्छ करने के संकल्प के साथ श्रमदान किया. इस महाअभियान में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ काशी के सभी तबके के लोग व पर्यटक शामिल हुए.

बनारस जिला प्रशासन ने शुरू किया महाअभियान, 84 घाटों को किया गया साफ

यह भी पढ़ें : वाराणसी में पशु आरोग्य मंडल स्तरीय मेले का हुआ आयोजन

गंगा सफाई के लिए जल्द लगाए जाएंगे दो और एसटीपी

वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी के मार्गदर्शन में इस अभियान की शुरुआत की गई है. गंगा की सफाई के लिए वाराणसी में कई बड़े काम हुए हैं. इसके तहत दो एसटीपी लगाए गए हैं. वहीं, दो और एसटीपी जल्द ही लगा दिए जाएंगे. वहीं गंगा की सफाई को लेकर जनसहभागिता और लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. इसी क्रम में काशीवासियों की आस्था और लाइफ लाइन कही जाने वाली मां गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए इस महाअभियान की शुरुआत की गई है.

यह भी पढ़ें : मार्कण्डेय धाम को दार्शनिक स्थल के रूप में विकसित करना है: महेंद्र नाथ पाण्डेय

सफाई अभियान में लगे 1600 वालंटियर

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि गंगा के दोनों किनारों पर सफाई का कार्यक्रम रविवार से शुरू किया गया है. इसमें 1600 वालंटियर लगे हैं. हर 10 वालंटियर पर दो सुपरवाइजर है. सबको 10 मीटर का स्थान दिया गया है. अभियान के तहत 8 किलोमीटर क्षेत्र में सफाई अभियाह चलाया जा रहा है. इस दौरान जितना भी प्लास्टिक वेस्ट, पूजा सामग्री और अन्य वेस्ट है, उसे कलेक्ट किया जा रहा है.

कई संस्थाएं मिलकर अलग-अलग घाटों को साफ करने में लगी हैं. जितने भी सफाई के उपकरण हैं, वह नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में हर रविवार को लोग अलग-अलग कार्यक्रम करेंगे और इस सफाई अभियान को जारी रखा जाएगा.

Last Updated : Mar 7, 2021, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.