वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि से पहले जिला प्रशासन द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा मोहनसराय से अदलपुरा तक के मार्ग को सरदार वल्लभभाई पटेल मार्ग का नाम दिया गया. डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि श्रद्धांजलि के मौके पर मोहनसराय अदलपुरा मार्ग का नामकरण किया गया. इस सड़क का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल मार्ग रखा गया. बता दें कि इस मार्ग की लंबाई 10.680 किलोमीटर है.
नवीन भारत के निर्माता थे लौह पुरुष
सरदार वल्लभ भाई पटेल को नवीन भारत का निर्माता माना जाता है. सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी थे. वह दिखने में बेहद शांत और स्वभाव से नरम थे. वल्लभ भाई पटेल समय के साथ अपने स्वभाव में बदलाव के लिए जाने जाते हैं. भारत के प्रथम गृहमंत्री और प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष का दर्जा प्राप्त था.