ETV Bharat / state

'मेरा मन है काशी की 'देव दीपावली' जरूर देखूं...', पीएम मोदी ने 'मन की बात' में देशवासियों से किया जिक्र

पीएम मोदी ने आज 'मन की बात' (PM Modi Mann Ki Baat) में देव दीपावली (Varanasi Dev Deepawali 2023) का जिक्र किया. उन्होंने काशी के लोगों को देव दीपावली की शुभकामनाएं दीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 4:34 PM IST

वाराणसी: काशी की देव दीवापली की भव्यता इस बार और भी बढ़ने वाली है. वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' के एपिसोड में काशी की देव दीपावली की चर्चा की. वाराणसी में कल 27 नवंबर को देव दीपावली मनाई जाएगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. पर्यटन विभाग ने भी अपनी तरफ से इसे पिछली बार से अधिक भव्य बनाने की योजना बनाई है. कल काशी के घाटों पर 21 लाख दीये जलाकर देव दीपावली मनाई जाएगी.

etv bharat
वाराणसी में 27 नवंबर को मनाई जाएगी देव दीपावली

मन की बात की 107वीं कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस का जिक्र किया. नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद भी हैं. आज प्रसारित हुए 'मन की बात' के एपिसोड में उन्होंने काशी की देव दीपावली का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने काशी के लोगों को देव दीपावली की शुभकामनाएं भी दी हैं. वाराणसी में हर साल मनाए जाने वाले इस पर्व को उत्तर प्रदेश सरकार इस बार और भी भव्य तरीके से मनाने जा रही है. देव दीपावली को राजकीय मेला घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही इसकी भव्यता को बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग के साथ ही प्रशासन जुटा हुआ है. इस बीच पीएम मोदी ने भी इसका जिक्र कर दिया है.

etv bharat
भव्य रूप से मनाई जाएगी काशी की देव दीवापली
इसे भी पढ़े-देव दीपावली पर जगमगाएगी काशी , पटाखों और लेजर शो से दिखेगी शिव तांडव व मां गंगा की झलक

मन की बात में पीएम मोदी ने किया जिक्र: रविवार को प्रसारित हुए 'मन की बात' के एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मेरे परिवारजनों. कल 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का पर्व है. इसी दिन 'देव दीपावली' भी मनाई जाती है. मेरा तो मन रहता है कि मैं काशी की 'देव दीपावली' जरूर देखूं. इस बार मैं काशी तो नहीं जा पा रहा हूं, लेकिन 'मन की बात' के माध्यम से बनारस के लोगों को अपनी शुभकामनाएं जरूर भेज रहा हूं. इस बार भी काशी के घाटों पर लाखों दीप जलाए जाएंगे. भव्य आरती होगी, लेजर शो होगा. लाखों की संख्या में देश-विदेश से आए लोग 'देव दीपावली' का आनंद लेंगे.' इस एपिसोड के माध्यम से पीएम ने शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही यह भी तय कर दिया है कि इस बार वह बनारस में मौजूद नहीं रहेंगे.

सीएम योगी के साथ 70 देशों के राजदूत रहेंगे मौजूद: पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, देव दीपावली के दौरान वाराणसी में करीब 10 लाख से अधिक पर्यटक मौजूद रहेंगे. इसमें काशी आने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है. इस दौरान विदेश पर्यटक भी शामिल रहेंगे. सैलानी काशी के घाटों पर आरती और दीयों को जलता हुआ देखेंगे. इसके साथ ही भव्य तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड के साथ ही स्थानीय कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 70 देशों के राजदूत और 150 से ज्यादा विदेशी डेलीगेट्स कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि नमो घाट वीवीआईपी लोगों के लिए खुला रहेगा. आम नागरिक उस दिन नमो घाट नहीं जा सकेंगे.

यह भी पढ़े-देव दीपावली पर काशी में 27 नवंबर को जगमगाएंगे 84 घाट, जानिए महत्व और मान्यता

वाराणसी: काशी की देव दीवापली की भव्यता इस बार और भी बढ़ने वाली है. वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' के एपिसोड में काशी की देव दीपावली की चर्चा की. वाराणसी में कल 27 नवंबर को देव दीपावली मनाई जाएगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. पर्यटन विभाग ने भी अपनी तरफ से इसे पिछली बार से अधिक भव्य बनाने की योजना बनाई है. कल काशी के घाटों पर 21 लाख दीये जलाकर देव दीपावली मनाई जाएगी.

etv bharat
वाराणसी में 27 नवंबर को मनाई जाएगी देव दीपावली

मन की बात की 107वीं कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस का जिक्र किया. नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद भी हैं. आज प्रसारित हुए 'मन की बात' के एपिसोड में उन्होंने काशी की देव दीपावली का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने काशी के लोगों को देव दीपावली की शुभकामनाएं भी दी हैं. वाराणसी में हर साल मनाए जाने वाले इस पर्व को उत्तर प्रदेश सरकार इस बार और भी भव्य तरीके से मनाने जा रही है. देव दीपावली को राजकीय मेला घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही इसकी भव्यता को बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग के साथ ही प्रशासन जुटा हुआ है. इस बीच पीएम मोदी ने भी इसका जिक्र कर दिया है.

etv bharat
भव्य रूप से मनाई जाएगी काशी की देव दीवापली
इसे भी पढ़े-देव दीपावली पर जगमगाएगी काशी , पटाखों और लेजर शो से दिखेगी शिव तांडव व मां गंगा की झलक

मन की बात में पीएम मोदी ने किया जिक्र: रविवार को प्रसारित हुए 'मन की बात' के एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मेरे परिवारजनों. कल 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का पर्व है. इसी दिन 'देव दीपावली' भी मनाई जाती है. मेरा तो मन रहता है कि मैं काशी की 'देव दीपावली' जरूर देखूं. इस बार मैं काशी तो नहीं जा पा रहा हूं, लेकिन 'मन की बात' के माध्यम से बनारस के लोगों को अपनी शुभकामनाएं जरूर भेज रहा हूं. इस बार भी काशी के घाटों पर लाखों दीप जलाए जाएंगे. भव्य आरती होगी, लेजर शो होगा. लाखों की संख्या में देश-विदेश से आए लोग 'देव दीपावली' का आनंद लेंगे.' इस एपिसोड के माध्यम से पीएम ने शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही यह भी तय कर दिया है कि इस बार वह बनारस में मौजूद नहीं रहेंगे.

सीएम योगी के साथ 70 देशों के राजदूत रहेंगे मौजूद: पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, देव दीपावली के दौरान वाराणसी में करीब 10 लाख से अधिक पर्यटक मौजूद रहेंगे. इसमें काशी आने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है. इस दौरान विदेश पर्यटक भी शामिल रहेंगे. सैलानी काशी के घाटों पर आरती और दीयों को जलता हुआ देखेंगे. इसके साथ ही भव्य तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड के साथ ही स्थानीय कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 70 देशों के राजदूत और 150 से ज्यादा विदेशी डेलीगेट्स कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि नमो घाट वीवीआईपी लोगों के लिए खुला रहेगा. आम नागरिक उस दिन नमो घाट नहीं जा सकेंगे.

यह भी पढ़े-देव दीपावली पर काशी में 27 नवंबर को जगमगाएंगे 84 घाट, जानिए महत्व और मान्यता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.