ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, गंगा नदी में पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक - जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा

यूपी के वाराणसी में डीएम ने बर्ड फ्लू से संबंधित बैठक की. जिलाधिकारी द्वारा नहरों, तालाबों आदि स्थानों पर प्रवासी पक्षियों पर भी सतर्क निगाह रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिया गया.

डीएम ने की बैठक.
डीएम ने की बैठक.
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 5:53 PM IST

वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोमवार को राइफल क्लब सभागार में बर्ड फ्लू से संबंधित बैठक की. इस दौरान उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी वेटरनरी ऑफिसर्स को फील्ड में भेजकर सैम्पलिंग की कार्रवाई तेजी से कराई जाए. उन्होंने सभी थानों पर सम्बंधित पशु चिकित्सा अधिकारियों का मोबाइल नंबर लिखवाने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
डीएम ने सड़क दुर्घटना आदि में घायल पशुओं को तुरंत नजदीकी गोशाला में पहुंचाने और मृत पशुओं को गोशाला से तत्काल हटवाने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी गोशालाओं की जांच कराने और गायों की बीमारियों की जांच कराने का भी निर्देश सीवीओ को दिया. उन्होंने रेलवे ट्रैक के आसपास के गांवों के सभी आवारा पशुओं को शत प्रतिशत गोशाला में मंगलवार तक पहुंचाए जाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को ग्रामीण क्षेत्रों में और सभी ग्राम सचिवों को मुर्गा और मीट बेचने वाले दुकानदारों के साथ कल तक बैठक करके उनको जागरुक करने, साफ सफाई रखने और किसी प्रकार के पशु पक्षी के सामूहिक मृत्यु की सूचना तत्काल सम्बंधित थाने एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को देने का निर्देश दिया.

गंगा नदी में प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक
जिलाधिकारी द्वारा नहरों, तालाबों आदि स्थानों पर प्रवासी पक्षियों पर भी सतर्क निगाह रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिया गया. नगर निगम के सभी 400 मुर्गे और 250 मीट की दुकानों का सत्यापन कराए जाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने गंगा नदी में प्रवासी पक्षियों को दाना आदि खिलाए जाने पर रोक लगाते हुए जल पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों को इसका अनुपालन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने जन सामान्य में भी जागरूकता फैलाने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया और सुरक्षात्मक उपायों को अपनाये जाने पर जोर दिया.

जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को मंगलवार तक गांवों को तीन श्रेणियों A, B तथा C में बांटकर सूची उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया है. जिसमें A श्रेणी में अति संवेदनशील गांव B श्रेणी में संवेदनशील तथा C श्रेणी में सामान्य गांवों को रखा जाए. वहीं पंचायत चुनाव के दृष्टिगत A और B श्रेणी के गांवों की संवेदनशीलता को कम करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोमवार को राइफल क्लब सभागार में बर्ड फ्लू से संबंधित बैठक की. इस दौरान उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी वेटरनरी ऑफिसर्स को फील्ड में भेजकर सैम्पलिंग की कार्रवाई तेजी से कराई जाए. उन्होंने सभी थानों पर सम्बंधित पशु चिकित्सा अधिकारियों का मोबाइल नंबर लिखवाने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
डीएम ने सड़क दुर्घटना आदि में घायल पशुओं को तुरंत नजदीकी गोशाला में पहुंचाने और मृत पशुओं को गोशाला से तत्काल हटवाने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी गोशालाओं की जांच कराने और गायों की बीमारियों की जांच कराने का भी निर्देश सीवीओ को दिया. उन्होंने रेलवे ट्रैक के आसपास के गांवों के सभी आवारा पशुओं को शत प्रतिशत गोशाला में मंगलवार तक पहुंचाए जाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को ग्रामीण क्षेत्रों में और सभी ग्राम सचिवों को मुर्गा और मीट बेचने वाले दुकानदारों के साथ कल तक बैठक करके उनको जागरुक करने, साफ सफाई रखने और किसी प्रकार के पशु पक्षी के सामूहिक मृत्यु की सूचना तत्काल सम्बंधित थाने एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को देने का निर्देश दिया.

गंगा नदी में प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक
जिलाधिकारी द्वारा नहरों, तालाबों आदि स्थानों पर प्रवासी पक्षियों पर भी सतर्क निगाह रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिया गया. नगर निगम के सभी 400 मुर्गे और 250 मीट की दुकानों का सत्यापन कराए जाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने गंगा नदी में प्रवासी पक्षियों को दाना आदि खिलाए जाने पर रोक लगाते हुए जल पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों को इसका अनुपालन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने जन सामान्य में भी जागरूकता फैलाने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया और सुरक्षात्मक उपायों को अपनाये जाने पर जोर दिया.

जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को मंगलवार तक गांवों को तीन श्रेणियों A, B तथा C में बांटकर सूची उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया है. जिसमें A श्रेणी में अति संवेदनशील गांव B श्रेणी में संवेदनशील तथा C श्रेणी में सामान्य गांवों को रखा जाए. वहीं पंचायत चुनाव के दृष्टिगत A और B श्रेणी के गांवों की संवेदनशीलता को कम करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.