ETV Bharat / state

Varanasi Crime : बेटे की हत्या का मुकदमा लड़ रहे पिता को मिल रही धमकी, रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने किया ट्वीट - रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर

वाराणसी के लंका इलाके में 12 साल पहले एक युवक की हत्या कर दी गई थी. आराेपियाें काे सजा दिलाने के लिए उसके पिता मुकदमा लड़ रहे हैं. उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कार्रवाई की मांग की है.
रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कार्रवाई की मांग की है.
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 3:38 PM IST

वाराणसी : जिले के लंका थाना क्षेत्र में कई साल पहले एक युवक की हत्या कर दी गई थी. मृतक के पिता मुकदमा लड़ रहे हैं. पैरवी करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. मामले में अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर धमकी की कड़ी निंदा की है.

दरअसल, वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के मारुति नगर कॉलोनी के रहने वाले फूलचंद के बेटे शिवनारायण साहनी की 12 साल पहले हत्या कर दी गई थी. फूलचंद इस मामले में मुकदमा लड़ रहे हैं. मामले में 2021 में फूलचंद को धमकी दी गई थी. अमिताभ ठाकुर का कहना है कि उस समय तमाम हस्तक्षेप के बाद लंका थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब दोबारा 31 जनवरी 2023 को आरोपियों ने फूलचंद के घर में घुसकर उसे मुकदमा वापस न लेने पर जान के मारने की धमकी दी है. गवाही देने से राेकने के लिए भी दबाव बना रहे हैं.

पूर्व आईपीएस ने बताया कि घर में घुसकर धमकाने का सीसीटीवी फुटेज भी लंका थाना पुलिस को दिया गया है. 15 दिन के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हाे रही है. इससे आराेपियाें के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए पुलिस कमिश्नर वाराणसी से तत्काल एफआईआर दर्ज करवाते हुए संदर्भ में कड़ा एक्शन लेने के लिए लिखा है. डीसीपी काशी आरएस गौतम का कहना है कि प्रकरण की जांच जिम्मेदार अधिकारियों को सौंपी गई है. एसीपी भेलूपुर इस प्रकरण को देखने के बाद आवश्यक एक्शन लेंगे.

यह भी पढ़ें : अखिलेश और ओवैसी के खिलाफ दाखिल किया गया मुकदमा कोर्ट ने किया खारिज

वाराणसी : जिले के लंका थाना क्षेत्र में कई साल पहले एक युवक की हत्या कर दी गई थी. मृतक के पिता मुकदमा लड़ रहे हैं. पैरवी करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. मामले में अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर धमकी की कड़ी निंदा की है.

दरअसल, वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के मारुति नगर कॉलोनी के रहने वाले फूलचंद के बेटे शिवनारायण साहनी की 12 साल पहले हत्या कर दी गई थी. फूलचंद इस मामले में मुकदमा लड़ रहे हैं. मामले में 2021 में फूलचंद को धमकी दी गई थी. अमिताभ ठाकुर का कहना है कि उस समय तमाम हस्तक्षेप के बाद लंका थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब दोबारा 31 जनवरी 2023 को आरोपियों ने फूलचंद के घर में घुसकर उसे मुकदमा वापस न लेने पर जान के मारने की धमकी दी है. गवाही देने से राेकने के लिए भी दबाव बना रहे हैं.

पूर्व आईपीएस ने बताया कि घर में घुसकर धमकाने का सीसीटीवी फुटेज भी लंका थाना पुलिस को दिया गया है. 15 दिन के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हाे रही है. इससे आराेपियाें के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए पुलिस कमिश्नर वाराणसी से तत्काल एफआईआर दर्ज करवाते हुए संदर्भ में कड़ा एक्शन लेने के लिए लिखा है. डीसीपी काशी आरएस गौतम का कहना है कि प्रकरण की जांच जिम्मेदार अधिकारियों को सौंपी गई है. एसीपी भेलूपुर इस प्रकरण को देखने के बाद आवश्यक एक्शन लेंगे.

यह भी पढ़ें : अखिलेश और ओवैसी के खिलाफ दाखिल किया गया मुकदमा कोर्ट ने किया खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.