वाराणसी: हर किसी का अपने घर का सपना होता है. कम कमाने वाला हो चाहे ज्यादा, उसका अपना घर हो जाए तो वह समझता है कि उसकी जिंदगी की आधी ख्वाहिश पूरी हो गईं. अपने घर का सपना विकास प्राधिकरण के जरिए भी पूरा होता है. ऐसे में वाराणसी डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी वीडीए भी घर के इस सपने को पूरा करने में बड़ा रोल अदा करता है.
वाराणसी विकास प्राधिकरण के एक-दो नहीं, बल्कि कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो लोगों के सपने को पूरा कर सकते हैं. कम बजट से लेकर ज्यादा बजट तक के फ्लैट लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध हो सकते हैं. लेकिन, जानकारी का अभाव और यहां तक न पहुंच पाने की वजह से लोग इसका फायदा नहीं उठा पाते. अगर आप भी वाराणसी डेवलपमेंट अथॉरिटी के प्रोजेक्ट में फ्लैट्स खरीदना या इन्वेस्टमेंट भी करना चाहते हैं तो आपको हर महीने की इन तारीखों को याद रखना होगा. वीडीए की वेबसाइट को भी नोट कर लेना होगा ताकि आपको सही और सटीक जानकारी भी घर बैठे मिल सके.
अनसोल्ड प्रॉपर्टी की विकास प्राधिकरण कराता है नीलामीः वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि वीडीए के द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं. इन दिनों बहुत सी योजनाएं आगे बढ़ाई जा रही हैं. ईडब्ल्यूएस और एलआइजी कैटेगरी के लोगों को हम आवास उपलब्ध कराते हैं. अभी हमारे पास लगभग सवा सौ प्रॉपर्टी हैं जो अनसोल्ड हैं और यह सभी हम नीलामी के माध्यम से उपलब्ध करवाएंगे. इसके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल डेवलप किया गया है.
इस पोर्टल से मिलेगी मकान-फ्लैट की जानकारीः वीडीए के पोर्टल vdavns.com पर एक बार 5 तारीख से 11 तारीख तक और दूसरी बार 20 तारीख से 26 तारीख तक प्रॉपर्टी उपलब्ध होती हैं. यह स्टैंडिंग डेट्स है. इन प्रॉपर्टी को नीलामी के लिए लगाया जाता है और जो भी ज्यादा बोली लगता है, उसे हम यह उपलब्ध करवा देते हैं. इसमें अभी लालपुर योजना में प्लॉट और फ्लैट उपलब्ध हैं. जबकि बड़ी गैबी में कुछ फ्लैट और पांडेपुर योजना, अशोक विहार योजना में आवास उपलब्ध हैं.
मकान-फ्लैट के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशनः यदि आप भी इस योजना के लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ नहीं करना है, बस वाराणसी विकास प्राधिकरण की वेबसाइट vdavns.com पर जाना है. यहां जाने के बाद आपको अपने रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा करना होगा. रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा करने के बाद जब आपकी प्रोफाइल तैयार हो जाएगी तो आपको इस प्रोफाइल पर जाकर अलग-अलग योजना में होने वाली नीलामी प्रक्रिया में भाग लेना होगा. इसके लिए तारीखों को याद जरूर रखें.
प्रॉपर्टी की कीमत का 10% एडवांस रजिस्ट्रेशन के समय देना होगाः यदि आप कोई भी प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो उसमें आपको नीलामी प्रक्रिया के तहत सबसे ज्यादा बोली लगानी होगी. इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान 10% प्रॉपर्टी की कीमत का एडवांस आपको जमा करना होगा. यदि आपके द्वारा लगाई गई बोली की धनराशि अधिक होती है तो आपको वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा सूचना दी जाएगी. यह सूचना फोन या मेल के जरिए होगी जो आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन के दौरान उपलब्ध करवाया जाएगा.
आसानी से मिल जाता है बैंक लोनः सूचना के बाद एक निर्धारित समय तक प्रॉपर्टी की कुल वैल्यू का 25% आपको वाराणसी विकास प्राधिकरण में जमा करना होगा और उसके बाद आपका नाम संबंधित प्रॉपर्टी के रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिसमें आप बैंक लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. यदि आप एप्लीकेबल हैं तो आपको लोन आसानी से मिल जाएगा, नहीं तो रजिस्ट्री प्रक्रिया से पहले एक निर्धारित वक्त आपको दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Cheap Houses in Lucknow : चार लाख 80 हजार की कीमत पर लखनऊ में बिकेंगे 3500 से अधिक मकान